TELANGANA GOVT JOB

Assistant Engineer Electrical Govt Jobs : Salary 64 Thousand rupees, Apply Here….

Telangana Assistant Engineer Recruitment 2022 : Candidate must have acquired ‘Bachelor Degree’ in Electrical Engineering / Electrical and Electronic Engineering from a recognized University or Institute. He can apply for the job of Assistant Engineer…

BY HITESH KUSHWAHA


Assistant Engineer Electrical Govt Jobs : सर्दन पॉवर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनी ऑफ तेलंगाना लिमिटेड (TSSPDCL) ने “Assistant Engineer (Electrical)” के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 70 पदों पर की जाने वाली है.12 मई 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 03 जून 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट http://tssouthernpower.cgg.gov.in पर  कर सकते हैं.

government assistant engineer Monthly Salary :- 

इस भर्ती के तहत ‘Assistant Engineer’ को 64,295/- रू से 99,345/- रू तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिये नोटिफ‍िकेशन देखें…

Telangana Assistant Engineer Recruitment 2022 online apply Last Date :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 12 मई 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 03 जून 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Telangana AE Recruitment 2022 Online Application Fee :- Assistant Engineer Electrical Govt Jobs

जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 320/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे तथा एससी-एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन नहीं शुल्क लगाने वाला है.

government assistant engineer  education qualification :-Assistant Engineer Electrical Govt Jobs

अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से Electrical Engineering / Electrical and Electronic Engineering में ‘Bachelor Degree’ हासिल की हो.

Total Posts :- Assistant Engineer Electrical Govt Jobs

      Post Name

पदों की संख्या

Assistant Engineer

    70

Assistant Engineer government Jobs Age Limit :- 

अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 44 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 19 मार्च 2022 के आधार पर की जाएगी. ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं एससी-एसटी कैटेगरी को 10 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाने वाली है.

Telangana Assistant Engineer Recruitment 2022 (Selection Process) :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया 2 Stage में पूरी की जाएगी. इसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों की ‘Written Test’ की परीक्षा ली जाएगी. जो कि कुल 100 मार्क्स की होगी और इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में रहने वाले हैं. इस एग्जाम को पास करने के लिए जनरल एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 40%, ओबीसी को 35%, एससी-एसटी एवं फिजिकली हैंडीकैप्ड अभ्यर्थियों को 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. रिटन टेस्ट की एग्जाम पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में उनके सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट एवं डॉक्यूमेंट का ‘Verification’ किया जाएगा. अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट रिटेन एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली है.

Telangana Assistant Engineer Recruitment 2022 Written Test Syllabus :-

‘Written Test’ की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें Technical Subject से कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा General Awareness, Numerical Ability एवं History related to Telangana Culture & Movement से 20 प्रश्न रहने वाले हैं. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 02 घंटे का समय दिया जाएगा.

Telangana Assistant Engineer Recruitment 2022  online apply process :- 
  • यहां आने के बाद ‘Submit Application’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Registrations का फॉर्म खुल जाएगा.

  • इसमें अपनी Basic Details जैसे कि- आधार नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी, ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर डालकर Save बटन पर क्लिक कर दें.

  • अब आपके मोबाइल पर SMS के थ्रू एक यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा.

  • इस User ID एवं Password से Login कर लें.

  • Login करने के बाद अपनी personal details एवं address details को फील कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद अपनी Qualifications details को फील करें तथा ‘Graduation Certificate’ को अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद अपने नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर को upload कर दें.

  • अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म का Preview कर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • यह आपको पेमेंट पेज ले जाएगा। यहां अपने पेमेंट मेड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- Assistant Engineer Electrical Govt Jobs
Official Website Official Website
Official Notification Official Notification
how to become assistant engineer in electrical : To become an assistant engineer, you have to give an exam. You can get a government job of AE by doing document verification after passing the return exam.

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment