Ssc Group B and C Recruitment 2022 : At least tenth / twelfth pass youth and girls are eligible to apply in SSC recruitment. Read the post from beginning to end to know the last date of application.
BY HITESH KUSHWAHA
SSC LDC BHARTI 2022 : स्टॉफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) ने ‘Selection Post Phase X’ के अंतर्गत Group-B एवं Group-C के विभिन्न स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 2065 पदों पर की जाने वाली है. 12 मई 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 13 जून 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट https://ssc.nic.in.पर जाकर कर सकते हैं…
Ssc Group B and C Monthly Salary :-
इस भर्ती में ‘Group-B’ पोस्ट को 9,300/- रू से 34,800/- रू तक का एंव ‘Group-C’ पोस्ट को 5,200/- रू से 20,200/- रू तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.
Ssc Group B and C Recruitment 2022 online apply Last Date :-
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 12 मई 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 13 जून 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.
Ssc Group B and C Recruitment 2022 Online Application Fee :-
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे तथा एससी-एसटी, फिजिकली हैंडिकैप्ड एवं महिला अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला है.
SSC LDC BHARTI 2022 :- Ssc Group B and C Recruitment 2022
-
Matric Level- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th (दसवीं) की परीक्षा पास की हो.
-
Intermediate Level- अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा पास की हो.
-
Graduate Level- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी stream में ‘Bachelor Degree’ हासिल की हो.
Category Wise पदों की संख्या :- SSC LDC BHARTI 2022
Category |
पदों की संख्या |
General |
915 |
OBC |
999 |
EWS |
182 |
SC |
248 |
ST |
121 |
Total |
2065 |
Ssc Group B and C Recruitment 2022 Age Limit :-
अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 30 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 01 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी. ओबीसी को 3 वर्ष एवं एससी-एसटी को 5 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाने वाली है.
Ssc Group B and C Recruitment 2022 Selection Process :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया 3 टियर में पूरी की जाने वाली है. पहली टियर में अभ्यार्थीयों की ‘Online Written Exam’ ली जाएगी. जो कि कुल 200 अंकों की होगी. यह परीक्षा आपकी ऑब्जेक्टिव टाइप में होने वाली है. इसे पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरे टियर में डिस्क्रिप्टिव (Descriptive) पेपर की एग्जाम होगी. यह परीक्षा आपकी ‘Offline Mode’ में होगी. इसके बाद तीसरी टीयर में अभ्यार्थीयों का ‘Skills Test’ किया जाएगा. ऑनलाइन लिखित परीक्षा एवं डिस्क्रिप्टिव पेपर में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाने वाली है.
Ssc Group B and C Recruitment 2022 Written Exam Syllabus :-
Tier-1 की लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न Objective Type में रहने वाले है. यह प्रश्न General Intelligence, General Awareness, Quantitative Aptitude एवं English Language विषय से दिए जाएंगे. प्रत्येक विषय से 25 – 25 प्रश्न रहेंगे और इनके प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाने वाला हैं. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 02 मार्क्स एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. वहीं Tier-2 के डिस्क्रिप्टिव पेपर की परीक्षा में Short Essay, Letter, Application or Precis से संबंधित प्रश्न रहने वाले हैं.
SSC LDC BHARTI 2022 online apply process :-
-
अभ्यार्थी सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट https://ssc.nic.in पे जाएं.
-
यहां आने के बाद ‘Register Now’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
क्लिक करने के बाद आपके सामने Registrations का फॉर्म खुल जाएगा.
-
इसमें अपनी Basic Details जैसे कि- आधार नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी, ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर डालकर Save बटन पर क्लिक कर दें.
-
अब आपके मोबाइल पर SMS के थ्रू एक यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा.
-
इस User ID एवं Password से Login कर लें.
-
Login करने के बाद अपनी personal details एवं address details को फील कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-
इसके बाद अपनी Qualifications details को फील करें तथा 10th एवं 12th के मार्कशीट को अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-
इसके बाद अपने नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर को upload कर दें.
-
अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म का Preview कर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-
यह आपको पेमेंट पेज ले जाएगा। यहां अपने पेमेंट मेड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
-
अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :- SSC LDC BHARTI 2022
Official Website | Official Website |
Official Notification | Official Notification |