Ukpsc

Uttarakhand Police Bhart 2022 || उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल / फायरमैन भर्ती 2022 

12 वीं क्‍लास पास युवा उत्‍तराखंड पुलिस भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए योग्‍य है,  69 हजार रूपये सैलरी मिलेगी…

BY BHASKARJOBS TEAM

01/29/2022, 11:36:26 PM


Uttarakhand Police Bharati 2022: उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए  Constable एवं Fireman’ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है. नोटिफिकेशन के तहत 1076 पदों पर ‘कॉन्स्टेबल’ एवं 445 पदों पर ‘फायरमैन’ के लिए भर्ती होगी. फायरमैन के पद पर महिला अभ्यर्थी भी एलिजिबल होने वाली है. 3 जनवरी 2022 से online आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. आवेदन की last date 16 फरवरी 2022 निर्धारित है. ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाकर कर सकते हैं…

मासिक वेतनमान : Uttarakhand police salary

कॉन्स्टेबल एवं फायरमैन को मैट्रिक्स लेवल 3 के आधार पर 21,700 रू से 69,100 रू तक की मासिक वेतन प्रदान की जाएगी.

 लास्ट डेट : ukpsc police recruitment 2022 apply last date 

 भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 3 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है. 16 फरवरी 2022 तक इसके आवेदन की अंतिम तिथि है.

 ऑनलाइन आवेदन शुल्क : apply fee

 जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थी तथा अन्य राज्यों के अभ्यर्थी को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. 

 अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता : education 

  अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त विद्यालय या संस्थान से इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो, चह भर्ती में भाग ले सकते है.

 Category Wise पदों की संख्या :-

 

Category Constable Fireman
General     570     237
  OBC     151 62
  EWS     108 44
SC     204 85
ST     43 17
  Total   1076   445

 

अभ्यर्थियों की उम्र सीमा : age limit for Uttarakhand Police Bharati 2022

 कांस्टेबल एवं फायरमैन (पुरुष) के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम 22 वर्ष रखी गई है. फायरमैन (महिला) के लिए अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी गई है. आयु की गणना दिनांक 01.07.2022 के आधार पर की जाएगी.

 चयन प्रक्रिया : selection process for Uttarakhand Police Bharati 2022

 अभ्यर्थी को चयन प्रक्रिया में दो चरणों से गुजरना होगा। जिसमें पहले चरण में अभ्यर्थी की ‘शारीरिक दक्षता परीक्षा’ होगी। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसमें न्यूनतम 50 अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। इस परीक्षा में क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, पुश अप, दंड बैठक एवं दौड़ लगाना होता है. इसके बाद दूसरे चरण में आपकी ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी. यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी और इसमें सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 45% तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को 35% अंक प्राप्त करना आवश्यक है. शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यार्थी की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

 परीक्षा का सिलेबस : syllabus for Uttarakhand Police Bharati 2022

 लिखित परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होने वाली है. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक  काट लिए जाएंगे.

 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया : Uttarakhand Police Bharati 2022
  •  अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाएं. 
  •  यहां आने के बाद ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  •  क्लिक करने के बाद आपसे पोस्ट पूछा जाएगा। आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसके सामने ‘अप्लाई हेयर’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  •  क्लिक करने के बाद ‘कैंडिडेट रजिस्टर हेयर’ का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें.
  •  क्लिक करने पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे-  नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर दें.
  •  अब आपके मोबाइल पर SMS के थ्रू एक यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएंगा.
  •  इस यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लें.
  •  लॉगिन करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स एवं एड्रेस डिटेल को फील कर सेव एंड कंटिन्यू  पर क्लिक कर दें.
  •  इसके बाद क्वालिफिकेशन से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सर्टिफिकेट को अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  •  इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो, सिग्नेचर एवं बाय अंगूठे का निशान स्कैन कर अपलोड कर दें.
  •  इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिव्यू कर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  •  अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

 

Important Links :-Uttarakhand Police Bharati 2022

Official Website Website
Official Notification Notification

 

 

 

 

 

 

 

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment