ITI JOBS IN BHOPAL : मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में आईटीआई पासआउट युवाओं के लिए नए-नए रोजगार के मौके सृजित किए जा रहे है. लगातार रोजगार मेले व कैंपस आयोजित किए जा रहे है. इसी कडी में 29 जनवरी 2024 को सुबह 10.30 बजे शासकीय आईटीआई संस्थान, गोविंदपुरा भोपाल में कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया है. इस कैंपस ड्राइव में मैकसन हैल्थकेयर, दौलतराम इंडस्ट्रीज तथा ट्रिओ एलिवेटर कंपनी के द्वारा आईटीआई पासआउट की भर्ती की जा रही है. कंपनी के द्वारा चयनित युवाओं को 18 हजार रू. सैलरी तथा अन्य सुविधाएं ऑफर की जा रही है, ऐसे युवा जो इच्छुक एवं योग्य है, आमंत्रित है…
कंपनी का नाम–
jobs in makson healthcare mandideep bhopal–
मैकसन हैल्थकेयर कंपनी, मंडीदीप के द्वारा कुल 12 पुरूष कैंडिडेटस की भर्ती की जा रही है. इसमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनीस्ट, टर्नर ट्रेड में पासआउट युवाओं को मौका दिया जाएगा. कंपनी के द्वारा 26 दिन के लिए 15 से 18 हजार रूपए पतिमाह सैलरी तथा अन्य सुविधाएं दी जाएगी.
daulat ram company mandideep jobs–
दौलतराम इंडस्ट्रीज कंपनी के द्वारा कुल 12 पुरूष कैंडिडेटस जो फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनीस्ट, टर्नर ट्रेड में पासआउट है, उनको भर्ती में मौका दिया जाएगा. कंपनी के द्वारा 26 दिन के लिए 15 हजार रूपए पतिमाह सैलरी तथा अन्य सुविधाएं दी जाएगी.
trio elevators jobs –
ट्रिओ एलिवेटर कंपनी के द्वारा कुल 10 वैकेंसी के लिए फिटर, इलेक्ट्रीशयन ट्रेड में पासआउट युवाओं की भर्ती की जा रही है. कंपनी के द्वारा 13500 रू. प्रतिमाह तथा अन्य सुविधाएं दी जाएगी.
कैंपस ड्राइव लोकेशन तथा डेट–
29 जनवरी 2024 को सुबह 10.30 बजे शासकीय आईटीआई संस्थान, गोविंदपुरा भोपाल में कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया है.