(National Recruitment Agency) राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी क्या है? और यह कैसे काम करेगी, पूरी जानकारी यहां मिलेगी
by Sachin Baviskar
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केबिनेट बैठक में राष्टीय भर्ती एजेंसी (नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी एनआरए ) को मंजूरी दी गई है।
इस कदम को एतिहासिक बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी इसे देश में लागू करने को लेकर बेहद उत्सुक थे।
ज्ञात हो कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा बजट घोषणा में भी नेशल रिक्रूटमेंट एजेंसी बनाने की बात कहीं थी। जिस पर 19 अगस्त को मुहर लग गई।
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (National Recruitment Agency) द्वारा RRB , SSC और IBPS परीक्षा के लिए एक सामान्य योग्यता परीक्षा सीईटी आयोजित कराई जायेगी।
यह परीक्षा ऑन लाइन होगी। सामान्य योग्यता परीक्षा अभ्यर्थी के छंटनी/ जांच का काम करेगी।
यह प्रथम परीक्षा होगी। उच्च स्तर की परीक्षा के लिए किसी या इन सभी भर्ती एजेंसियों में आवेदन करना होगा।
एनआरए द्वारा ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए साल में दो बार परीक्षाएं आयोजित करायेगा।
मालूम हो कि आरआरबी एसएससी और आईबीपीएस के अंतर्गत सालाना करीब 1.25 लाख सरकारी नौकरियों के लिए ढाई से तीन करोड परीक्षार्थी परीक्षा देते है।
जिसमें एजेंसियों का काफी धन और समय लगता है। केंद्र सरकार द्वारा एनआरए के गठन से समय और संसाधनों की बचत होगी।
नई शिक्षा नीति के बाद अब राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी क्या है? महत्वपूर्ण तथ्य देखिये
–भारत में अंग्रेजी भाषा जानने वाले नवाब, बाकी सब नौकर है…
महिलाओं की सुविधाओं के लिए 1000 नए परीक्षा केंद्र खोले जायेंगे।
हर जिले में एक केंद्र खुलेगा जहां अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे।
शहर से बहुत दूर और पर्वतीय क्षेत्र में रहने वाली बालिकाओं को इसका बहुत फायदा मिलेगा।
वह केंद पर जाकर परीक्षा दे सकती है। इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए मॉक टेस्ट देने की सुविधा 24 घंटे सातों दिन मिलेगी।
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी क्या है? क्या ये क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा करायेगा
जानकारी के अनुसार सीईटी (CET) को 12 भाषाओं में करया जायेगा। इसके बाद धीरे धीरे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को भी जोडा जायेगा।
अगले तीन साल में इस पर करीब 1517 करोड खर्च होंगे।
सामान्य योग्यता परीक्षा में एक समान करिकुलम, समान रजिस्टेशन, सिंगल फीस की सुविधा होगी।
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी क्या है?
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (National Recruitment Agency, NRA) एक मल्टी एजेंसी है, जो ग्रुप बी और सी (नॉन टेक्नीकल) पदो के लिए सीईटी परीक्षा आयोजित कर उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग का काम करेगा।
एनआरए में रेलवे मंत्रालय, वित्त मंत्रालय/वित्तीय सेवा विभाग, एसएससी, आरआरबी तथा आईबीपीएस के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अभ्यर्थियों की पहुंच में होगा केंद्र
केन्द्र सरकार शुरू में 117 जिलों में ऐसे केन्द्र बनाने जा रही है, जिसमें परीक्षा आयोजित कराने की सभी सुविधा मौजूद रहेगी।
इन केद्रों को इस स्थान पर बनाया जायेगा, जिससे दूरदराज के लोग आसानी से पहुंच सके।
परीक्षा केंद्र पास होने से भविष्य में सरकारी नौकरी मे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का प्रतिनिधित्व बढ जायेगा।
बचेगा परीक्षा शूल्क
अभी किसी भी परीक्षा को देने जाने के लिए उम्मीदवारों को बहुत पैसा खर्च करना पडता है।
सभी भर्ती बोर्ड परीक्षा शूल्क वसूलते है। इसके अलावा रहने, खाने और आने जाने में अतिरिक्त पैसा खर्च करना पडता है।
सामान्य योग्यता परीक्षा होने से उम्मीदवारों पर वित्तीय बोझ काफी हद तक कम हो जायेगा।
तीन साल के लिए मान्य होगा सीईटी
उम्मीदवारों को सीईटी में जो स्कोर प्राप्त होगा, वह तीन साल के लिए मान्य होगा।
वैध उपलब्ध अंकों में से सबसे उच्चतम स्कोर को उम्मीदवार का वर्तमान अंक माना जायेगा।
सीईटी में भाग लेने की संख्या नहीं है। कोई भी उम्मीदवार कितनी भी बार दे सकता है।
सीईटी केवल प्रथम चरण के लिए है
गैर तकनीक पदों के लिए स्नातक, उच्च माध्यमिक (12वी पास) और दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए एनआरए सीईटी परीक्षा आयोजित करेगा।
सीईटी के अंक स्तर पर की गइ्र स्क्रीनिंग के आधार पर भर्ती के लिए अंतिम परीक्षा संबंधित भर्ती एजेंसी द्वारा कराई जायेगी।
मानक पाठयक्रम होने से उम्मीदवार को बोझ कम होगा, जो वर्तमान में प्रत्येक परीक्षा के लिए अलग अलग पाठयक्रम के अनुसार पढाई करते है।
उम्मीदवार तय कर सकते है समय सारणी
उम्मीदवारों के पास एक पोर्टल की सुविधा होगी। जिस पर पंजीकत होकर वह पसंद के परीक्षा केंद्र को चुन सकते है।
उपलब्धता होने पर उन्हें परीक्षा केंद्र आवंटित कर दिया जायेगा।
उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की समय सारणी भी तय कर सकते है।
वर्तमान व्यवस्था को इस तरह समझे
कर्मचारी चयन आयोग एसएससी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से संबंद्ध कार्यालय है।
यह सरकार के विभिन्न मंत्रालय और विभागो के लिए ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती आयोजित करता है।
इसका हैड OFFICE दिल्ली में है। इसी तरह बैकिंग कार्मिक चयन संस्थान आईबीपीएस बैंकों के लिए कर्मियों की भर्ती, चयन, नियुक्ति आदि कार्य करने में सहायता करता है।
आईबीपीएस का मुख्यालय मुंबई में है। अब इन एजेंसियों का बोझ कम होने वाला है।
कृपया राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के बारे में महतपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। कृपया वेबसाइट का लिंक भी बताये।
https://www.bhaskarjobs.com