Education

Summer Vacation in Punjab Schools- बच्चों के लिए खुशखबरी: पंजाब में स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा…

PUNJAB NEWS IN HINDI- पंजाब में 24 मई 2021 से 23 जून 2021 तक बंद रहेंगे स्‍कूल, शिक्षकों से कहा-कोविड संक्रमण से बचने के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक भी करते रहे…

HARISH , FROM PUNJAB


Summer Vacation in Punjab Schools: पंजाब (PUNJAB) के लाखों बच्चों के लिए एक और खुशखबरी आई है. पूरे एक माह और बच्चे मजे कर सकते है. मजे केवल घर में ही रहकर कर सकते है. वैसे तो कोविड संक्रमण के कारण महीनों से स्कूल बंद है. बच्चे घर पर ही रहकर ऑनलाइन शिक्षा (ONLINE EDUCATION) प्राप्त कर रहे है. लेकिन अब बच्चों को एक माह तक ऑनलाइन शिक्षा से भी राहत मिल गई है. दरअसल शनिवार को पंजाब के स्‍कूल शिक्षा मंत्री (PUNJAB SCHOOL EDUCATION MINISTER)  विजय इंदर सिंगला ने सरकारी और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश (SUMMER VACATION) की घोषणा कर दी है. पंजाब में 24 मई से 23 जून तक सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिये गए है. हालांकि स्‍कूल शिक्षा मंत्री सिंगला ने शिक्षकों को ऑनलाइन माध्‍यम से विद्यार्थियों के साथ जुड़े रहने के निर्देश भी दिये है. पंजाब के शिक्षा मंत्री के मुताबिक कोविड-19 महामारी के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान पहले ही बंद कर दिये थे. केवल ऑनलाइन क्लासेस चल रही थी. सिंगला के मुताबिक राज्य के शिक्षकों ने शिक्षा के स्‍टेंडर्ड को ऊंचा उठाने के लिए बहुत मेहनत की है. इसका पता आपको स्‍कूल दाखिलों में और परीक्षा के परिणाम को देखकर लगाया जा सकता है. स्‍कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की मेहनत और परिणाम को देखते हुए एक महीने के लिए स्कूल अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है. स्‍कूल शिक्षा मंत्री के अनुसार लॉकडाउन (LOCKDOWN) के दौरान शिक्षकों ने मोबाइल एप्‍लीकेशनों और अन्य ऑनलाइन माध्यमों की सहायता से बच्‍चों को शिक्षा दी है. बच्चों के सिलेबस और उनकी परेशानियों (SYLLABUS AND PROBLEMS) को ऑनलाइन ही सुलझा रहे है. ऑनलाइन बच्चों के डाउट को सॉल्व करने में परेशानी आती है, लेकिन शिक्षकों ने इसे बखूबी निभाया है. शिक्षक विद्यार्थियों की सभी प्रकार से सहायता कर रहे है. मंत्री ने शिक्षकों से कहा है कि अवकाश के दौरान बच्‍चों से जुड़े रहे, अगर इस दौरान बच्चे कुछ जानना चाहते है, तो उसकी मदद अवश्य करे. इसके अलावा कोविड संक्रमण (COVID-19) से बचने के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक भी करते रहे…

मुफ्त जॉब के लिए रेगुलर हमारी वेबसाइट पर विजिट करें- bhaskarjobs को google par search kare.

Fb page से जुड़े-https://m.facebook.com/bhaskarjobsindia/

टेलीग्राम पर जुड़े-https://t.me/joinchat/VPS61oRMYG_a7e9g

ट्विटर पर फॉलो करे-https://twitter.com/BhaskarjobsC?s=08

LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं-https://www.linkedin.com/in/bhaskar-jobs-3a82701a7?originalSubdomain=in

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment