Engineer jobs Government Jobs

Electrical Engineering Govt Jobs || BEL Recruitment 2022 Notification || इंजीनियर्स भर्ती 2022

Civil Mechanical Electrical Engineering Govt Jobs-  भारत इलेक्‍ट्रॉनिक लिमिटेड भर्ती 2022 में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सिविल / इलेक्‍ट्रीकल / इलेक्‍ट्रॉनिक / मैकेनिकल विषय में 4 वर्षीय BE / B.Tech डिग्री प्राप्‍त छात्र कर सकते है आवेदन…

BY AVNISH TIWARI


  • Civil Mechanical Electrical Engineering Govt Jobs: भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी ‘Bharat Electronics Limited’ (BEL) ने Short-time basis के लिए ‘Project Engineer’ or ‘Trainee Engineer’ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए notification निकाला है. भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना होगा. कुल 20 पदों पर सिविल,इलेक्‍ट्रीकल, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, मैकेनिकल इंजीनियर्स की भर्ती की जा रही है. 23 फरवरी 2022 से ऑफलाइन आवेदन शुरू हो गए है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 16 मार्च 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिशियल address पर भेज सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा के लिए पोस्‍ट पढे़..

पता: Sr. Dy. General Manager (HR&A), Bharat Electronics Limited, N.D.A.Road, Pashan, Pune- 411021 Maharashtra.

BEL Recruitment 2022 Project Engineer Monthly Salary :- 

  • ‘Project Engineer’ को 40,000/- रू से 50,000/- रू तक का मासिक वेतन दिया जाएगा.
  • ‘Trainee Engineer’ को 30,000/- रू से 40,000/- रू तक का मासिक वेतन दिया जाएगा.

BEL Recruitment 2022 offline apply की Last Date :- 

बीईएल इंजीनियर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 23 फरवरी 2022 से स्टार्ट हो गई है, आवेदन करने की लास्‍ट डेट 16 मार्च 2022 निर्धारित है. 

Application Fee :- BEL Recruitment 2022 

Project Engineer post पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रू आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा, तथा Trainee Engineer पद के लिए 200 रू आवेदन शुल्क देना होगा. एससी-एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

Civil Mechanical Electrical Engineering Govt Jobs-  BEL Recruitment 2022  Qualification:-

  • Project Engineer पद के लिए- अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से Civil / Electrical / Electronic / Mechanical ट्रेड में 4 वर्षीय BE / B.Tech डिग्री हासिल की हो, साथ ही उनके पास ने 2 साल का एक्सपीरियंस भी हो.
  • Trainee Engineer पद के लिए- इसके लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Electronics / Mechanical ट्रेड में 4 वर्षीय BE / B.Tech डिग्री हासिल की हो.

Category Wise पदों की संख्या :- BEL Recruitment 2022

 

Category Project Eng. Trainee Eng.
General     04     03
  EWS     02     01
  OBC     03     02
    SC     02     02
    ST     01     00
  Total     12     08

 

BEL Recruitment 2022  Age Limit :-

‘ट्रेनी इंजीनियर’ के पद के लिए अभ्यार्थियों की उम्र 28 वर्ष एवं ‘प्रोजेक्ट इंजीनियर’ पद के लिए अभ्यार्थियों की उम्र 32 वर्ष मांगी गई है. आयु की गणना 1 फरवरी 2022 के आधार पर की जाएगी.

Civil Mechanical Electrical Engineering Govt Jobs (Selection Process) :-

भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया दो स्टेज में पूरी की जायेगी. फर्स्‍ट स्टेज में अभ्यर्थियों को ‘Written Test’ के लिए ईमेल आईडी पर कॉल लेटर भेजकर Pune बुलाया जाएगा. यह ‘Written Test’ कुल 85% अंक का होगा.लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को दूसरे स्टेज में ‘Interview’ में आमंत्रित किया जायेगा. यह इंटरव्‍यू परीक्षा 15% अंक की होगी. ‘Written Test’ और ‘Interview’ में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

Written Test का Syllabus :- BEL Recruitment 2022 

‘Written Test’ में Engineering के संबंधित subject, Specializations एवं General Aptitude से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. यह सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप वाले रहेंगे. यह टेस्ट कुल 85% मार्क्स के वेटेज पर ली जाएगी.

Interview Centre :- BEL Recruitment 2022 

शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए Bharat Electronics Limited के आधारिक पते पर यानी Pune बुलाया जाएगा.

Offline आवेदन करने की प्रक्रिया :- BEL Recruitment 2022

  • उम्मीदवार सबसे पहले ‘Application Form’ का प्रिंट आउट नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर लें.
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी personal details जैसे कि – नाम, पिता का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, कैटेगरी, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी को fill कर दें.
  • इसके बाद अपने एड्रेस डिटेल्स को एवं क्वालिफिकेशन संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर दें.
  • इसके बाद फिल किए हुए एप्लीकेशन फॉर्म का पीडीएफ बनाकर इनके ई-मेल contengr1@bel.co.in पर send कर दें.
  • अब इस application form का हार्ड कॉपी निकाल कर और डिमांड ड्राफ्ट के साथ अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, कैटेगरी सर्टिफिकेट एवं क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट की एक-एक कॉपी अटैच करके इनके ऑफ‍िशियल पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दें.

 अपना आवेदन इस (Official Address) पर भेजे :- 

Sr. Dy. General Manager (HR&A), Bharat Electronics Limited, N.D.A.Road, Pashan, Pune- 411021 Maharashtra. 

Important Links :- BEL Recruitment 2022 Notification, Application Form 

 

Official website website
Application Form  download
Official Notification Notification

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment