JRF/NET/PHD JOBS

Vacancy in UGC-Click here to apply for Direct Recruitment…

UGC VACANCY 2022: Having obtained ‘Master Degree’ with First / Second Class in any discipline of Doctorate from a recognized University, they can apply for UGC Direct Recruitment 2022…
BY HARISH BABU

Vacancy in UGC: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) New Delhi ने Ministry of Education के अंतर्गत “Joint Secretary” (Direct Recruitment Basis / Deputation Basis) एवं “Deputy Secretary” के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 9 पदों पर की जाने वाली है. 10 मार्च 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 22 अप्रैल 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट https://www.ugc.ac.in/ पे जाकर कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता एवं उम्र सीमा की जानकारी के लिये पोस्‍ट पूरा पढे़…

UGC Joint Secretary Monthly Salary :- 

इस भर्ती में ‘Joint Secretary’ को 1,23,100/- रू से 2,15,900/- रू तक का मासिक वेतन तथा ‘Deputy Secretary’ को 78,800/- रू से 2,09,200/- रू तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

UGC Recruitment 2022 apply Last Date :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 10 मार्च 2022 स्टार्ट कर दी गई है और 22 अप्रैल 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

UGC recruitment 2022 Online Application Fee :- 

जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी एवं एससी-एसटी किसी भी केटेगरी के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाले हैं.

UGC Joint Secretary/Deputy Secretary Qualification:- Vacancy in UGC

  • Joint Secretary (Direct Recruitment Basis)- अभ्यर्थी में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Doctorate के किसी भी discipline में First / Second Class के साथ ‘Master Degree’ हासिल की हो साथी 12 वर्ष का Teaching Experience भी होना चाहिए.

  • Joint Secretary (Deputation Basis)- Central Government, State Government या Universities के Parent Cadre / Department में 5 वर्ष की service दी हो साथ ही 5 वर्ष का ‘Teaching Experience’ भी होना चाहिए.

  • Deputy Secretary- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से First Class के साथ ‘Master Degree’ हासिल की हो साथी उनके पास 7 वर्ष का ‘Teaching Experience’ भी होना चाहिए.

Post Wise पदों की संख्या :- Vacancy in UGC

      Post Name

पदों की संख्या

    Joint Secretary

         (Direct

    Recruitment

          Basis)

        01

  Joint Secretary (Deputation Basis)

        07

Deputy Secretary

        01

UGC Joint Secretary/Deputy Secretary Age Limit :-

      Post Name

Age Limit

    Joint Secretary

         (Direct

    Recruitment

          Basis)

  50 years

  Joint Secretary (Deputation Basis)

  56 years

Deputy Secretary

  45 years

Period of Probation :-

      Post Name

  Period

   Joint Secretary

  2 years

  Deputy Secretary

  2 years

UGC RECRUITMENT 2022 (Selection Process) :- Vacancy in UGC

भर्ती की चयन प्रक्रिया 2 Stage में की जाने वाली है. आवेदन पत्र के माध्यम से पहले स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को ईमेल के थ्रू इनफॉर्म करके ‘Interview’ के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू पास करने के बाद चयन प्रक्रिया के दूसरे स्टेज में अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स का Verification किया जाने वाला है.

UGC Joint Secretary/Deputy Secretary online apply process :-Vacancy in UGC

  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट https://www.ugc.ac.in पे जाएं.

  • यहां आने के बाद ‘Jobs’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद ‘Joint Secretary’ के apply online लिंक पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.

  • इसमें basic details जैसे कि- अपनी पोस्ट को choose कर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर एवं कैटेगरी को फील करें.

  • इसके बाद मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डाल कर कंफर्म कर लें.

  • अब आपके ईमेल पर SMS के थ्रू पर एक applicant आईडी एवं पासवर्ड भेजा जाएगा.

  • इस Applicant I’d एवं Password से लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद personal details एवं address details को फील कर save & next बटन पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद अपनी Qualification डीटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सभी सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट को अपलोड कर दें.

  • इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो  को भी स्कैन कर upload कर दें.

  • इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू करके फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :-Vacancy in UGC

Official Website Website
Official Notification Notification

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment