Uppsc direct recruitment Eligibility 2022: Candidate must have completed 03 years Diploma in ‘Mining Engineering’ from a recognized University or Institute. They can apply for UPPSC Mines Inspector Recruitment 2022…
Uppsc direct recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (UPPSC) ने”Mines Inspector” (Khan Nirikshak) के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 55 पदों पर की जाने वाली है. 04 जून 2022 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 04 जुलाई 2022 से पहले आवेदन वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर कर सकते है…
UPPSC Mines Inspector Monthly Salary :-
इस भर्ती में ‘Mines Inspector’ को लेवल 07 के अनुसार 44,900/- रू से 1,42,400/- रू तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.
Last date to apply for UPPSC Mines Inspector Recruitment 2022 :-
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 04 जून 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 04 जुलाई 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.
Application Fee for UPPSC Mines Inspector Recruitment 2022 :-
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 125/- रू, एससी-एसटी कैटेगरी को 65/- रू एवं फिजिकली हैंडीकैप्ड अभ्यर्थियों को 25/- रू आवेदन शुल्क के रूप में लगेंगे.
Educational Qualification for UPPSC Mines Inspector Recruitment 2022 :-
अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ‘Mining Engineering’ में 03 वर्ष की Diploma डिग्री हासिल की हो.
Total Vacancy :- Uppsc direct recruitment 2022
Post Name |
Total Post |
Mines Inspector (Khan Nirikshak) |
55 |
Age Limit for UPPSC Mines Inspector Recruitment 2022 :-
अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 01 जुलाई 2022 के आधार पर की जाएगी. अभ्यार्थी का जन्म 2 जुलाई 1982 के पहले एवं 1 जुलाई 2001 के बाद का नहीं हुआ होना चाहिए.
Recruitment Process for UPPSC Mines Inspector Recruitment 2022 :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया 3 स्टेज में पूरी की जाने वाली है. इसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों की ‘Pre Exam’ की परीक्षा ली जाएगी. जो कि कुल 300 मार्क्स की होगी और इसमें आपके सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस बेस्ड रहने वाली है. इस एग्जाम को पास करने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को न्यूनतम 40% तथा एससी-एसटी कैटेगरी को 35% मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य है. Pre Exam की परीक्षा पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में अभ्यर्थियों की ‘Mains Exam’ की परीक्षा ली जाएगी. यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट Mains Exam में प्राप्त अंकों के आधार पर ही तैयार की जाने वाली है.
UPPSC Mines Inspector Recruitment Syllabus :-
‘Pre Exam’ की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें ‘General Study’ के General Science, Current Events, History of India, Indian National Movement, Indian Polity & Economy एवं World Geography से 25 प्रश्न, General Hindi से 25 प्रश्न तथा Mining Engineering से 100 प्रश्न रहने वाले हैं. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 02 घंटे का समय दिया जाएगा. वहीं ‘Mains Exam’ की परीक्षा में Mining Engineering के Mining Geology & Economics Geology, Mine Surveying, Mining Technology आदि topics से कुल 08 प्रश्न पूछे जाएंगे. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा.
Process to apply for Uppsc direct recruitment 2022 :-
-
अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पे जाएं.
-
यहां आने के बाद ‘Candidates Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
क्लिक करने के बाद ‘भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तर प्रदेश- परीक्षा’ के नाम से एक ऑप्शन आएगा वहां apply बटन पर क्लिक करें.
-
इसके बाद आपको ‘Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
-
क्लिक करने के बाद आप अपनी basic details जैसे कि – नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जेंडर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर तथा शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी जानकारी को भर दें.
-
इसके बाद preview के ऑप्शन पर क्लिक कर सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक कर दें.
-
इसके बाद आपके सामने payment का पेज खुल जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथेड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
-
अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा. यहां कुछ डिटेल्स पहले से भरे आएंगे जो आपने रजिस्ट्रेशन वक्त फील किया था.
-
सभी डिटेल्स को देखकर अपने नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर को upload कर दें.
-
इसके बाद submit button पर क्लिक कर दें.
-
अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. आप इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :-Uppsc direct recruitment 2022
Uppsc Official Website | Website |
Official Notification | Notification |