All State Govt Jobs UP GOVT JOBS UP JOBS

〈UP Police Bharti 2023 Lucknow〉 | UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023

UPSSSC Enforcement Constable Eligibility 2023 :- Candidates must have completed ’12th’ from a recognised board or institute. They can apply for UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023…


UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 :- ‘उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन’ (UPSSSC) ने कार्यालय परिवहन विभाग के अंतर्गत “Enforcement Constable” (प्रवर्तन सिपाही) के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 477 पदों पर की जाने वाली हैं. 07 जुलाई 2023 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 28 जुलाई 2023 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट http://upsssc.gov.in पे जाकर कर सकते हैं. 

Monthly Salary :-

इस भर्ती में ‘Enforcement Constable’ को लेवल 02 के अनुसार 19,900/- रू से 63,200/- रू तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

Last Date to application :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 07 जुलाई 2023 से स्टार्ट कर दी गई है और 28 जुलाई 2023 तक आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Online Application Fee :-

जनरल, ओबीसी, एससी-एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 25/- रू आवेदन शुल्क लगने वाले हैं. 

Educational Qualification :- 

  • अभ्यार्थी ने अनिवार्य से ‘UPSSSC PET Exam 2022’ की परीक्षा क्वालीफाई किया हो.

  • साथ ही मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से ‘इंटरमीडिएट’ (10+2) की परीक्षा पास की हो.

Category Wise Total Vacancy :- 477

  Category 

पदों की संख्या

  General

     225

    OBC

    099

    EWS

    047

      SC

    093

      ST

    013

    Total

    477

Age Limit :- 

अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 25 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 01 जुलाई 2023 के आधार पर की जाएगी.

Selection Process :-

भर्ती की चयन प्रक्रिया 04 स्टेज में पूरी की जाने वाली है. जिसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों की ‘Written Examination’ की परीक्षा ली जाएगी और यह कुल 200 मार्क्स की होगी. इसे पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में ‘Physical Efficiency Test’ (PET) की परीक्षा होगी. PET की परीक्षा में अभ्यार्थी की हाइट एवं चेस्ट की माप की जाती है एवं दौड़ लगाने होते हैं. इसके बाद तीसरे स्टेज में उन्हें ‘Medical Test’ के लिए बुलाया जाएगा और फिर चौथे स्टेज में अभ्यार्थी की सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट एवं डाक्यूमेंट्स का ‘Verification’ किया जाएगा. रिटेन एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट तैयार की जाने वाली हैं.

Written Exam Syllabus :-

‘Written Exam’ की परीक्षा कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें Hindi Insight & Writing Ability से 80 प्रश्न तथा  General Knowledge एवं General Intelligence से 60-60 प्रश्न पूछे रहने वाले हैं. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 2.5 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे एवं गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाने वाली हैं.

online apply for UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 :- 
  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट http://upsssc.gov.in पे जाएं.

  • यहां आने के बाद आपको स्क्रॉल करके नीचे जाना है, वहां पर आपको ‘Login Thru PET Reg.No.’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया web page खुल जाएगा.

  • अभ्यार्थी यहां पीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर को डाले तथा अपनी personal details जैसे कि – डेट ऑफ बर्थ, डोमिसाइल, जेंडर, कैटेगरी, कैप्चा आदि सेलेक्ट करने के बाद ‘click to proceed’ पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद आपके सामने आपका application form खुल जाएगा.

  • एप्लीकेशन फॉर्म में अपने सभी पर्सनल डिटेल को फील करने के बाद कैप्चा डालकर submit कर दें.

  • इसके बाद आपके सामने आपका फोटो और सिग्नेचर अपलोड किया हुआ आएगा. वहां आपको continue button पर क्लिक करना है.

  • इसके बाद आपको अपने मैट्रिक सर्टिफिकेट नंबर, डोमिसाइल सर्टिफिकेट एवं कास्ट सर्टिफिकेट नंबर को डालकर अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

  • इसके बाद आपको सभी terms and conditions को एक्सेप्ट कर सेव एंड कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

  • ऐसा करने पर यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. वहां पर अपने पेमेंट मेथेड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इसका प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- UPSSSC Recruitment 2023

Official Website

Official Website 

Official Notification

Official Notification

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment