Bihar nhm bharti 2022-कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर आवेदन के लिए कम से कम बीएससी नर्सिंग की डिग्री और कम्यूनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट होना चाहिये
BY HITESH KUSHWAHA
- Bihar Community Health Officer bharti 2022: बिहार के ‘State Health Society’ ने National Health Mission के अंतर्गत ‘Community Health Officer’ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए notification जारी किया है. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा.इस नोटिफिकेशन के तहत कुल 4050 पदों पर भर्ती की जायेगी. भर्ती Community Health Officer के तहत Female Health Worker,Male Health Worker or Asha के पद पर की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, आवेदन की लास्ट डेट 3 मार्च 2022 है. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह समय सीमा के भीतर अपना आवेदन http://statehealthsocietybihar.org/ पर कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता एवं उम्र सीमा की अधिक जानकारी इस पोस्ट में दी गई है…
Bihar Community Health Officer Monthly Salary :-
‘कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर’ को 25,000 रू प्रतिमाह वेतन प्राप्त होगा, तथा उनको performance के आधार पर Incentive भी प्राप्त होगा.
ऑनलाइन आवेदन की Last Date :-
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 11 फरवरी 2022 से स्टार्ट कर दी गई है, और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2022 तक रखी गई है.
ऑनलाइन आवेदन शुल्क :-
- जनरल, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 500 रू आवेदन शुल्क के रूप में लगेंगे।
- फीमेल, एससी-एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड श्रेणी के अभ्यर्थियों को 250 रू आवेदन शुल्क देना है.
Bihar Community Health Officer bharti 2022 qualification :-
- अभ्यर्थी ने B.Sc (Nursing) / Post Basic B.Sc (Nursing) के तहत Community Health में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो.
- या Community Health में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से General Nurse Midwifery (GNM) certificate course किया हो.
Category Wise पदों की संख्या :-
Category | Male | Female |
UR | 936 | 499 |
BC | 276 | 143 |
EWS | 2050 | 107 |
WBC | 104 | |
MBC | 556 | 238 |
SC | 692 | 214 |
ST | 24 | 11 |
Bihar Community Health Officer bharti 2022 Age Limit :-
- सभी केटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष निर्धारित है.
- जनरल एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष अभ्यार्थी के लिए अधिकतम उम्र 42 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थी के लिए 45 वर्ष रखा गया है.
- ओबीसी एवं एबीसी कैटेगरी के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 45 वर्ष अधिकतम उम्र तथा एससी-एसटी कैटेगरी के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र 47 वर्ष रहने वाली है.
Bihar Community Health Officer bharti 2022 Selection Process :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया में कोई एग्जाम नहीं होगा. बल्कि अभ्यर्थियों मेरिट के अनुसार चयन किया जाएगा. अभ्यर्थी द्वारा एकेडमिक कोर्स जैसे कि – B.Sc (Nursing) / Post Basic B.Sc (Nursing) / GNM में प्राप्त अंकों के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को Document Verification के लिए आमंत्रित किया जायेगा.
आवेदन करने के लिए आवश्यक Documents :-
- Qualification Certificates and Marksheet
- Identity Proof (Pan Card, Driving License, Voter ID, Aadhar Card)
- Caste Certificate
- Date of Birth Certificate (Like – 10th Marksheet)
- 2 Passport Size Colour Photo
- Mobile Number
- Valid Email Address
Bihar Community Health Officer bharti 2022 online apply process :-
- अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट http://statehealthsocietybihar.org पे जाएं.
- यहां आने के बाद ‘SHSB Recuritment’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने ‘Register’ का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर दें.
- अब एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- इसमें अपनी पोस्ट को choose कर, नाम, जेंडर, कैटेगरी, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं कैप्चा को फील कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक यूजर आईडी और पासवर्ड सेंड किया जाएगा.
- इस User ID एवं Password से लॉगिन कर लें.
- Login करने के बाद अपनी Personal एवं Qualification details को फील कर सेव एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद Qualification से संबंधित सर्टिफिकेट को अपलोड कर दें।
- इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो और सिग्नेचर को upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा। यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
- अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य download कर लें.
Important Links :- Bihar Community Health Officer bharti 2022
Official Website | Website |
Official Notification | Notification |