UPSC – भोपाल। (कोविड 19 ) कोरोना वायरस के कारण क्या (upsc2020) यूपीएससी की प्रीलीम्स परीक्षा रद्द होने जा रही है। परीक्षा को लेकर यूपीएससी की तैयारी कैसी है।
गंभीर छात्र ही दे यूपीएससी
इसको लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। (upsc prelims 2020) यूपीएससी की प्रीलीम्स परीक्षा में देशभर से लाखों अभ्यर्थी भाग लेते है। यूपीएससी परीक्षा देश की प्रमुख परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा के माध्यम देश विदेश को अफसर मिलते है। यूपीएससी के द्वारा आईएएस, आईपीएस, आईएफएस सहित ग्रेड ए के अफसरों की नियुक्ती होती है।
(upsc exam calendar)यूपीएससी का एक्जाम कैलेंडर–
यूपीएससी के एक्जाम कैलेंडर के अनुसार 31 मई 2020 को सिविल सर्विसेज की परीक्षा तय की गई है। लेकिन कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लॉक डाउन में है। ऐसे यूपीएससी को प्रीलीम्स परीक्षा आयोजित करने में मुश्किल आ सकती है। तीन मई के बाद भी लॉक डाउन बढ़ता है, तो छात्र कैसे परीक्षा देंगे। इस संश्य की स्थिति है।
सरकार ने दूर किया भ्रम-
पीएमओ में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने बताया है, कि यूपीएससी परीक्षा तय समय पर होगी। मई तीन के बाद इस पर निर्णय होगा। यूपीएससी का परीक्षा को आगे बढ़ाने के संबंध में जानकारी नहीं है।
समय का करे सही उपयोग–
यूपीएससी की परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं को समय का सदुपयोग करना आना चाहिये। परीक्षा के एनवक्त पर नया चैप्टर को पढ़ने के बजाय जो पढ़ा हो, उस पर फोकस करना चाहिये।
अधिक जानकारी यहां मिलेगी–
यूपीएससी परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी https://www.upsc.gov.in/ यहां देखे।