FAKE JOBS

जॉब, प्रधानमंत्री लोन, पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर ठगी से बचना चाहते है, तो आर्टिकल जरूर पढे

जॉब, प्रधानमंत्री लोन, पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर ठगी से बचना चाहते है तो आर्टिकल जरूर पढे

-इस पोस्‍ट को अध्रिक से अधिक शेयर करे, जिससे किसी दूसरे व्‍यक्ति के साथ ठगी ना हो

-लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध क्राईम ब्रांच इंदौर ने किया मुकदमा दर्ज।

-आरोपीगण, स्वयं को विभिन्न वित्तीय संस्थाओं, बैंकों, शासकीय अशासकीय कार्यालयों आदि का प्रतिनिधि, कर्मचारी अथवा अधिकारी बताकर लोगों को झांसा देकर करते थे ठगी।

-आरोपियों ने विभिन्न बेवसाईट के हेल्पलाईन नम्बर की जगह छलपूर्वक स्वयं के फर्जी मोबाईल नम्बर किये अपलोड।

-महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, वेस्ट बंगाल, बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, असम, राजस्थान तथा म0प्र0 के ठग गिरोहों ने डिजिटल ट्रांजेक्श कराकर ठगे लाखों रूपये।

भोपाल। अगर आप गूगल पर जॉब या लोन के बारे में सर्च कर रहे हैं, तो किसी भी वेबसाईट पर अपनी पर्सनल जानकारी मत दीजिये।

जैसे ही आप विंडो में अपनी जानकारी देंगे, उसके बाद आपके पास एक फेक कॉल आयेगा और वह आपसे आपके द्वारा गूगल सर्च के विषय में जानकारी लेगा।

जॉब, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, पर्सनल लोन आदि के संबंध में आपको कन्‍वेंस करके किसी खाते में राशि मंगाएगा।

ये पूरी तरह से संगठित गिरोह है। जो रोजाना लाखों लोगों के साथ इस तरह से धोखाधडी करती है। इंदौर पुलिस के हत्‍थे इस तरह का एक गिरोह चढा है।

जिस पर इंदौर पुलिस लंबे समय से नजर बनाए हुई थी।

डीआईजी इंदौर  हरिनारायणाचारी मिश्र ने नौकरी लगवाने, लोन दिलवाने, आर्थिक ठगी करने वालों की पहचान कर गिरफतार करने के निर्देश दिये थे ।

एसपी इंदौर सूरज वर्मा एएसपी क्राईम ब्रांच राजेश दण्डोतिया द्वारा ऑनलाईन ठगी की शिकायतों की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।

 

22 आरोपियों की पहचान हुई, जो लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे

 

लोगों द्वारा प्रस्तुत शिकायत आवेदन पत्रों की क्राईम ब्रांच इंदौर की टीमों द्वारा जांच की गई।

जिसमें षडयंत्रपूर्वक, छल करते हुये डिजिटल कैश ट्रांजेक्शन के लिये प्रयोग किये जाने माबाईल वैलेट के केवायसी तथा अन्य तकनीकी जानकारियों के आधार पर कुल 22 आरोपियों की पहचान की गई है।

उनके खिलाफ 07/2020 धारा-419, 420, 120 बी भादवि. एवं 43, 66 आई.टी.एक्ट के प्रकरण दर्ज किया गया।

 

बडी कंपनियों के अधिकारी बन लोन दिलाने के नाम पर ठगी को अंजाम देते थे

 

आरोपीगण स्वयं को विभिन्न वित्तीय संस्थाओं, बैंकों, शासकीय अशासकीय कार्यालयों आदि का प्रतिनिधि बनकर लोन दिलाने, नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देते थे।

आरोपी  विभिन्न बैंक खातों व वैलेटों में रुपये हस्तांतरण कराकर षडयंत्रपूर्वक, छल करते हुये अवैध लाभ अर्जित करते थे।

ठगी करने वाले आरोपियों ने संबंधित बेवसाईट पर छलपूर्वक स्वयं के फर्जी मोबाईल नम्बर अपलोड किये थे।

जिससे लोगों भरोसा जीता जा सके तथा वह उन्हें आसानी से ठगी का शिकार बना सकें।

 

अधिकांश आरोपी बिहार के

 

22 आरोपियों की अधिकांश लोकेशन बिहार राज्य जिला नवादा, रोहताश, उत्तर प्रदेश राज्य जिला मेरठ ,हरियाणा राज्य जिला महिन्दरगढ, मध्यप्रदेश जिला इंदौर, नई दिल्ली, नोएडा आदि शहरों में होना पाई गई है।

जिन्होंनें आवेदकों के साथ करीबन 3,45,083/- राशि की छलपूर्वक ठगी कारित की है जिनकी धरपकड़ की जायेगी।

 

इन लोगों के साथ की ठगी

 

  1. आवेदक अशोक साहू ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के बारे में गूगल पर सर्च किया था।  जिसके बाद उसके पास कॉल आया जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को फायनेंस कम्पनी का कर्मचारी होना बताया तथा आवेदक से लोन के नाम पर प्रोसेसिंग फीस व अन्य शुल्कों के नाम पर कुल 1,06,500/- रुपये ठग लिये।

 

  1. आवेदिका श्रुति माहेश्वरी के साथ अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को प्रधानमंत्री लोन स्कीम के तहत लोन स्वीकृत करवाने के लिए प्रोसेसिंग फीस व अन्य चार्जेस के नाम पर 19000/- रुपये धोखाधड़ी कर छलपूर्वक ठग लिये।

 

  1. आवेदक दीपक झाडे के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को रिलायंस कम्पनी का कर्मचारी होना प्रदर्शित कर आवेदक से लोन के नाम पर कुल 16950/- रुपये ठगी कर सदोष अवैध लाभ प्राप्त किया गया ।

 

  1. आवेदक भावेश पिता कन्हैयालाल चौहान के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को आदित्य बिरला कैपिटल कम्पनी का कर्मचारी होना प्रदर्शित कर लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस व अन्य चार्जेस के नाम पर कुल 47899/- रुपये की धोखाधड़ी कारित की गई।

 

  1. आवेदिका रेखा सूर्या ने अखबार में लोन संबंधी विज्ञापन देखा जिसमें दिए गए मो.न.प संपर्क करने पर अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को हिन्दूस्तान फायनेंस कम्पनी का कर्मचारी होना प्रदर्शित कर और आवेदक को विश्वास में लेकर लोन सेंक्शन करवाने के नाम पर कुल 42,620/- रुपये की धोखाधड़ी पूर्वक ठगी कारित की गई।

 

  1. आवेदक लक्की चौधरी द्वारा नौकरी डॉट काम पर जॉब हेतु आनलाईन अप्लाय किया गया जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को नेशनल मार्क फाईनेंस प्राईवेट लिमि. कम्पनी का कर्मचारी बताया और जॉब दिलाने के लिए कुल 4250/- रुपये ठग लिये।

 

  1. आवेदिका आयुषी पंवार के साथ अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर स्वयं को प्राईवेट फायनेंस कम्पनी का कर्मचारी होना प्रदर्शित कर एजुकेशन लोन दिलाने के लिए 87500/- धोखाधड़ी पूर्वक ठग लिये।

 

  1. आवेदक अब्दुल नासिर ने फेसबुक पर बजाज फायनेंस का विज्ञापन देखा जिससे संपर्क करने पर अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को बजाज फायनेंस कम्पनी का कर्मचारी होना बताकर आवेदक से लोन के नाम पर कुल 20364/- रुपये धोखाधड़ी ठग लिये।

 

ऐसे बचे इन ठगों से

 

अगर आप भी जॉब सर्च कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि किसी ऐसे कार्यालय में जाये जो लंबे समय से चल रहा हो।

इनका पूराना रिकार्ड चेक कर ले। किसी दूसरे व्‍यक्ति को जॉब दिलाया हो तो उसकी डिटेल लेकर उसके कार्यालय में मिले और उससे प्‍लेसमेंट एजेंसी के बारे में अच्‍छे से जानकारी ले ले।

किसी भी नौकरी के पहले पैसे नहीं दे। जो भी पैसे पर जोर दे रहा है, समझ जाओ वह धोखाधडी करने वाला है।

 

लोन लेना है तो बैंक जाये

 

अगर आप किसी परेशानी के लिए लोन लेने जा रहे हैं, तो ऑन लाइन लेने के बजाय उसे उस कंपनी या बैंक के दफतर से ले।

इससे कंपनी के प्रति विश्‍वास बढेगा और धोखाधडी होने के चांस कम रहेंगे।

किसी भी एजेंट के चक्‍कर में नहीं पडे। कोई कहता है कि वह लोन दिलायेगा तो उसके कार्यालय का पता ले।

अगर वह बताता है कि उसका दफतर उस कार्यालय में नहीं है, तो उस पर विश्‍वास ही नहीं करे।

 

जॉब की फर्जी वेबसाईट

 

आप जॉब के विभिन्‍न ग्रुपों में देखते होंगे कि आकर्षक डिजाइन वाले प्रधानमंत्री के नाम से रोजगार देने की पोस्‍ट डाली जाती है।

उसमें बताया जाता है कि निश्चित रोजगार मिलेगा। सरकार की एजेंसी है। विश्‍वास बनाने के लिए फेक फोटो का उपयोग करते है।

किसी वाहन कंपनी या मॉल का फोटो लगाकर जॉब देने के लिए फेक लिंक पर क्लिक करने का दबाव बनाते है।

ऐसी किसी भी वेबसाईट पर नहीं जाये। जो वेबसाईट सिंपल तरीके से बिना आकर्षक पोस्‍ट के अपनी जानकारी दे रही है, उस पर विश्‍वास कर सकते है।

वेबसाईट के अबाउट अस पेज पर संपर्क का नंबर जरूर चेक कर ले। नंबर नहीं हो तो उस वेबसाईट को अपने पेज पर ब्‍लॉक कर दे। वह फेक हो सकती है।

About the author

Bhaskar Jobs

1 Comment

  • Manpreet kaur Punjab ki loan company ne mujhe 20 hajar ka frod kiya loan ke naam pe (9592422227)

Leave a Comment