Bank Jobs

Indian Bank Security Guard Recruitment 2022 के लिए अप्‍लाई करे…

security guard jobsआवेदक कम से कम दसवीं की कक्षा उत्‍तीर्ण हो और Army / Navy / Airforce के Ex-Servicemen (भूतपूर्व सैनिक) हो, वह आवेदन कर सकते है…

BY HARISH BABU


  • Indian Bank Security Guard Recruitment 2022: इंडियन बैंक ने देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में Subordinate Staff Cadre के तहत ‘Security Guard’ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए notification जारी किया है. इस भर्ती में भूतपूर्व सैनिकों (Ex-servicemen) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 202 पदों पर की जाने वाली है. 23 फरवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 9 मार्च 2022 निर्धारित है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट www.indianbank.in पर जाकर कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता एवं उम्र सीमा के संबंध में अधिक जानकारी पूरा पोस्‍ट पढे़…

Monthly Salary :- security guard job vacancy

Indian Bank Security Guard Recruitment 2022 के तहत ‘Security Guard’ को 14,500/- रू से 28,145/- रू तक का मासिक वेतन प्राप्‍त होगा. इसके अलावा allowances भी प्राप्‍त होंगे.

ऑनलाइन आवेदन की Last Date :- security guard jobs ranchi

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 23 फरवरी 2022 से स्टार्ट हो गई है और 9 मार्च 2022 तक आवेदन की लास्ट डेट रखी गई है.

Online Application Fee :- 

इस भर्ती के अंतर्गत अप्लाई करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.

उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता :- Indian Bank jobs

  • उम्मीदवार अवश्य Army / Navy / Airforce के Ex-Servicemen (भूतपूर्व सैनिक) होने चाहिए. 
  • इसके साथ ही उन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं (10th) की परीक्षा पास की हो तथा उन्हें स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए.

Category Wise पदों की संख्या :- Indian Bank Security Guard Recruitment 2022

 

    Category  पदों की संख्या
    General     104
      EWS       12
      OBC       46
        SC       28
        ST       12
      Total     202

 

उम्मीदवारों की Age Limit :- 

उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 26 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 45 वर्ष रखी गई है. ओबीसी को 3 वर्ष एवं sc-st को 5 वर्ष की छूट की आयु सीमा में दी जाएगी. आयु की गणना 1 जुलाई 2021 के आधार पर की जाएगी.

Indian Bank Security Guard Recruitment 2022 (Selection Process) :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन चार stage के जरिए पूरा किया जाएगा. जिसके पहले स्टेज में उम्मीदवारों की  ‘Online Objective type Test’ लिया जायेगा. जो कि कुल 40 मार्क्स की होगी. इस टेस्ट को पास करने के बाद दूसरे स्टेज में उनका ‘Local Language Test’ लिया जाएगा. यह टेस्ट 10 मार्क्स की होगी. इसको पास करने के बाद तीसरे स्टेज में उम्मीदवारों का ‘Physical Fitness Test’ लिया जायेगा. यह फिजिकल फिटनेस टेस्ट कुल 40 अंकों का होगा. इसे पास करने के बाद अंतिम स्टेज में जिस उम्मीदवार के पास ‘Light Motor Vehicle’ का Driving Licence होगा, उन्हें 10 मार्क्स दिए जाएंगे. उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट चारों स्टेज में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.

Indian Bank Security Guard Recruitment 2022 Online Objective Test का Syllabus :-

इस टेस्ट में कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें General Knowledge / Simple Arithmetic / General Reasoning, Basics of Banking एवं Knowledge in Security Aspects से 20-20 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा. यह  टेस्ट 60 अंकों का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे. एग्‍जाम में नेगेटिव मा‍र्किंग रहेगी…

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया :- Indian Bank Security Guard Recruitment 2022

  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट www.indianbank.in पर जाएं.
  • यहां आने के बाद ‘Career’ के के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  • सिलेक्ट करने पर ‘Recruitment of Security Guard’ के लिंक पे क्लिक करें.
  • अब ‘Click for New Registrations’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर आपके सामने Registrations Form खुल जाएगा। इसमें अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे- नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी फील करके save & next बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड SMS के थ्रू भेजा जाएगा.
  • इस Registration Number एवं Password से लॉगिन कर लें.
  • Login करने के बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर को स्कैन कर upload कर दें.
  • इसके बाद अपनी Qualification डीटेल्स को भर कर उनसे संबंधित सभी सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट को अपलोड कर दें.
  • फिर ‘Preview’ के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह देखकर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- Indian Bank Security Guard Recruitment 2022

 

 

Official Website  Website
Official Notification Notification

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment