Government Jobs

Haryana Nhm Vacancy Notification 2022- Apply Online …

Haryana Nhm Cho Vacancy -मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ‘Bachelor Degree of Ayurvedic Medicine & Surgery’ (B.A.M.S) या ‘B.Sc Nursing’ की डिग्री हासिल की हो, वह हरियाणा एनएचएम वैकेंसी 2022 के लिए आवेदन के योग्‍य है…

BY HARISH BABU


Haryana Nhm Vacancy : स्‍टेट हैल्‍थ सोसायटीHaryana ने National Health Mission (NHM) के अंतर्गत अपने 20 जिलों में contract basis के आधार पर “Mid-Level Health Providers – cum-Community Health Officers” (MLHPs-cum-CHOs) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification जारी किया है. इसके तहत भर्ती कुल 787 पदों पर की जाएगी. 20 मार्च 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. आवेदन की लास्‍ट डेट 6 अप्रैल 2022 है. आवेदन ऑफिशल वेबसाइट www.nhmharyana.gov.in पर जाकर कर सकते है. आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए पूरा पोस्‍ट पढे़…

Haryana Nhm Cho Monthly Salary :-

इस भर्ती के तहत ‘Mid-Level Health Providers-cum-Community Health Officers’ को 9,300/- रू से 34,800/- रू तक का मासिक वेतन दिया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन करने की Last Date :- Vacancies in Nhm Haryana

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 20 मार्च 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 6 अप्रैल 2022 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि रखी गई.

Online Application Fee :- Nhm Haryana New Vacancy

जनरल, ओबीसी एवं एससी-एसटी किसी भी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला है.

Haryana Nhm Cho Qualification:- 

अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ‘Bachelor Degree of Ayurvedic Medicine & Surgery’ (B.A.M.S) या ‘B.Sc Nursing’ की डिग्री हासिल की हो.

District Wise पदों की संख्या :- Haryana Nhm Vacancy

 

District Name पदों की संख्या
Ambala     18
Bhiwani   110
Ch. Dadri     55
Faridabad     01
Fatehabad     100
Gurugram     12
    Hisar     71
  Jhajjar     01
    Jind     25
  Kaithal     100
  Karnal     23
  Kurukshetra     26
  Mewat/Nuh     02
  Narnual     20
  Panchkula     10
    Panipat     10
    Rewari     90
    Rohtak     80
    Sirsa     18
Yamunanagar     15
    Total     787

 

Haryana Nhm Cho Age Limit :- 

अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 42 वर्ष रहने वाली है। आयु की गणना 6 अप्रैल 2022 के आधार पर की जाएगी.

Haryana Nhm Vacancy (Selection Process) :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया 3 Stage में पूरी की जाने वाली है। इसके पहले स्टेज में अभ्यार्थियों की ‘Written Examination’ की परीक्षा ली जाएगी.जो कि कुल 100 मार्क्स की होने वाली है और ये परीक्षा आपकी OMR based ली जाएगी. Written Exam  पास करने के बाद दूसरी स्टेज में ‘Documents Verification’ में अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी। इसके बाद चयन प्रक्रिया के तीसरे स्टेज में उनका ‘Medical Test’ लिया जाएगा। अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट रिटेन एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली है।

Haryana Nhm Cho recruitment Written Exam Syllabus :- 

Written Exam की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें Basis B.Sc Nursing & Post-Basis B.Sc Nursing से 60 प्रश्न, General Knowledge & Current Affairs एवं Reasoning & Mathematics Aptitude से 10-10 प्रश्न, Reproductive, Maternal, Newborn एवं Child Health तथा MLHPs Course से संबंधित 10-10 प्रश्न रहने वाले हैं. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

Haryana Nhm Vacancy online apply process :- 
  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट www.nhmharyana.gov.in पर जाएं.
  • यहां आने के बाद ‘Careers’ का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
  • सेलेक्ट करने के बाद वहां ‘New Job Opening’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद ‘Posts of Mid-Level- Health Providers – cum-Community Health Officers’ के link पे क्लिक करें.
  • अब वहां ‘Click here to apply’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर एक न्यू पेज खुलेगा वहां ‘Apply For’ के option पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने पर आपके सामने एक Registrations Form खुल जाएगा। इसमें अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे- अपना डिस्ट्रिक्ट, नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी फील कर Register बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड SMS के थ्रू भेजा जाएगा.
  • इस Registration Number एवं Password से लॉगिन कर लें.
  • Login करने के बाद personal details एवं address details को फील कर save & next बटन पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद अपनी Qualification डीटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सभी सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट को अपलोड कर दें.
  • इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर को भी स्कैन कर upload कर दें.
  • ऐसा करने पर यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा। यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

 

Important Links :- Haryana Nhm Vacancy
Official Website Website
Official Notification Notification

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment