All State Govt Jobs UP GOVT JOBS UP JOBS

〈UP Police Bharti 2022 Lucknow〉 ⇔ : Apply Here…

UP Police Constable Eligibility 2022 :- Candidates must have completed ’12th’ from a recognised board or institute. He / She can apply for UP Police Constable Recruitment 2022…


〈UP Police Bharti 2022 Lucknow〉 ⇔ : ‘उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड’ (UPPRPB) ने स्पोर्ट कोटा के अंतर्गत “Constable” के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 534 पदों पर की जाने वाली है. 01 अक्टूबर 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी 31 अक्टूबर 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पे जाकर कर सकते हैं. up constable bharti 2022 के बारे में अधिक जानने के लिए नोटिफ‍िकेशन चेक करे…

monthly salary :-

इस भर्ती में ‘Constable’ को 21,700/- रू से 69,100/- का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.अधिक जानने के लिए नोटिफ‍िकेशन चेक करे…

Last Date to application :-

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 01 अक्टूबर 2022 स्टार्ट कर दी गई है और 31 अक्टूबर 2022 तक आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Online Application Fee :-

जनरल, ईडब्ल्यूएस,ओबीसी एवं एससी-एसटी सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 400/- रू आवेदन शुल्क लगने वाला हैं. अधिक जानने के लिए नोटिफ‍िकेशन चेक करे…

educational qualification

  • अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से ‘इंटरमीडिएट’ (10+2) की परीक्षा पास की हो.

  • साथ ही National Games / National Championship (Junior/Senior) खेल में प्रतिभाग किया हो.

Category Wise total post :- 534 

  Post Name

Male

Female

    Constable

(Sports Quota)

335

  199

        Total

        534

 Age Limit :-

अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 22 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 01 जुलाई 2022 के आधार पर की जाएगी. उत्तरप्रदेश के ओबीसी एवं एससी कैटेगरी को उम्र सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाने वाली है.

Selection Process :-

भर्ती की चयन प्रक्रिया 04 स्टेज में पूरी की जाने वाली है. जिसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों की ‘Sports Trial’ ली जाएगी. जो कि कुल 80 मार्क्स की होगी. स्पोर्ट्स ट्रायल पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में अभ्यर्थियों की ‘Sports Certificate Evaluation’ की जांच की जाएगी. इसके लिए कुल 20 मार्क्स निर्धारित किया गया है. इसके बाद तीसरे स्टेज में उनके सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट एवं डाक्यूमेंट्स के ‘Verification’ के लिए बुलाया जाएगा और फिर चौथे स्टेज में उनका ‘Medical Test’ किया जाएगा. अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट स्पोर्ट्स ट्रायल एवं सर्टिफिकेट इवैल्यूएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली है.

online apply process for UP Police Constable Recruitment 2022  :-

  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पे जाएं.

  • यहां आने के बाद ‘ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लिंक’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर आपके सामने एक Google Form खुल जाएगा.

  • इसमें अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे- ईमेल आईडी, नाम, फोटो एवं सिग्नेचर को अपलोड करें. फिर पिता का नाम, माता का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, कैटेगरी, मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर फील कर next बटन पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद स्थाई पता का प्रमाण पत्र अपलोड कर. ग्राम पंचायत का नाम, विकासखंड, जनपद, पोस्ट ऑफिस, पिन कोड को फील करें.

  • इसके बाद अपनी Qualifications से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सर्टिफिकेट को upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म का Preview कर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • यह आपको पेमेंट पेज ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- 〈UP Police Bharti 2022 Lucknow〉
Official Website Official Website
Official Notification Official Notification

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment