NHPC RECRUITMENTS  2020

NHPC Junior Engineer recruitment 2022, Syllabus, salary, qualification आदि की जानकारी के लिए इस पोस्‍ट पर क्लिक करे…

Engineer Bharti-  Civil / Electrical / Mechanical Engineering में न्यूनतम 60% अंकों के साथ Full Time Regular डिप्लोमा डिग्री वाले आवेदक आवेदन कर सकते है…

BY AVNISH TIWARI


  •  NHPC Junior Engineer recruitment 2022: भारत सरकार की Mini Ratna कंपनी ‘National Hydroelectric Power Corporation’ (NHPC Limited) ने जूनियर इंजीनियर (junior engineer) पोस्ट के Civil / Electrical / Mechanical इंजीनियर्स के लिए भर्ती का ट्रेड पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत कुल 133 पदों पर भर्ती होगी. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 21 फरवरी 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट www.nhpcindia.com पर जाकर कर सकते हैं. भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता एवं उम्र सीमा की अधिक जानकारी नीचे इस पोस्ट में दी गई है.

Monthly Salary :- Engineer Bharti 2022;mechanical engineering job

NHPC Limited में ‘Junior Engineer’ को 29,600 रू से 1,19,500 रू तक की मासिक वेतन प्राप्‍त होगी, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन भी देख सकते है, लिंक नीचे दिया गया है.

ऑनलाइन आवेदन की Last Date :- Engineer Bharti 20223;mechanical engineering job

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, आवेदन की लास्‍ट डेट 21 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है.

Online Application Fee :- Engineer Bharti 2022

जनरल, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी केटेगरी के अभ्यर्थियों को 295 रू आवेदन शुल्क देना होगा और एससी, एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता :- Engineer Bharti 2022

ऐसे अभ्यर्थी जिन्‍होंने  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से Civil / Electrical / Mechanical Engineering में न्यूनतम 60% अंकों के साथ Full Time Regular डिप्लोमा डिग्री हासिल की हो, वह आवेदन करने के लिए पात्र है.

Trade  Wise पदों की संख्या :- Engineer Bharti 2022

 

Category Civil Electrical Mechanical
General   28   15     15
  EWS   06   03     03
  OBC   19   08     06
  SC   11   05     05
  ST   04   03     02
  Total   68   34     31

अभ्यर्थियों की Age Limit :- 

अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तय की है, अधिकतम उम्र 30 वर्ष रखी गई है. आयु की गणना 1 फरवरी 2022 के अनुसार की जाएगी.

NHPC Junior Engineer recruitment 2022 Selection Process :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को केवल ‘Computer Based Online Test’ देनें होगा. जो कि कुल 200 अंकों का होगा. इसमें जनरल, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55% अंक तथा एससी, एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगरी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों की ‘Final Merit List’ ऑनलाइन टेस्ट में प्राप्त मार्क्स के आधार पर ही तैयार की जाएगी.

NHPC Junior Engineer recruitment 2022 and Syllabus :- 

Online Test में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप वाले होंगे। इसमें 140 प्रश्न Discipline यानी ट्रेड से संबंधित पूछे जाएंगे. इसके बाद General Awareness एवं Reasoning से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा. यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे एवं प्रत्येक  गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे.

NHPC Junior Engineer recruitment 2022 online apply process :- 

  • अभ्यर्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट www.nhpcindia.com पर जाएं.
  • यहां आने के बाद three dot के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद वहां ‘Careers’ का ऑप्शन सेलेक्ट कर लें.
  • ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा। वहां Recruitment For Junior Engineer के नीचे ‘Click here for online application’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद ‘Proceed to Register’ का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें अपनी पोस्ट को choose कर, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं कैप्चा को फील कर Submit Button पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक यूजर आईडी और पासवर्ड सेंड किया जाएगा.
  • इस User ID एवं Password से लॉगिन कर लें.
  • Login करने के बाद अपनी Personal एवं Qualification details को फील कर सेव एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद Qualification से संबंधित सर्टिफिकेट को स्कैन कर अपलोड कर दें.
  • इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो और सिग्नेचर को भी upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा। यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य download कर लें.

Important Links :- NHPC Junior Engineer recruitment 2022

 

Official Website Website
Official Notification Notification

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment