Government Jobs

खादी ग्रामोद्योग में young professional recruitments 2022, सैलरी 30 हजार रूपये…

BY AVNEESH TIWARI

2021-12-17, 8:35:51 PM


young professional recruitments 2022: खादी और ग्रामोद्योग आयोग में (केवीआईसी) में यंग प्रोफेशल्‍स के लिए वैकेंसी निकली है. कुल 14 वैकेंसी निकली है. रसायन विज्ञान में 02, जीव विज्ञान में 02, प्राणि विज्ञान में 01, प्रशिक्षण में 04 और विधिक में 05 पदों पर  मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविदयालय से स्‍नातकोत्‍तर अभ्‍यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए है.ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 जनवरी 2022 है. भर्ती अनुबंध के आधार पर की जा रही है…

young professional recruitments 2022 सैलरी- 

चयनित यंग प्रोफेशल्‍स को 25 से 30 हजार रूपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. भत्‍ते शैक्षिक योग्‍यता एवं अनुभव के आधार पर दिए जायेंगे.

शैक्षिक योग्‍यता-young professional recruitments 2022

  • Young Professional, Chemistry-Master of Science in Chemistry from a recognized university. 
  • Young Professional, Biology-Master of Science in Biology from a recognized university.
  • Young Professional, Zoology (Entomology)- Master of Science in Zoology (Entomology) from a recognized university.
  • Young Professional, Training- Master in Social Work or Master of Business Administration with specialization in Human Resource or 2 Years full time Post Graduate Diploma in Human Resource Management from a recognized university.
  • Young Professional, Legal- Master of Law from a recognized university .

आयु सीमा-

चयनित आवेदकों की आयु जनवरी माह में 27 वर्ष से कम होना चाहिये. इससे अधिक आयु के आवेदक योग्‍य नहीं माने जायेंगे.

सिलेक्‍शन की प्रक्रिया-

आवेदक की शैक्षिक योग्‍यता एवं अनुभव को देखते हुए आवेदकों को इंटरव्‍यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा. इंटरव्‍यू में सफल होने वाले आवेदकों को नियुक्‍ती दी जायेगी.इंटरव्‍यू के लिए आने वाले आवेदकों को कोई टीए/डीए नहीं दिया जायेगा.

आवेदन की प्रक्रिया-

आवेदक के द्वारा पात्रता चेक करने के बाद उसे खादी ग्रामोद्योग की ऑफ‍िशियल वेबसाइट- http://www.kvic.gov.in/ पर विजिट कर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा. किसी अन्‍य मोड से अप्‍लीकेशन मान्‍य नहीं की जायेगी. आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा. आवेदन की पूरी प्रक्रिया के लिए नोटिफ‍िकेशन-https://kviconline.gov.in/kvicrecyp2021/miscdoc/advertisement.pdf जरूर चेक करे…

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment