यूपीएससी सिविल सर्विसेस 2021- Upsc Civil Service 2021 नोटिफिकेशन निकला, यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होगी.
-आवेदन की लास्ट डेट होगी 24 मार्च 2021 शाम छ बजे तक, आवेदन से पहले अवश्य जांच ले पात्रता
Online Desk, Bhopal
संघ लोक सेवा आयोग (union public service commission) ने गुरूवार 4 मार्च 2021 को भर्ती की अधिसूचना (Notification)जारी कर दी है. यूपीएससी 712 पदों पर आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, आईआरएस सहित सेवाओं के लिए भर्ती करने जा रहा है. यूपीएससी प्रीलीम्स परीक्षा के लिये आवेदन प्रारंभ हो गये है. आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2021 निर्धारित की गयी है.आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह समय रहते आवेदन कर ले. अंतिम समय में सर्वर सहित अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा आवेदन करने से पहले सभी आवेदक अपनी पात्रता को अवश्य जांच ले. अपात्र आवेदकों को यूपीएससी किसी भी स्टेज पर अयोग्य घोषित कर सकता है. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होगी. प्रथम चरण प्रीलीम्स, द्वितीय चरण मेन्स और तृतीय चरण इंटरव्यू रहेगा. भारतीय पुलिस सेवा और विदेश के लिये केवल भारतीय नागरिकों से आवेदन मंगाए है. वहीं आईएस सहित सेवाओं के लिये भारतीय नागरिकों के अलावा तिब्बत, भूटान के नागरिक भी आवेदन कर सकते है.
यूपीएससी सिविल सर्विसेस 2021- आयु सीमा-Age Limits:
यूपीएससी प्री लीम्स के लिये आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु सीमा में आरक्षण केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार होगा. अधिकतम दस साल आयु में छूट निर्धारित की गयी है.
शैक्षिक योग्यता- Minimum Educational Qualification:
संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा के लिये न्यूनतम शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविदयालय से स्नातक मांगी गई है. अधिकतम शैक्षिक योग्यता के लिये कोई प्रतिबंध नहीं रखा गया है.
नंबर ऑफ अटेम्टस- Number of attempts
यूपीएसी ने परीक्षा देने के लिये नंबर ऑफ अटेम्टस निर्धारित किये है. इसमें सामान्य श्रेणी के आवेदक के लिये 6, ओबीसी श्रेणी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के लिये 9 और एससी/एसटी के आवेदकों के लिए अटेम्टस की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है.
आवेदन की फीस- FEE:
एससी, एसटी और विकलांग आवेदकों को कोई फीस नहीं देना होगा, जबकि अन्य कैटेगरी के आवेदकों को सौ रूपये देना होगा, फीस ऑन लाइन भी भरी जा सकती है.
आवेदन कैसे करे- How to Apply:
यूपीएससी प्रीलीम्स के लिये आवेदन करते समय एक बार नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ ले. ऑन लाइन आवेदन के लिये आवेदक को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा. नोटिफिकेशन में बताये गये निर्देशों के मुताबिक ऑन लाइन फार्म भरना होगा.
वेबसाइट- यहां देखे,
नोटिफिकेशन- यहां देखे
Upsc Pre Exam Date- यूपीएससी की प्रीलीम्स परीक्षा की डेट
यूपीएससी प्रीलीम्स की तिथि संघ लोक सेवा आयोग ने अपने नोटिफिकेशन में बताई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपीएससी प्रीलीम्स की डेट 27 जून 2021 निर्धारित की गयी है.
इन सेवाओं के लिये यूपीएससी लेता है परीक्षा-
- Indian Administrative Service
- Indian Foreign Service
- Indian Police Service
- Indian Audit and Accounts Service, Group ‘A’
- Indian Civil Accounts Service, Group ‘A’
- Indian Corporate Law Service, Group ‘A’
- Indian Defence Accounts Service, Group ‘A’
- Indian Defence Estates Service, Group ‘A’
- Indian Information Service, Junior Grade Group ‘A’
- Indian Postal Service, Group ‘A’
- Indian P&T Accounts and Finance Service, Group ‘A’
- Indian Railway Protection Force Service, Group ‘A’
- Indian Revenue Service (Customs & Indirect Taxes) Group ‘A’
- Indian Revenue Service (Income Tax) Group ‘A’
- Indian Trade Service, Group ‘A’ (Grade III)
- Armed Forces Headquarters Civil Service, Group ‘B’ (Section Officer’s Grade)
- Delhi, Andaman and Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman & Diu and Dadra & Nagar Haveli Civil Service (DANICS), Group ‘B’
- Delhi, Andaman and Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman & Diu and Dadra & Nagar
यूपीएससी प्रीलीम्स, मेन्स का सिलेबस-
सिलेबस –यहां देखे
डिस्काउंट पर खरीदे यूपीएससी की तैयारी के लिये बुक्स
दोस्तो नीचे अमेजन की अफिलिएटेड लिंक दी गई है. आप लिंक पर क्लिक करते ही सीधे अमेजॉन की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाओगे. यहां से आप बुक्स खरीदते हो तो आपको यहां से आपको कुछ ना कुछ डिस्काउंट जरूर मिलेगा. इसका कुछ लाभ हमें भी मिलेगा. मार्केट रेट से कम पर आप बुक्स खरीद सकते हो…