UKSSSC

Uksssc Fisheries Inspector Bharti 2022 का notification और  Salary के लिए देखे ये पोस्‍ट…..

किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍व विदयालय से मत्स्य विज्ञान में स्‍नातक डिग्री वाले स्‍टूडेंट इस भर्ती में आवेदन कर सकते है, आवेदन की लास्‍ट डेट 23 फरवरी 2022 है…

BY HARISH BABU


Uksssc Fisheries Inspector Bharti 2022: “उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन  कमिशन” (uksssc) ने मत्स्य विभाग में ‘Fisheries Inspector’ (मत्स्य निरीक्षक) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए Notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत कुल 28 पदों पर भर्ती की जाएगी. 20 जनवरी 2022 से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 23 फरवरी 2022 से पहले अपना आवेदन यूकेएसएसएससी की ऑफिशल वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए पोस्‍ट पूरा पढे़…

Fisheries Inspectors Monthly Salary :-

‘मत्स्य निरीक्षक’ को लेवल 5 के आधार पर 29,200 रू से 92,300 रू तक का मासिक वेतन प्राप्‍त होगा, अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन देखें, लिंक नीचे दिया गया है.

Uksssc Fisheries Inspector Bharti 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की Last Date :-

यूकेएसएसएससी मत्‍सय निरीक्षक (Fisheries Inspector) के पद पर आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, आवेदन की लास्‍ट डेट 23 फरवरी 2022 निर्धारित है.

 Uksssc Fisheries Inspector recruitment  Online Application Fee :-

 जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी किसी भी category के अभ्यर्थियों तथा किसी अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को भी कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.

Uksssc Fisheries Inspector Bharti 2022 के लिए अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता :-

  •  अभ्यार्थी ने ‘Fisheries Science’ (मत्स्य विज्ञान) में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक की परीक्षा पास की हो.
  •  या, गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड एग्रीकल्चर से Fisheries Science में 4 वर्ष की बैचलर डिग्री हासिल की हो.

 Category Wise पदों की संख्या :-

 

  Category पदों की संख्या
  General 15
OBC 04
    EWS 03
      SC 05
  ST 01
Total 28

 अभ्यर्थियों की उम्र सीमा :-

 भर्ती में आवेदन के लिए 21 वर्ष न्यूनतम आयु मांगी गई है और अधिकतम उम्र 43 वर्ष तक रखी गई है. आयु की गणना 1 जुलाई 2021 के आधार पर की जाने वाली है.

Uksssc Fisheries Inspector Bharti 2022 के लिए भर्ती की चयन प्रक्रिया (Selection Process) :-

 अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया दो चरणों में की जाएगी. पहले चरण में ‘Written Exam’ लिया जायेगा.  यह रिर्टन एग्जाम ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में लिया जायेगा. जो कि कुल 100 अंकों का होगा. इसमें जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को पास करने के लिए 45% अंक तथा एससी-एसटी केटेगरी के अभ्यर्थियों को पास करने के लिए 35% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.इस परीक्षा को पास करने के बाद दूसरे चरण में आपकी क्वालिफिकेशन डिटेल्स से संबंधित सभी सर्टिफिकेट का वेरीफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद ‘रिर्टन एग्जाम’ में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

 लिखित परीक्षा का Syllabus :-

 Written Exam में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे और सभी प्रश्न Objective Format में पूछे जायेंगे. इन प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा तथा यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. प्रत्येक Right Answer के लिए 1 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक Wrong Answer के लिए 0.25 एक काट लिए जाएंगे.

 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया :-

  •  अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाएं.
  •  यहां आने के बाद ‘One Time Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  •  क्लिक करने के बाद आपसे पोस्ट पूछा जाएगा। तो आप ‘Fisheries Inspector’ के सामने Apply Here के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  •  क्लिक करने के बाद ‘Candidate, Register Here’ का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें.
  •  क्लिक करने पर आपके सामने Registration Form खुल जाएगा। इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे-  नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर दें.
  •  अब आपके मोबाइल पर SMS के थ्रू एक यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएंगा.
  •  इस User ID और Password से लॉगिन कर लें.
  •  Login करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स एवं एड्रेस डिटेल को फील कर सेव एंड कंटिन्यू  पर क्लिक कर दें.
  •  इसके बाद Qualification से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सर्टिफिकेट को अपलोड कर Submit Button पर क्लिक कर दें.
  •  इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो, सिग्नेचर एवं बाय अंगूठे का निशान स्कैन कर Upload कर दें.
  •  इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का Preview कर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  •  अब आपका फॉर्म Successful अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का Print-Out अवश्य डाउनलोड कर लें.

 Important Links :-Uksssc Fisheries Inspector Bharti 2022

 

 

Official Website Website
Official Notification Notification

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment