All State Govt Jobs APPRENTICE APPRENTICE JOBS ITI

〈YIL Trade Apprentice Recruitment 2023〉 ⇔ | Trade Apprentice Vacancy 2023

YIL Trade Apprentice Eligibility 2023 :- Candidates must have completed ’10th/ITI’ from a recognised board or institute. He/She can apply for YIL Trade Apprentice Recruitment 2023…


〈YIL Trade Apprentice Recruitment 2023〉 ⇔ :- ‘यंत्र इंडिया लिमिटेड’ (YIL) ने अपने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अंतर्गत अप्रेंटिस ट्रेनिंग करने के लिए ‘Trade Apprentice’ के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती ITI or Non-ITI के कुल 5395 पदों पर की जाने वाली है.01 मार्च 2023 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी 30 मार्च 2023 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट https://www.yantraindia.co.in पे जाकर कर सकते हैं.

Monthly Stipend :- 

इस अप्रेंटिस ट्रेनिंग के दौरान ‘ITI’ पास अभ्यर्थियों को 7000/- रू का एवं ‘Non-ITI’ अभ्यर्थियों को 6000/- रू का मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा.

Last Date to application :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 01 मार्च 2023 से स्टार्ट कर दी गई है और 30 मार्च 2023 तक आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Online Application Fee :- 

जनरल, ओबीसी, एवं ईडब्ल्यूएस को 200/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे तथा एससी-एसटी, फिजिकली हैंडिकैप्ड एवं महिला अभ्यर्थियों को 100/- आवेदन शुल्क लगने वाला है.

Educational Qualification :-

  • For ITI Post- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ ‘दसवीं’ (10th) की परीक्षा पास की हो.

  • साथ ही NCVT / SCVT संस्थान द्वारा संबंधित ट्रेड में 50% मार्क्स के साथ ‘ITI’ का Certificate हासिल किया हो.

  • For Non-ITI Post- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से ‘दसवीं’ (10th) की परीक्षा पास की हो.

Types Wise Total Vacancy :- 5395

Types Name

पदों की संख्या 

        ITI

    3508

    Non-ITI

    1887

      Total 

    5395

Age Limit :-

अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 24 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 30 मार्च 2023 के आधार पर की जाएगी. आयु सीमा में ओबीसी को 03 वर्ष एवं एससी-एसटी को 05 वर्ष की छूट दी जाएगी.

Selection Process :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया “Merit Basis” के आधार पर की जाएगी. इसमेें अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट ‘Matriculation Examination’ (10th) में प्राप्त मार्क्स एवं ‘ITI Trade’ में प्राप्त परसेंटेज ऑफ मार्क्स के आधार पर तैयार की जाने वाली है. मेरिट बेस पर सिलेक्ट किए गए अभ्यर्थियों कोइसके बाद उनके सभी शैक्षणिक डॉक्यूमेंट्स एवं सर्टिफिकेट के साथ ‘Verification’ के लिए बुलाया जाएगा.

Training Period :- 

‘Yantra India Limited’ (YIL) द्वारा सेलेक्ट किए गए अभ्यर्थियों को उनके संबंधित ट्रेड में 01 वर्ष की अप्रेंटिस ट्रेनिंग दी जाएगी.

online apply process for YIL  Trade Apprentice Recruitment 2023 :- 

  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट https://www.yantraindia.co.in पे जाएं.

  • यहां आने के बाद ‘To apply online for Trade Apprenticeship’ के लिंक पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद अब ‘New Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने पर आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. 

  • इसमें Personal details जैसे कि- अपनी State को choose कर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर एवं कैटेगरी को फील करें.

  • इसके बाद मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डाल कर कंफर्म कर लें.

  • इसके बाद अपनी qualification details को जैसे कि- 10th Board, Passing Year, ITI Pass Trade, Percentage एवं Grade को फिल करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • अब आपके मोबाइल नंबर SMS के थ्रू पर एक रजिस्ट्रेशन आईडी एवं पासवर्ड भेजा जाएगा.

  • इस Registration I’d एवं Password से लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद अपनी नवीनतम फोटो और सिग्नेचर को upload कर दें.

  • फिर अपनी क्वालीफिकेशन डीटेल्स से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स को भी अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य download कर लें.

Important Links :- YIL Trade Apprentice Recruitment 2023

Official Website

Official Website 

Official Notification

Official Notification

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment