FAKE JOBS

ऑन लाइन जॉब चीटर- मां के गहने बेचे, बाइक गिरवी रखकर दिये रूपये, अब कंपनी का पैसा वापस देने से इंकार, एसपी करेंगे मामले की जांच 

ऑन लाइन जॉब चीटर- मां के गहने बेचे, बाइक गिरवी रखकर दिये रूपये, अब कंपनी का पैसा वापस देने से इंकार, एसपी करेंगे मामले की जांच 

-डॉक्‍यूमेंट वेरीफ‍िकेशन, अकाउंट ओपनिंग, इंटरव्‍यू के नाम पर दिए 30 हजार से ज्‍यादा रकम, ना जाने कितने लोगों से फर्जी तरीके से लिए होंगे पैसे

भोपाल। बेकारी, बेरोजगारी क्‍या नहीं कराती। उम्‍मीद होती है कि एक छोटी सी नौकरी मिल जाये, तो घर के सपने पूरे हो जायेंगे।

लेकिन इस बेरहम दुनियां में ऐसे लोग भी मिलेंगे, जो लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते है।

कोविड19 के कारण बिगडे़ हालातों में एक अदद नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो गया है।

ऐसे हालात में कुछ फर्जी लोग जाल बिछाकर हजारों लोगों से रोजाना लाखों रूपये लूटने में लगे हुए है।

नौकरी की लालसा में युवक को इस तरह से फसाया जाता है कि उसे सब सच लगता है।

जाल बिछाने वाले इतने शातिर है कि बड़ी बड़ी कंपनियों के लेटर हैड पर नौकरी का विवरण देकर मेल करते है।

जिससे किसी को भी एक बार में यह लगता है कि सच में जॉब लग रही है।

 

हैरत की बात तो यह है कि बेरोजगार इनके जाल में ऐसा फसता जाता है, जब तक वह अपनी जमा पूंजी गंवा नहीं देता, तब तक उसे पता ही नहीं चलता।

आज हम एक ऐसे फर्जीवाडे की कहानी बयां कर रहे है।

भास्‍करजॉब्‍स इस आर्टिकल को पढने वाले सभी लोगों से अपील करता है कि इसे अधिक से अधिक वायरल करे, और फर्जीवाडे़ से लोगों को बचाए।

 

ऑन लाइन जॉब चीटर- फेमस जॉब कंपनी की वेबसाईट पर किया रिज्‍यूम अपलोड

 

मध्‍यप्रदेश की औद्यौगिक राजधानी इंदौर के पास मंदसौर जिले में रहने वाला एक युवक बेरोजगार था।

उसने बीसीए की पढाई की थी। पढाई के बाद उसे लगता था कि आसानी से उसकी जॉब लग जायेगी।

लेकिन लॉक डाउन के बाद उसकी कहीं नौकरी नहीं लग रहीं थी।

एक फेमस जॉब पोर्टल पर उसने अपना रिज्‍यूम अपलोड किया, उसे लगा अब उसे रोजगार मिल जायेगा।

यहीं से फर्जीवाड़े की कहानी शुरू होती है। 

 

ऑन लाइन जॉब चीटर- इस कॉल ने लूट ली बड़ी पूंजी

 

कुछ दिन बाद परिवर्तित नाम सुरेश के पास मोबाइल नंबर 9821328012 से किसी फर्जी युवती जिनी का काल आया।

जिनी ने उसे कहा कि जॉब के लिए उसका चयन हो गया है। सुरेश बहुत खुश हुआ कि लगा चलो अब नौकरी तो लग जायेगी।

उसने अपने बातों के जाल में फसाकर इस तरह कन्‍वेंस किया कि उसे शक ही नहीं हुआ कि उसके साथ फर्जीवाड़ा हो सकता है।

जिनी ने सुरेश से कहा कि आपके रिज्‍यूम को देखा, आप फ्रेशर हो। अनुभव नहीं है। 

 

 2 हजार रूपए से सुरेश ने कराया रजिस्‍ट्रेशन, तब भी नहीं समझ पाए ऑन लाइन जॉब चीटर  को

 

जिनी ने कहा, आप पहले 2 हजार रूपए से रजिस्‍ट्रेशन करा लो।

सुरेश ने एक्‍सीस बैंक के अकाउंट नंबर 919010083929070 में किसी सौभाग्‍य कुमार को 2000 रूपए ऑन लाइन ट्रांसफर कर दिए।

फ‍िर डॉक्‍युमेंट वेरीफ‍िकेशन के नाम पर 6000 रूपए वसूले।

इस दौरान सुरेश के पास ऑल इंडिया.रिक्रूटमेंटफर्म के नाम से एक मेल आया। 

 

फ‍िर मेल पर भेजा इंडिगो एयरलाइन का ऑफर लेटर

 

सुरेश के पास इंडिगो एयरलाइन में अकाउंटेंट के पद पर सिलेक्‍ट होने का मेल आया।

बकायदा इंडिगो एयरलाइन का ऑफर लेटर भी मेल पर आया। इससे सुरेश को पक्‍का यकीन हो गया।

खेल चलता रहा। जिनी ने चयन के लिए ऑन लाइन रिटर्न एग्‍जाम, टेलीफोनिक इंटरव्‍यू होना बताया।

टेलीफोनिक इंटरव्‍यू के लिए 6 हजार रूपए मांगे। जो सुरेश ने ऑन लाइन दिए।

इसके बाद सुरेश का टेलीफोनिक इंटरव्‍यू हुआ।

उसे सफल बता दिया। ऑन लाइन एग्‍जाम में पास होना था, जिसमें सुरेश पास हो गया। 

 

सुरेश जाल में फसता चला गया

 

आप समझो कितना मजबूत जाल फैलाया था। सुरेश फसता चला गया।

अलग अलग मद में सुरेश से जिनी ने 30 हजार से अधिक की राशि हड़प ली।

वैसे आपको बता दे कि जिनी कोई फर्जी नाम हो सकता है। ट्रू कॉलर पर कोई और ही नाम आ रहा है।

सुरेश ने ये राशि के मां के गहने, बाइक गिरवी, और किसी से दस प्रतिशत ब्‍याज पर पैसे लेकर जिनी के बताए गए अकाउंट नबर पर ऑन लाइन ट्रांसफर किए थे।

इतना सब होने के बाद सुरेश को लगा कि उसे चीट किया जा रहा है। 

 

सुरेश ने पैसे वापस मांगने के लिए बनाया दबाव

 

उसने कंपनी के बताए गए किसी दूसरे इंटरव्‍यू और चयन प्रक्रिया से पीछे हटते हुए पैसे मांगे।

जिसके बाद कंपनी का जवाब आया। 90 दिन बाद ऑटोमेटिक आपके खाते में पैसे पहुंच जायेंगे।

सुरेश के पास जिनी की कॉल रिकार्डिंग भी है। जब सुरेश ने जिनी से कहा कि वह उसे एश्‍योर करे, कोई चैक या कागज दे, कि उसका पैसा मिल जायेगा।

भरोसे के लिए। लेकिन उसने नहीं दिया। 

 

ऑफि‍स का पता भी नहीं बताया, हैदराबाद के नाम से झूठ बोलती रही जिनी

 

सुरेश ने जिनी से कहा कि वह उसकी कंपनी के ऑफ‍िस आना चाहता है, वह पता बताए।

तो जिनी ने बताया कि उसका ऑफ‍िस मुंबई, दिल्‍ली और हैदराबाद में है। लेकिन किसी भी जगह का पता नहीं दिया। 

अब तक सुरेश भी कंफर्म हो गया था, कि उसके साथ बहुत बडा चीट हुआ है।

अब उसकी आंखों में आंसू है, कहां से वापस आयेंगे इतने पैसे। इस मामले की शिकायत मंदसौर एसपी सिद्वार्थ चौधरी के पास की गई है।

पुलिस जांच में आने के बाद जल्‍द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

 

भास्‍करजॉब्‍स की अपील, किसी को नहीं दे पैसे

 

 केवल अच्‍छे और भरोसे वाले जॉब पोर्टल पर ही रिज्‍यूम अपलोड करे।

किसी को भी नौकरी के नाम पर पैसे नहीं दे।

कंपनी की ऑफ‍िशियल वेबसाईट पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन करे।

आपके साथ कोई फर्जीवाडा हुआ है, तो चुप मत रहिये, सायबर पुलिस के पास शिकायत कीजिये।

प्रमुख न्‍यूजपेपर में कंपनियां अपनी रिक्रूटमेंट एड जारी करती है, उसे देखते रहिये।

 

वायरल कीजिये

 

भास्‍करजॉब्‍स सभी से अपील करता है कि इस न्‍यूज को भारत के कोने कोने में फैला दीजिये, जिससे कोई भी बेरोजगार युवक या युवती इनके जाल में नहीं फसे।

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment