ITI JOBS

ट्राईडेंट ग्रुप में ITI के लिये भर्ती, सैलरी 10,400 रुपये प्रतिमाह…

BY SACHIN

2021-09-28, 00:19:26

Online Desk Bhopal


संचालक, कौशल विकास  जितेन्द्र सिंह राजे ने बताया कि 30 सितंबर को आईटीआई भोपाल में ट्राईडेंट लिमिटेड बुधनी द्वारा महिला प्रशिक्षणर्थीयों के लिए विशेष अप्रेन्टिसशिप ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।  राजे ने बताया ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा कुल 30 अप्रेन्टिस पदों की भर्ती के लिए आईटीआई भोपाल में प्रात: 10 बजे से विशेष ड्राइव चलाया जायेगा। इसमें ड्रेस मेकिंग, सीविंग टेक्नोलॉजी (कटिंग एण्ड टेलरिंग), फैशन डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी ट्रेड से आईटीआई एवं कौशल प्रमाण-पत्र धारक(PMKY/DDUGKY/MMKSY/MMKY/YSY) आदि उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकती है।

ट्राईडेंट ग्रुप में ITI के लिये भर्ती के लिये न्यूनतम आयु सीमा ;

विशेष अप्रेन्टिसशिप ड्राइव में आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। संचालक श्री जितेन्द्र सिंह राजे ने बताया कि अप्रेन्टिसशिप ड्राइव के दौरान सभी को कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इसके सफल आवेदकों को 10 हजार 400 रूपये प्रतिमाह स्टाइफेन्ड, नि:शुल्क आवास, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएँ प्राप्त होगी।

कैंपस में शामिल होने के लिए भरे गूगल फार्म 

अप्रेन्टिसशिप ड्राइव में सम्मिलित होने के‍ लिए https://forms.gle/ vigXRvvekm57a79k7 पर पात्र आवेदक पंजीयन करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए स्टेट अप्रेन्टिसशिप मॉनिटरिंग सेल (SAMC) भोपाल के दूरभाष 0755-295891 पर प्रात: 10:30 बजे से सायं 5:30 तक अथवा शासकीय संभागीय आईटीआई भोपाल के  विलास नागदावने से 8823090634 पर संपर्क कर सकते है।

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment