JOB FAIR

”सक्सेस जॉब फेयर -GOOGLE, FACEBOOK और MNC कंपनीज में  स्किल्‍स  पर ही मिलती है जॉब, डिग्री को लेकर ज्‍यादा अहम मत पालिये…

”सक्सेस जॉब फेयर” में  विषय विशेषज्ञों ने यूथ को सक्‍सेस होने के दिये टिप्‍स

गुगल, फेसबुक और एमएनसी कंपनीज में  स्किल्‍स  पर ही मिलती है जॉब, डिग्री को लेकर ज्‍यादा अहम मत पालिये

-सक्‍सेस जॉब फेयर में विषय विशेषज्ञाें ने युवाओं का किया मार्गदर्शन, जॉब और इंटरव्‍यू के लिए दिये टिप्‍स

-एक दिन में करीब 1200 लोगों को मिली नौकरी, ढाई हजार से ज्‍यादा युवाओं ने कराया रजिस्‍ट्रेशन

ON LINE DESK, BHOPAL

वी विन के मार्केटिंग हैड स्‍वपनिल त्रिपाठी युवाओं को इंटरव्‍यू के टिप्‍स देते हुए ....

वी विन के मार्केटिंग हैड स्‍वपनिल त्रिपाठी युवाओं को इंटरव्‍यू के टिप्‍स देते हुए ….

 आपने चार साल की डिग्री कर ली है, तो कोई अहसान नहीं किया है. डिग्री को लेकर ज्‍यादा गलतफेमी में मत रहो कि जॉब मिल ही जायेगा. कोविड के बाद गुगल, फेसबुक और दूसरी मल्‍टीनेशनल कंपनीज स्किल्‍स होने पर ही जॉब दे रही है. ये नया ट्रेंड है. जितना जल्‍दी यूथ इस बात को समझ लेगा, वह बेरोजगार नहीं रह सकता है. मैं दावे के साथ कहता हूं कि किसी युवा ने स्किल्‍स पर काम किया है, तो डिग्री से पहले उसके स्किल्‍स पर उसे नौकरी मिल जायेगी.  शनिवार को एमपी नगर भोपाल में नाइन मसाला रेस्‍टोरेंट परिसर में आयोजित ”सक्सेस जॉब फेयर में  वी विन के मार्केटिंग हैड स्‍व‍पनिल त्रिपाठी ने  यह बात युवाओं से कहीं. स्‍वपनिल त्रिपाठी माय स्किल्‍स के फाउंडर भी है. स्‍वपनिल त्रिपाठी ने  जॉब फेयर में मौजूद युवाओं को इंटरव्‍यू की तैयारी के टिप्‍स भी दिये. उन्‍होंने बताया कि जब भी इंटरव्‍यू देने जाये,कभी जॉब टाइम को लेकर सवाल नहीं करे. इस सवाल के पूछने पर आप कितने भी क्‍वालिफाइड और स्किल्‍स वाले हो, आपको एचआर जॉब नहीं देगा. अपने कम्‍यूनिकेशन स्किल्‍स, ड्रेसिंग सेंस, सब्‍जेक्‍ट नॉलेज और बात करने के सही सलीके पर पर अच्‍छे से काम करे, इसके बाद ही इंटरव्‍यू के लिये जाये. वी‍ विन के मार्केटिंग हैड स्‍वपनिल का दावा है, इतना करके जाते है, आपको स्‍योर जॉब मिल जायेगा. 

विजन एडवायजरी के एमडी प्रदीप करमबेलकर ने कहा- युवा अपने करियर को लेकर गंभीर है...

विजन एडवायजरी के एमडी प्रदीप करमबेलकर ने कहा- युवा अपने करियर को लेकर गंभीर है…

इसके बाद विजन एडवायजरी के सीईओ प्रदीप करमबेलकर ने ”सक्सेस जॉब फेयर” में  युवाओं से सीधे बात की. उनको बताया कि नौकरी मांगने से पहले एक बार खुद से पूछे कि क्‍या आप उस नौकरी के लायक, उसके लिये तैयार है, तब ही जाये. प्रदीप करमबेलकर ने कहा कि वर्तमान का यूथ अपने करियर को लेकर गंभीर है. इसलिये उनको समझाना नहीं पड़ता है. करमबेलकर ने युवाओं से कहा कि जॉब के लिये जा रहे है, तो अपनी झिझक को घर पर ही रखकर जाये…

भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र छिब्‍बर यूथ से बात करते हुए ....

भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र छिब्‍बर यूथ से बात करते हुए ….

सक्‍सेस जॉब फेयर में भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र छिब्‍बर का कहना था कि ये वो समय है, जिस समय आप अपने सपने को पूरा कर सकते है. आज आपके सामने पूरा आसमान खुला है. इंटरनेट के युग में चाहे तो आप भोपाल में रहकर हावर्ड से ऑन लाइन डिग्री लेकर अपने रिज्‍यूम को मजबूत कर सकते है. अपने करियर को प्‍लान करते समय खुद से कुछ सवाल जरूर पूछिये. खुद से पूछा कि आने वाले दस साल में मुझे कहां पहुंचा है….

मार्गदर्शिका द हेल्पिंग हैंड की फाउंडर शिवानी सरकार ने कहा कि स्‍कूलिंग के बाद अगर सबसे जरूरी है तो वह है करियर...

मार्गदर्शिका द हेल्पिंग हैंड की फाउंडर शिवानी सरकार ने कहा कि स्‍कूलिंग के बाद अगर सबसे जरूरी है तो वह है करियर…

मार्गदर्शिका द हेल्पिंग हैंड की फाउंडर शिवानी सरकार ने सक्‍सेस जॉब फेयर में कहा कि  स्‍कूलिंग के बाद अगर सबसे जरूरी है तो वह है करियर. करियर में आगे बढ़ने के लिये हमेशा सीखते रहना चाहिये. अपनी स्किल्‍स को लगातार इंप्रूव करते रहे. जिस भी संस्‍थान में काम करे, वहां इतना लगन से काम करे कि आप कंपनी की जरूरत बन जाये. जिस दिन आप इस स्‍तर पर आते है, तब आपको आगे जाने से कोई नहीं रोक सकता है…

जीएसटी कमिश्‍नर लोकेश लिल्‍हारे ने कहा किग्रेज्‍यूशन के समय करियर को लेकर गंभीर हो गए, तो भविष्‍य में आपके बेहतर करने के अवसर अधिक है. एक बार ग्रेज्‍युशन कंपलीट हो गया तो उसके बाद आप पर दबाव बढ़ जायेगा. जॉब करे या आगे पढ़ाई करे. इस पर सोचते हुए समय निकल जायेगा. इसलिये स्‍कूल के बाद जब आप कॉलेज में पहुंचते है, तभी से ही करियर की प्‍लानिंग करना शुरू कर दे…

साक्षी लिल्‍हारे ने कहा कि दिन आप सीखना बंद कर देते हो, उस दिन जीवन ही खत्‍म हो जाता है....

साक्षी लिल्‍हारे ने कहा कि दिन आप सीखना बंद कर देते हो, उस दिन जीवन ही खत्‍म हो जाता है….

 छू लो आंसमान की फाउंडर साक्षी लिल्‍हारे ने यूथ से कहा कि जिस दिन आप सीखना बंद कर देते हो, उस दिन जीवन ही खत्‍म हो जाता है... . प्रयास करते रहो, हमेशा सीखते रहो. निराश होने के बजाय युवाओं को प्रेरणादायक बुक्‍स पढ़ने की आदत डालना चाहिये. जिससे वह कभी डिप्रेशन में नहीं आयेंगे….

डॉ. अल्‍का अवस्‍थी ने युवाओं से सीधे बात करते हुए कहा कि कॉलेज के समय अधिक से अधिक स्किल्‍स प्राप्‍त करते रहे.

डॉ. अल्‍का अवस्‍थी ने युवाओं से सीधे बात करते हुए कहा कि कॉलेज के समय अधिक से अधिक स्किल्‍स प्राप्‍त करते रहे.

एनआरआई कॉलेज की डायरेक्‍टर डॉ. अल्‍का अवस्‍थी ने युवाओं से सीधे बात करते हुए कहा कि कॉलेज के समय अधिक से अधिक स्किल्‍स प्राप्‍त करते रहे. अपने सीनियरों के कांटेक्‍ट में रहे. आपके सीनियर कंपनी में काम करते हुए किस खास स्किल्‍स को सीखने का प्रयास कर रहे है, उस स्किल्‍स के बारे मे पता करते रहे और अभी से इसे सीखने का प्रयास करे. इससे आप जब इंटरव्‍यू के लिए पहुंचेंगे तब तक आपके पास बहुत सारी स्किल्‍स होगी और आपको जॉब मिल जायेगी.

स्‍टूडेंटस जॉब के बारे में पता करते हुए....

स्‍टूडेंटस जॉब के बारे में पता करते हुए….

जॉब फेयर में 25 से ज्‍यादा कंपनियों ने करीब 1200 युवाओं को जॉब ऑफर लेटर दिया. 2500 से ज्‍यादा युवाओं ने जॉब फेयर में रजिस्‍ट्रेशन कराया है. इस जॉब फेयर में युवा आईटी, वेब डेवलपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, ऍप डेवलपर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, और डिजिटल मार्केटिंग फील्ड से सम्बंधित जॉब हासिल की।  बैंकिंग, फाइनेंस, एचआर, ऑपरेशन्स, एमएनसी कम्पनीज, कंस्ट्रक्शन, बीपीओ, मैन्युफैक्चरिंग, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेलीकॉम, एडवाइजरी आदि में भी युवाओं को जॉब ऑफर की गई।

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment