Uncategorized

बारहवीं रिजल्‍ट- कैसे कटेगी ये रात…

बारहवीं रिजल्‍ट- कैसे कटेगी ये रात

भोपाल। मध्‍यप्रदेश में आठ लाख से ज्‍यादा बच्‍चों का आज की रात नींद नहीं आने वाली है। बिस्‍तर पर करवट बदल बदलकर रात कटने का इंतजार करेंगे।

कुछ तो चाहेंगे कि, इस रात की कभी सुबह ना हो। हम ऐसा इसलिए कह रहे है कि कल याने 27 जुलाई 2020 को दोपहर 5 बजे बारहवीं कक्षा का रिजल्‍ट आ रहा है।

इस रिजल्‍ट के बाद तय होगा कि आठ लाख बच्‍चों में से कितने बच्‍चों के लिए आने वाला समय अच्‍छा होगा।

वैसे किसी परीक्षा में बहुत अच्‍छा रिजल्‍ट आने और खराब रिजल्‍ट आने का भविष्‍य में कोई खास फर्क नहीं पडता है।

क्‍योंकि कभी जो क्‍लाास टॉपर है वह अपने जीवन में कई बार कुछ नहीं कर पाते है। कई बार तो ये भी होता है कि फेलियर बच्‍चे इतिहास रच देते है।

ऐसा कहने की वजह है। क्‍योंकि कोई भी असफलता हमारी सफल होने की पहली सीडी मानी जाती है। हम मन चाहे नंबर या प्रतिशत नहीं आने पर खुद को दोष देते है।

कुछ बच्‍चे उम्‍मीद से अच्‍छा परिणाम ले आते है कुछ बच्‍चों को असफलता मिल जाती है।

ये केवल किसी क्‍लास में आए नंबर भर है। जीवन भर की मार्कशीट नहीं है।

जीवन में बारहवीं रिजल्‍ट से ज्‍यादा मुश्लिक परीक्षाएं देना पड सकती है। इसलिए तनाव लेने की जरूरत नहीं है।

क्‍या करे

 

अगर आप भी बारहवीं के परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे है, तो शांत रहे। अति उत्‍साह या अति दुख प्रकट करने की आवश्‍यकता नहीं है।

मन में कहे जो भी परिणाम आए मैं से स्‍वीकार करूंगा। यदि रिजल्‍ट अच्‍छा आता है, तो आने वाले वर्ष की परीक्षा के लिए और अच्‍छी तैयारी करूंगा।

यदि परीक्षा अच्‍छा नहीं आता है, तो दुगूनी ताकत से तैयारी कर अधिक से अधिक नंबर लाने का प्रयास करूंगा।

क्‍या ना करे

 

परीक्षा परिणाम के  समय जो भी आपको तनाव देने वाला व्‍यक्ति हो उससे दूरी बनाकर रखे।

कई छात्रो का रवैया ऐसा होता है कि उनको तो पता होता है कि उनके नंबर अधिक आयेंगे और वो प्रथम श्रेणी में पास होंगे।

लेकिन दोस्‍तों के बीच ऐसा इंप्रेशन देते है कि वो तो फेल होने जा रहे है। आपको लगता है कि ये तो आपकी कैटेगरी का है।

जब रिजल्‍ट आता है तो ऐसे दोस्‍त पर आप पर हंसने के लिए तैयार खडे रहते है।

इसलिए केवल आपके खास दोस्‍त जो आपकी भावना को समझते है उनके साथ ही बातचीत करे। कोई अगर नेगेटिव बात कर रहा है तो उससे मेल मिलाप कम ही रखे।

रिजल्‍ट के पहले कोई कॉमेडी मूवी देखे या परिवार के साथ हंसी मजाक करे।

बारहवीं रिजल्‍ट- आपको पता तो होगा

 

जिस भी छात्र ने बारहवीं की परीक्षा दी है उसे पता होगा कि बारहवीं रिजल्‍ट क्‍या हो सकता है। क्‍योंकि परीक्षा में दिए गए उत्‍तर के आधार पर हम अपना कैलकुलेशन बनकर रखते है।

कई बात हो सकता है कि आपके कैलकुलेशन के मुताबिक परिणाम नहीं आए या हो सकता है कि परिणाम उम्‍मीद से बढकर आ जाये।

इसलिए आराम से रिजल्‍ट का इंतजार कीजिये। रिजल्‍ट में कम नंबर आए है तो री टोटलिंग या कॉपी की जांच कराकर संतुष्‍ट हो सकते है।

 

माता पिता को देना होगा ध्‍यान

 

इस खबर को बच्‍चों के अलावा उनके माता पिता भी पढेंगे। माता पिता को अपने बच्‍चों पर ध्‍यान देना चाहिये। उनका बच्‍चा गुमसुम तो नहीं है।

क्‍या वो समय पर खाना खा रहा है, या सामान्‍य व्‍यवहार कर रहा है। इन बातों पर ध्‍यान देना होगा।

कोई भी असामान्‍य लक्षण दिख रहे है, तो उसकी कैरियर काउंसलर से बात कराकर संतुष्‍ट करे।

एक बात पास या फेल होने के पहले या बाद में उसे ये नहीं बोला जाये कि तु फेल हुआ तो तुझे ये करना पडेगा।

इससे बच्‍चों में नकारात्‍मक विचार पनपते है। बच्‍चा फेल होता है या परिणाम अच्‍छा नहीं भी आता है तो उसे समझाए और पढाई के लिए प्रोत्‍साहित करे।

 

नेगेटिव माहौल में नेगेटिव बात नहीं

 

देशभर में कोरोना के कारण बच्‍चे अपनी गर्मियों की छुटिटयों का आनंद नहीं ले पाए। उनको घर में रहना पडा है। जिससे उन पर भी नकारात्‍मकता हावी हुई है।

अब रिजल्‍ट आने के बाद और भी नकारात्‍मकता माता पिता या दोस्‍त या रिश्‍तेदार फैलाएंगे तो बच्‍चों की मानसिक स्थिति पर बूरा प्रभाव पडेगा। प्रेरित करने वाली बातें ही करे।

मध्‍यप्रदेश बारहवीं का रिजल्‍ट वेबसाईट की लिंक-

http://mpresults.nic.in/

https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE

http://mpbsenic.in/

https://www.jagranjosh.com/

https://www.fastresult.in/

https://www.livehindustan.com/

https://www.abplive.com/exam-results/mp-board-10th-result-5e659c6310909.html

https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/

मोबाइल एप पर रिजल्‍ट-

छात्र गूगल प्‍ले स्‍टोर पर जाकर एमपीबीएसई मोबाइल एप, एमपी मोबाइल, फास्‍टरिजल्‍ट एप पर जाकर अपना रिजल्‍ट देख सकते है।

वहीं विंडो एप स्‍टोर पर एमपीबीएसई मोबाइल एप डाउन लोड कर परिणाम देखा जा सकता है।

जो होगा सो होगा

आर्टिकल खत्‍म करते हुए मध्‍यप्रदेश के बच्‍चों से अपनी पर्सलन बात कर रहा हूं। मैं भी इस दौर से निकला हूं। मैं भी बारहवीं की परीक्षा में अच्‍छा परिणाम नहीं दे पाया था।

लेकिन उस कठिन दौर से मैं निकला और अच्‍छी सफलता प्राप्‍त की। मेरे अंडर में वो लोग भी काम कर रहे है जिनके मुझसे अच्‍छे नंबर आए थे।

कहने का आश्‍य ये है कि एक परीक्षा में अच्‍छा परफार्म नहीं कर पाए तो ऐसा नहीं है कि जीवन में मौका नहीं मिलेगा। जीवन आपको और भी मौके देगा।

जहां आप अपने आपको सर्वश्रेष्‍ठ सिद्ध कर सकते हो। आर्टिकल अच्‍छा लगा हो तो अपने दोस्‍तों के वॉटसएप और फेसबुक ग्रुप में शेयर करे। नहीं करना चाहे, तो भी कोई बात नहीं।

 

मेरी और से सभी साढे आठ लाख छात्रों को परीक्षा परिणाम की अग्रिम बधाई।

 

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment