Sarkari Yojna

Varisth Nagrik Tirth Yatra Yojana Registration के लिए क्लिक करे…

varisth nagrik tirth yatra yojana registration : राजस्‍थान सरकार के देवस्‍थान विभाग के द्वारा वरिष्‍ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत राजस्‍थान के मूल निवासियों से आवेदन मंगाए गए है. यह योजना राज्‍य सरकार के द्वारा वर्ष 2013 में शुरू की गई थी, जो अब भी निरंतर चल रही है. इस योजना के तहत राजस्‍थान के मूल निवासी जो 60 वर्ष या उससे अधिक की आयु के है, उनको जीवन में एक बार देश या देश से बाहर किसी एक तीर्थ स्‍थान की यात्रा राज्‍य सरकार के द्वारा मुफ्त कराई जाती है. योजना के अंतर्गत 18 हजार लोगों को रेलवे के द्वारा और 2 हजार लोगों को वायूयान के द्वारा तीर्थयात्रा कराई जाती है. आवेदकों को अपनी पसंद के तीन तीर्थ स्‍थल वरीयताक्रम में अंकित करना होगा.

Railway ke dwara के द्वारा varisth nagrik tirth yatra yojana ke sthan

  • रामेश्‍वरम-मदूरई
  • जगन्‍नाथपुरी
  • तिरूपति
  • द्वारकापुर-सोमनाथ
  • वैष्‍णोदेवी-अमृतसर
  • प्रयागराज-वाराणसी
  • मथुरा-वृंदावन
  • सम्‍मेदशिखर-पावापुरी
  • उज्‍जैन-ओंकारेश्‍वर
  • गंगासागर (कोलकाता)
  • कामाख्‍या (गुवाहटी)
  • हरिद्वार-ऋषिकेश
  • बिहार-शरीफ
  • वेलनकानी चर्च (तामिलनाडू)
  • पशुपतिनाथ-काठमांडू (नेपाल), हवाईजहाज के द्वारा

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2022 registration ke liye patrta-

  • राजस्‍थान का मूल निवासी हो और 60 वर्ष से अधिक की आयु का हो.
  • आयकरदाता न हो
  • आवेदक के द्वारा राजस्‍थान सरकार के देवस्‍थान विभाग के द्वारा चलाई जा रही वरिष्‍ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का पूर्व में लाभ न लिया हो.
  • भिक्षावृत्ति पर जीवनव्‍यापन करने वाले लोग इस योजना के पात्र नही होंगे.
  • यात्रा के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम होना चाहिये.
  • यात्री को कोविड-19 के तहत दोनों टीके लगे होना चाहिये.

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2022 registration ke liye awedan prakirya-

  • आवेदन देवस्‍थान विभाग के पोर्टल पर दिए गए लिंक के माध्‍यम से ऑनलाइन करना होगा.
  1. आवेदक या उसके साथ जाने वाले सहायक या पति पत्नि दोनों के पास जनाधार कार्ड होना चाहिये.
  • आवेदन में अपनी पसंद के तीन तीर्थ स्‍थल वरीयताक्रम में अंकित करना होगा.
  • आवेदन के बाद प्रिंटेड प्रति अपने पास सुविधा के लिए रखें.
nagrik tirth yatra yojana ke liye chayan prakirya-
  • यात्रियों का चयन जिला स्‍तर पर गठित जिला स्‍तरीय समिति के द्वारा निम्‍नलिाखित प्रक्रिया के अंतर्गत होगी.
  • प्रत्‍येक स्‍थान की यात्रा हेतु जिलावार कोटा तय किया जायेगा.
  • निर्धारित संख्‍या से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी के माध्‍यम से चयन किया जायेगा.

 

varisth nagrik tirth yatra ke liye awedan ke liye click kare –
वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना- 2022 संपर्क सूत्र वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना- 2022 संपर्क सूत्र 
चिकित्सा प्रमाण पत्र रिक्त प्रारूप (वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना वर्ष-2022) चिकित्सा प्रमाण पत्र रिक्त प्रारूप (वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना वर्ष-2022)
वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना -2022 में आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे  वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना -2022 में आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे 

 

अन्‍य योजनाओं के बारे में भी जाने…

अग्निवीर योजना क्‍या है अग्निवीर योजना क्‍या है
मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार योजना मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार योजना

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment