MBBS JOBS IN INDORE-महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, इंदौर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पर भर्ती के लिए आवेदन 15 मार्च 2022 तक कर सकते है, अधिक जानकारी के लिए पोस्ट देखें…
BY HITESH KUSHWAHA
- Vacancy in Indore: महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, इंदौर के अंतर्गत आने वाली ‘School of Excellence for Eye’ ने Assistant Professor (कार्निया नेत्र रोग) / Assistant Professor (बाल्य नेत्र रोग) / Associate Professor (नेत्र रोग) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए एक (notification) जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 04 पदों पर की जाएगी. 21 फरवरी 2022 से ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2022 से पहले अपना आवेदन पत्र डाक द्वारा ऑफिसियल address –C.E.O.& Dean, Government Autonomous M.G.M. Medical College, Indore 452001. पर भेज सकते हैं. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को शुरू से अंत तक पढे़…
Monthly Salary :-Vacancy in Indore
- ‘Assistant’ Professor’ (कार्निया नेत्ररोग / बाल्य नेत्ररोग) को 2,50,000/- रू का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.
- तथा ‘Associate Professor’ (नेत्ररोग) को 1,50,000/- रू की मासिक वेतन दी जाएगी.
ऑफलाइन आवेदन की Start एवं Last Date :-
ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 21 फरवरी 2022 से स्टार्ट कर दी गई है, और 15 मार्च 2022 तक इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि रखी गई है.
Application Fee :- Vacancy in Indore
भर्ती में जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 2,000/- रू का आवेदन शुल्क लगाने वाला है, तथा एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1,500/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे.
अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता :- Vacancy in Indore
- Assistant Professor (कार्निया नेत्ररोग) पद के लिए – अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से नेत्र रोग में ‘Medical Science’ की डिग्री हासिल की हो. साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर नेत्र रोग में एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में 4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. अथवा, ‘कार्निया नेत्ररोग’ में 1 वर्ष की फेलोशिप भी की हो इसके बाद 10 वर्ष का संबंधित विभाग में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
- Assistant Professor (बाल्य नेत्र रोग) पद के लिए – अभ्यर्थी ने नेत्र रोग में ‘Medical Science’ की डिग्री हासिल की हो. साथ ही 1 वर्ष की ‘बाल्य नेत्ररोग’ में फेलोशिप भी की हो इसके बाद सुपर स्पेशलिस्ट नेत्र संस्थान में संबंधित विभाग में 10 वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
- Associate Professor (नेत्ररोग) पद के लिए :-अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से नेत्र रोग में ‘Medical Science’ की डिग्री हासिल की हो। साथ ही एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में 1 वर्ष की नेत्र रोग में ‘सीनियर रेजिडेंटशिप’ किया हो.
Post Wise पदों की संख्या :-Vacancy in Indore
Post Name | पद |
Assistant
Professor (कार्निया नेत्ररोग) |
01 |
Assistant
Professor (बाल्य नेत्ररोग) |
01 |
Associate
Professor (नेत्ररोग) |
02 |
Total | 04 |
अभ्यार्थियों की Age Limit :-MBBS JOBS IN INDORE
- ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ (कार्निया नेत्ररोग / बाल्य नेत्ररोग) पद के अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 35 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 65 वर्ष रखा गया है.
- ‘एसोसिएट प्रोफेसर’ पद के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 30 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 65 वर्ष रहने वाली है.
(Selection Process) :- EYE SPECIALIST JOBS IN INDORE
भर्ती की चयन प्रक्रिया ‘दो चरणों’ में की जाने वाली है. आवेदन पत्र के माध्यम से पहले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को ‘Interview’ के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू पास करने के बाद चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाने वाला है.
ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया :- Vacancy in Indore
- अभ्यार्थी सबसे पहले ‘Application Form’ का प्रिंट आउट नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर लें.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी personal details जैसे कि – नाम, पिता का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, कैटेगरी, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी को fill कर दें.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म के लेफ्ट साइड में अपने नवीनतम फोटो को पोस्ट करें.
- इसके बाद अपने एड्रेस डिटेल्स को एवं क्वालिफिकेशन संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर दें.
- अब इस एप्लीकेशन फॉर्म का हार्ड कॉपी निकाल कर और इसके साथ डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, कैटिगरी सर्टिफिकेट एवं क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट की एक-एक कॉपी अटैच करके इनके आधारिक पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दें.
पता (Official Address) :-
C.E.O.& Dean, Government Autonomous M.G.M. Medical College, Indore 452001.
Important Links :-
Official Website | Website |
Notification & Application Form | Application Form |