MP News

Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojna MP : मप्र के युवाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 10 हजार

Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojna MP : मध्‍यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ लागू कर दी  है. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 जुलाई को रवीन्द्र भवन में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की लांचिंग की.  इस योजना में पात्र युवाओं को 8 से 10 हजार रूपए प्रतिमाह स्‍टाइपेंड दिया जाएगा. कम से कम 1 लाख युवाओं को अलग अलग संस्‍थाओं में प्रशिक्षण दिलाने के उददेश्‍य से इस योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के लिए राज्‍य सरकार के द्वारा 1 हजार करोड से अधिक राशि की स्‍वीकृति प्रदान की है. स्‍टाइपेंड का 75 प्रतिशत राज्‍य शासन के द्वारा डीबीटी के माध्‍यम से भुगतान किया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद युवाओं को राज्‍य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा.

आयु सीमा– 

इस योजना के अंतर्गत 18 से 29 वर्ष के युवा जो मध्‍यप्रदेश के निवासी है, वह आवेदन कर सकते है.

शैक्षिक योग्‍यता– 

ऐसे युवा जिनकी शैक्षणिक योग्‍यता 12वीं अथवा आईटीआई या अधिक है, वह योजना के लिए पात्र होंगे.

कितना मिलेगा स्‍टाइपेंड

प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 8 हजार से 10 हजार रूपए स्‍टाइपेंंड प्राप्‍त होगा. इसमें 12वीं पास युवा को 8 हजार रूपए, डिप्‍लोमा वाले युवा को 9 हजार रूपए तथा इसके अधिक शैक्षिक योग्‍यता वाले युवा को 10 हजार रूपए मिलेगा.

समग्र पोर्टल पर आधार- ई केवायसी आवश्‍यक

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पोर्टल पर युवा अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार गतिविधि चुन सकेंगे। मुख्यमंत्री ने पंजीकरण की प्रक्रिया को भी युवाओं को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी आवश्यक है। पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी जरूरी है और बैंक खाता आधार से लिंक हो एवं डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर में सक्षम होना चाहिए। 

कब से होगा रजिस्‍ट्रेशन–  

Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojna MP के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गए है. 31 जुलाई तक युवाओं का संस्‍थान/कंपनी के साथ रजिस्‍ट्रेशन हो जाएगा. रजिस्‍ट्रेशन की प्रोसेस जानने के लिए यहां क्लिक करे –Registration

कब से मिलेगी राशि

Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojna MP में 1 अगस्‍त 2023 से मप्र के युवाओ को राशि मिलना प्रारंभ हो जाएगी.

यहां मिलेगी नौकरी–  

योजना में प्रशिक्षण के लिए 703 कार्य-क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। इसमें विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रेवल, अस्पताल, रेलवे, आई.टी. सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड एकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को जोड़ा जाएगा। मीडिया, कला, कानूनी और विधि सेवाएँ, शिक्षा-प्रशिक्षण तथा सेवा क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठान भी योजना में सम्मिलित होंगे। योजना से प्रमुख प्रतिष्ठानों को जोड़ने के‍ लिए पुणे, बैंगलुरू और नोएडा में कार्यशालाएँ की जाएंगी।

About the author

Bhaskar Jobs

2 Comments