career in animation : To make a career in Animation, VFX field, students should have passed 12th in any stream. After this, courses like VFX certificate, degree and diploma can be done, duration of certificate course is 3 to 6 months and duration of diploma course is 12 to 15 months and bachelor degree is 3 years and duration of master degree is 2 years.
〈Animation Me Carrer 〉 ⇔ : अगर आप एनीमेशन की फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक है, और भविष्य में खुद की animator के तौर पर पहचान बनाना चाहते है, तो कुछ बातें आपके लिए जानना जरूरी है. एक एनीमेटर में क्या क्या योग्यताएं होना चाहिये, कोन कोर्स कर सकता है, कितनी फीस लगती है. इन बातों की जानकारी इस पोस्ट में आपको मिल जायेगी.
Why the demand of youth in animation field increased-
लॉकडाउन के बाद अधिकांश लोग अपना काम मोबाइल फोन और लैपटॉप पर करने के साथ इसे मनोरंजन के लिए भी उपयोग करने लगे. इस दौरान ott media platforms – जैसे Netflix, amezon prim और गेमिंग प्लेटफार्म- पबजी, लूडाे किंग के उपभोक्ताओं की संख्या में भारी उछाल आया. इसके साथ ही इंडस्ट्री में illustrator, visual effeffect artist तथा animators की मांग बढ़ती गई.
what is animation –
एनीमेशन को मूवमेंट के एक इल्यूजन के तौर पर परिभाषित किया जा सकता है. जिसे स्थिर इमेज को तीव्रतम क्रम में लगातार प्रस्तुत करके बनाया और दिखाया जाता है.
If you are interested in drawing, then you can get opportunities-
animation me career डिजिटल दुनिया में एक बहुत ही आकर्षक career option बनता जा रहा है. खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास अच्छा रचनात्मक और ड्राइंग कौशल है. उनको एनीमेशन के क्षेत्र में करियर के बहुत मौके मिल सकते है. फिल्मों में special effect, visual effect, graphics, film production, cartoon movie, tv channel, ad ajency, post production, web industry में expert animator के लिए बहुत से रोजगार के अवसर है. अगर आपके अंदर creativity और talent है, और आप कुछ अलग करना चाहते है, तो आसानी से इस क्षेत्र में जॉब पा सकते है…
What is needed to become a good animator-
एक अच्छा animator बनने के लिए hard work, visualising ability, imagination, creativity, logical understanding के साथ डेड लाइन के भीतर काम करने की आदत होनी चाहिये. एनिमेशन की दुनिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न software के साथ, इस क्षेत्र के ट्रेंडस के साथ updated रहना चाहिये. animation में ग्रेज्युशन की शिक्षा प्राप्त कने के तुरंत बाद freelancers के रूप में काम कर सकते है या किसी भी एनिमेशन कंपनी में शामिल हो सकते है. उम्मीदवार या तो 3 d animator के रूप में काम कर सकता है या film editor के रूप में काम कर सकता है. इसके साथ ही आप सबसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में कामिक बुक आर्टिस्ट के रूप में भी काम कर सकते है. इस फील्ड में आप जितना practical करेंगे, उतना ही ज्यादा निखरेंगे.
what does animator do-
एक animator वह होता है, जो हर रोज कुछ न कुछ नया सीखता है. बेजान से दिखने वाले मॉडल में एनिमेटर जान डाल देता है. इनमें एक एनिमटेटर कुछ नही करता है, एक पूरी 3d या 2d movie बनाने में सैकड़ों एनिमेटर काम करते है. उनका अलग अलग रोल होता है. स्टोरी बोर्ड कलाकर का काम स्टोरी के अनुसार character का निर्माण करना होता है. यह अक्सर आप एनीमेशन मुवी में देखते होंगे.
Animation and VFX Course Fees-
भारत में इस Course को करने में 25 हजार से 5 लाख रूपये तक खर्च हो सकते है. जबकि विदेशों में 15 लाख से 25 लाख रूपये लग सकते है.
Animator’s Earnings-
india में animation के द्वारा औसत 2 लाख से 10 लाख रूपये सालाना कमाई हो सकती है. जबकि विदेशों में 25 लाख से 35 लाख सालाना कमाई आराम से की जा सकती है. यह क्षेत्र creativity वाला है, इसमें काम पसंद आने और नाम बन जाने पर मनचाही राशि मिल सकती है.
Qualifications for Animator-
animation में Bachler Courses में admission लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी stream में 12th पूरा किया हो.masters Courses के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविदयालय या कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो.मास्टर्स कोर्सेस मे एडमिशन के लिये कुछ विश्वविदयालय प्रवेश परीक्षा आयोजित कराते है, इसके बाद ही आप इन कोर्सेस के लिए पात्र हो सकते है. foreign में animation में मास्टर्स के लिए gre score की आवश्यकता होती है, साथ ही ilts या toffel score की भी आवश्यकता होती है.
country’s top universities for animation-
- St. Xavier’s College
- National Film and Fine Art Institute
- Arena Animation
- fx school
- Maya Institute of Advanced Cinematic Picasso Animation College
- Mayabius Academy-School of Animation and Visual Effects
- Zee Institute of Creative Art
- Whistling Woods International Institute Toons Academy
- National Institute of Design
- Vellore Institute of Technology
- Birla Institute of Technology
- Vogue Institute of Fashion Technology
- Delhi Film Institute
- animation and gaming academy
- Indian Film and Television Institute
- Amity University
- ICAT Design and Media College
- Picasso Animation College
Is animation a good career?
india में animation market लगातार grow कर रहा है. इस field में अभी career scope बना हुआ है, और future में और भी बढ़ेगा. यह एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है.
What is the scope in animation field?
आप चाहे तो film, ott platform, production houses, media houses आदि में काम कर सकते है. भविष्य में आप स्वयं की animation company बनाकर प्रोजेक्ट तैयार कर सकते है. इस फील्ड में अनंत संभावनाएं है, बस आपके भीतर किएटिविटि होना चाहिये.
What is the salary of animation course?
average animators सालाना 2 लाख से 10 लाख रूपये तक salary पा सकता है. foreign में काम करने पर 25 से 35 लाख रूपये आसानी से कमाए जा सकते है. इस फील्ड में आपका काम पसंद आ गया, तो आपको शर्तों पर काम मिल सकता है, जिसका आप अपने मन मुताबिक चार्ज कर सकते हो.