Employment News MP News

Budget 2023 : Eklavya School में होगी 38 हजार Teacher की Bharti, आम बजट में हुआ एलान

#Budget2023 : वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमन ने आम बजट में सरकारी टीचर बनने की चाह रखने वाले युवाओं को सौगात दी है.  वित्‍त मंत्री ने बजट में घोषणा की है कि ट्राइब्‍स को रोजगार देने के लिए 740 एकलव्‍य स्‍कूलों के लिए 38 हजार 800 टीचर्स और सपोर्ट स्‍टॉफ की भर्ती की जाएगी.  इसके अलावा 157 नए नर्सिंग कॉलेजों में भी स्‍टॉफ की भर्ती की जाएगी.हालांकि छात्रों को सरकार से रेलवे सहित अन्‍य विभागों में रिक्‍त पडे पदों को भरने की घोषणा की आस थी, लेकिन वित्‍तमंत्री ने इस बारे में कोई  घोषणा नहीं की. जिससे Sarkari Jobs की तैयारी करने वाले छात्र  इस बजट से नाखुश दिखे.  कुल मिलाकर सरकार ने सीधे नौकरी देने के बजाय स्किल पर फोकस करने का मन बनाया है.  जिससे भविष्‍य में इंडस्‍ट्री के लिए युवाओं को तैयार किया जा सके. वित्‍तमंत्री ने पूरे बजट भाषण में महज 4 बार रोजगार या जॉब्‍स शब्‍द का उपयोग किया.

47 लाख युवाओं को 3 साल तक स्‍टाइपेंड

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में 47 लाख युवाओं को 3 साल तक स्टाइपेंड देने की बात कहीं है. बजट भाषण में वित्‍तमंत्री ने देश भर में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जाने का ऐलान भी किया।  वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमन ने बताया कि 47 लाख युवाओं को सपोर्ट देने के लिए ‘पैन इंडिया नेशनल एप्रेंटिसशिप स्कीम’ शुरू की जाएगी, जिसके तहत 3 साल तक स्टाइपेंड/भत्ता दिया जाएगा।  वहीं ‘यूनिफाइड स्किल इंडिया डिजिटल प्रोग्राम’ के तहत अलग-अलग राज्यों में 30 स्किल इंडिया सेंटर खोले जाएंगे।  साथ ही  पीएम कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च की जाएगी. जिसके जरिए ऑन जॉब ट्रेनिंग मिलेगी।

रोजगार संबंधी महत्‍वपूर्ण घोषणाएं

  • स्टूडेंट्स के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएंगी।
  • 157 नए नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे, जिनमें टीचिंग और सपोर्टिंग स्टाफ की भर्ती होगी।
  • खेती से जुड़े स्टार्टअप शुरू करने वालों को मदद देने एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनेगा।
  • मत्स्य संपदा की नई सबस्कीम में 6000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा, जिसमें नए रोजगार बनेंगे।
  • 10 हजार बायो-इनपुट रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे। इनमें भी अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
  • 500 गोबरधन प्लांट बनाए जाएंगे, जिनमें अवशिष्ट से आमदनी का जरिया बनाया जाएगा।

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment