Government Jobs

National Survey and Research Recruitment 2022 के लिए आवेदन करे…

cndsr.org recruitment 2022:अलग अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्‍यता अलग अलग है. 7 वीं पास से लेकर ग्रेज्‍युट आवेदक इस भर्ती में आवेदन कर सकते है.

BY HARISH BABU


  • National Survey Research Recruitment 2022: ‘National Survey & Research’ (NSR) संस्थान ने Survey Manager, District Survey Officer, Survey Co-ordinator, Clerk, Assistant एवं Peon के रिक्त पदों पे कॉन्ट्रैक्ट बेसिस के आधार पर भर्ती का notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत कुल 647 पदों पर भर्ती की जायेगी. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ शुरू हो गई है.आवेदन की लास्‍ट डेट 15 मार्च 2022 है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी अपना आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट https://cndsr.org पर जाकर कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता एवं उम्र सीमा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए इस पोस्‍ट को पूरा पढे़…

Monthly Salary :- cndsr.org recruitment 2022-cndsr.org

 

    Survey Manager Rs.63,000
District Survey Officer Rs.42,500
Survey Co-ordinator Rs.29,900
          Clerk Rs.32,600
         Assistant Rs.28,500
          Peon Rs.18,000

Online Application Fee :-cndsr.org recruitment 2022-cndsr org

जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 850 रू आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं एससी-एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 375 रू आवेदन शुल्क देना होगा.

National Survey Research Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन की Last Date :- 

भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 3 फरवरी 2022 से शुरू हो गई है. 15 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

 शैक्षणिक योग्यता :- National Survey Research Recruitment  2022-https //cndsr.org recruitment

  • Survey Manager पद के लिए – अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी stream में पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा की डिग्री हासिल की हो, तथा साथ ही कंप्यूटर का भी वर्किंग नॉलेज भी होना चाहिए.
  • District Survey Officer पद के लिए –  अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर (स्नातक) की डिग्री हासिल की हो.
  • Survey Co-ordinator / Clerk पद के लिए – अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा पास की हो.
  • Assistant पद के लिए – अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10th) की परीक्षा पास की हो.
  • Peon पद के लिए – अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से सातवीं (7वीं) कक्षा की पास / फेल की हो. अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़े।

Post Wise पदों की संख्या :- National Survey Research Recruitment 2022-https //cndsr. org

 

        Post Name     पद 
    Survey Manager     15
District Survey Officer     82
Survey Co-ordinator   158
          Clerk     96
         Assistant   172
          Peon   124
           Total   647

 

अभ्यर्थियों की Age Limit :- https //cndsr. org

 

  • Survey Manager / District Survey Officer पद – इसके लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई है.
  • Survey Co-ordinator / Clerk / Peon पद – इसके लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई है.
  • Assistant पद – इसके लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष रहने वाली है और अधिकतम उम्र 38 वर्ष रखी गई है.आयु की गणना 1 अक्टूबर 2021 के आधार पर की जाएगी।

National Survey Research Recruitment Selection Process- 

Survey Manager, District Survey Officer एवं Survey Co-ordinator Post के लिए तीन फेज में अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। फर्स्‍ट फेज में ‘Pre Exam’ होगा. इसे पास करने के बाद दूसरे फेज में ‘Mains Exam’ लिया जाएगा और इसके बाद ‘Common Interview’ के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट ‘मेंस एग्जाम’ के आधार पर तैयार की जाएगी. Clerk, Assistant एवं Peon Post के लिए अभ्यर्थियों का चयन दो स्टेज में होगा. पहली स्टेज में ‘Pre Exam’ लिया जाएगा और इस एग्जाम को पास करने वाले अभ्‍यर्थी का ‘Common Interview’ लिया जाएगा. इसमें अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट ‘प्री एग्जाम’ के आधार पर तैयार की जाएगी.

Pre Exam का Syllabus :- National Survey Research Recruitment 2022

सभी पोस्ट की Pre Exam की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें Logical Reasoning, English Language, Computer Knowledge, Data Analysis & Interpretation एवं General Awareness से 20-20 प्रश्न होंगे. 

 आवेदन की प्रक्रिया :- National Survey Research Recruitment

 

  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://cndsr.org पर जाएं.
  • यहां आने के बाद three dot के ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद ‘Login’ का ऑप्शन सेलेक्ट कर लें.
  • सेलेक्ट करने के बाद आपको ‘New Registration’ के option पर क्लिक करना है.
  • ऐसा करने पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर एवं कैप्चा को फील कर submit button पर क्लिक कर दें.
  • सबमिट करने के बाद Basics Details का फॉर्म खुलेगा। इसमें आधार नंबर, कैटेगरी एवं क्वालिफिकेशन डिटेल्स आदि को फील कर दें.
  • इसके बाद अपना address details एवं contact details को फील करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके Email पर एक यूजर आईडी एवं पासवर्ड भेजा जाएगा.
  • इस User ID एवं Password से लॉगिन कर लें.
  • Login करने के बाद अपनी नवीनतम फोटो, सिग्नेचर एवं बाय अंगूठे का निशान स्कैन करके upload कर दें.
  • यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा। यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का print-out अवश्य डाउनलोड कर लें.

 

Important Links :- National Survey Research Recruitment 2022-https //cndsr.org recruitment

 

Official Website Website
Official notification notification

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment