MPPSC JOBS

Mppsc State Engineering Services 2020 Release new exam date -राज्‍य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 एग्‍जाम डेट घोषित  

AUTHOR HARISH BABU

 MPPSC  के द्वारा मध्‍यप्रदेश राज्‍य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 (Mppsc State Engineering Services 2020) की नई एग्‍जाम डेट घोषित कर दी गई है. कोरोना के कारण तिथियों में पूर्व में भी परिवर्तन किया गया है. नई एग्‍जाम डेट 14 नवंबर 2021 है. पहले ये परीक्षा 26 नवंबर 2021 को होना था, बावजूद पीएससी के द्वारा नई तिथि जारी की है.  एमपीपीएससी के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार यह यह परीक्षा ऑनलाइन नहीं होगी. इस परीक्षा को ऑफलाइन कराने का निर्णय लिया गया है. संभवत: यह निर्णय पीईबी की परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद ही लिया गया है. 14 नवंबर 2021 को राज्‍य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 ऑफलाइन ओएमआर शीट आधारित होगी. इसके निर्देश जारी कर दिए गए है. उल्‍लेखनीय है कि स्‍टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस 2020 में सिविल, इलेक्‍ट्रीकल, मैकेनिकल, पॉवर, प्रोडक्‍शन, मैट्रॉलॉजिक साइंस, टेलीकॉम, कंप्‍यूटर साइंस और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के छात्र भाग ले सकते है.  इस परीक्षा का 29 दिसंबर 2020 को नोटिफ‍िकेशन जारी हुए था. 14 फरवरी 2021 तक इस परीक्षा के लिए आवेदन लिए गए थे.

राज्‍य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020-State Engineering Services 2020 Exam Date 

स्‍टेट इंजीनियरिंग सविर्सेस 2020 की परीक्षा 14 नवंबर 2021 को निर्धारित की गई है. एमपीपीएससी ने कहा है कि  ये परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही होगी. अभ्‍यर्थियों के पास State Engineering Services की तैयारी के लिए अभी दो माह का समय शेष है. इस परीक्षा का परिणाम दिसंबर 2021 तक आने की उम्‍मीद है. साक्षात्‍कार जनवरी तक हो सकते है, और फरवरी 2022 में अंतिम चयन होने की पूरी संभावना जताई गई है.

 नोटिफ‍िकेशन के अनुसार पद और शैक्षिक योग्‍यता का विवरण- 

 

पद का नाम  कुल पद  शैक्षिक अर्हता वेतनमान
सहायक यंत्री, जल संसाधन विभाग 30 पद सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष 15600-39100+ 5400 ग्रेड पे
सहायक विद्युत निरीक्षक, ऊर्जा विभाग 2 पद  इलेक्‍ट्रीकल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष 15600-39100+ 5400 ग्रेड पे
बायलर निरीक्षक, ग्रेड 1, उद्योग विभाग 3 पद  मैकेनिकल, प्रोडक्‍शन, मैट्रॉलॉजिक साइंस में डिग्री या समकक्ष 15600-39100+ 5400 ग्रेड पे
बायलर निरीक्षक, ग्रेड 2, उद्योग विभाग 1 पद    मैकेनिकल, प्रोडक्‍शन, मैट्रॉलॉजिक साइंस में डिग्री या समकक्ष 15600-39100+ 5400 ग्रेड पे

 

Mppsc State Engineering Services 2020 Admit Card

14 नवंबर 2021 को प्रदेश के विभिन्‍न परीक्षा केंद्रों पर State Engineering Services  पर परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा के दस दिन पूर्व अभ्‍यर्थी  को परीक्षा केंद्र की जानकारी ईमेल के माध्‍यम से प्राप्‍त हो जायेगी. 1 नवंबर 2021 से एडमिट कार्ड  http://www.mppsc.nic.in/ की वेबसाईट से डाउन लोड कर सकते है. 

महिला इंजीनियर्स के लिए नाममात्र के पद

राज्‍य इंजीनियरिंग सेवा 2020 में इंजी‍नियरिंग स्‍नातक महिला अभ्‍यर्थियों के नाममात्र के पद निर्धारित किए  गए है. सिविल इंजीनियरिंग में 8 पद सामान्‍य, एससी,एसटी और ओबीसी की महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए है. जबकि अन्‍य ब्रांचों में निकले पदों के एक भी पद महिला स्‍नातकों के लिए निर्धारित नहीं किया है. जबकि प्रदेश में बड़ी संख्‍या में महिला इंजीनियरिंग स्‍नातक है, जो लंबे समय से सरकारी भर्ती का इंतजार कर रही है. बावजूद एमपीपीएससी ने महिलाओं के लिए पद आरक्षित करने में कंजूसी की.

Mppsc State Engineering Services 2020 Age Limit- राज्‍य अभियांत्रिकी सेवा के लिए आयु सीमा

राज्‍य अभियांत्रिकी सेवा के लिए आवेदक की न्‍यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिये. वहीं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये. इस आयु सीमा के भीतर के लोग स्‍टेट इंजीनियरिंग सेवा के लिए आवेदन कर सकते है.

चयन प्रक्रिया- Selection Process

राज्‍य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा के लिए चयन दो चरणों में होगा. प्रथम चरण में ओएमआर बेस्‍ड परीक्षा होगी. इस परीक्षा में मिले प्राप्‍तांकों के आधार पर साक्षात्‍कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा. साक्षात्‍कार के बाद अंतिम मेरिट लिस्‍ट जारी की जायेगी. 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment