〈successful career〉 ⇔ :किसी व्यक्ति की आदतें उसे कामयाब या नाकामयाब इंसान बनाती है. करियर के दौरान अच्छी आदतें हमें उंचाई पर पहुंचा देती है, जबकि बूरी आदतें हमें जमीन पर ढकेल देती है. आदतें बनने में समय लगता है, लेकिन जब आदत बन जाती है, तब वह आपके साथ जीवनभर चलती है. अच्छी आदतें बनाने में अनुशासन लगता है, जबकि बूरी आदतें तत्काल बन जाती है. जीवन में कामयाब बनने के लिए आपको अच्छी आदतें ही सीखना होगा, क्योंकि बूरी आदतें आपको झटके में नीचे पहुंचा देती है.आज हम आपको कामयाब लोगों की कुछ आदतें बताने जा रहे है, जिनके कारण वह अपने जीवन में इतने सफल हुए है…
- सफलता पाने के लिए व्यक्ति में अनुशासन बहुत जरूरी है.
- चाहे कितनी भी कामयाबी मिल जाये, विनम्र रहना जरूरी है.
- अपने समय की कीमत पहचानना और दिए गए कार्य को समय सीमा में पूरा करना.
- असफलताओं से डरे नहीं, बल्कि उससे सीखे, असफलता को अपना दोस्त बनाए, हर गलती से सीखे.
- व्यक्ति को अपनी ताकत और कमजोरी का पता होना चाहिये, ताकत को बढ़ाते रहिये और कमजोरी को दूर करते रहिये.
- नकारात्मक विचारों से दूर रहे, सकारात्मक विचार और लोगों से मेलजोल बढ़ाये.
- डिग्री के साथ प्रेक्टिकल नॉलेज बढ़ाते रहे, सड़क का नॉलेज ही जीवन में सफल बनाता है.
- अपना नेटवर्क बढ़ाते रहे, नेटवर्क ही भविष्य में आपकी पूंजी बनायेगा.
- अगले दिन के काम की लिस्ट हमेशा तैयार रखे, क्या करना है, क्या नहीं.
- रोज नयी चीजे सीखते रहे, जिससे आप हमेशा एक जरूरी एम्प्लायी बने रहेंगे और आपके आगे बढ़ने के चांस भी बने रहेंगे.
- मजबूत इच्छाशक्ति के सहारे ही आप आगे बढ़ पायेंगे, चैलेंज से कभी डरे नही, मजबूत इच्छाशक्ति के कारण ही आप हर असंभव काम को कर पायेंगे.
- अच्छी और प्रेरक किताबें पढे़, किताबों में ज्ञान का भंडार है, बस आपको पन्ने पलटना होगा.
- सबकुछ सीखने का प्रयास स्वयं नही करे, टीम के सहारे आगे बढ़ने का प्रयास करे.
- जब आप नौकरी या स्वरोजगार करे, काम का समय और सैलरी/आमदनी पर शुरू में फोकस नही रखे, ज्यादा से ज्यादा बिजनेस बनाना या स्किल सीखने पर फोकस रखे…
- शार्टकट से बचे, जो भी करे उसे लॉगटर्म के हिसाब से सोचकर ही करे.