Assistant Professor jobs in bhopal : The candidate must have obtained ‘Post Graduation’ degree in the relevant subject from a recognized university institution with minimum 55% marks as well as qualified ‘NET’ exam. He can apply for this recruitment…
BY HITESH KUSHWAHA
Assistant Professor Jobs in MP : अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविदयालय Bhopal ने शैक्षणिक संवर्ग के अंतर्गत “सहायक प्राध्यापक” (Assistant Professor) के Agriculture Science, Biology, Chemistry, Computer, Economic, Law, Mathematics समस्त कुल 18 विषयों के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 18 पदों पर की जाएगी. 08 अप्रैल 2022 से इसकी ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 09 मई 2022 से पहले अपना आवेदन पत्र डाक द्वारा इनकी ऑफिशियल एड्रेस पे भेज सकते हैं. अधिक जानकारी के लिये पूरा पोस्ट पढे़…
ऑफिशियल एड्रेस
कुलसचिव, अटल बिहारी बाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, ग्राम मुगालिया कोट, सूखी सेवनिया, विदिशा रोड़, भोपाल-462038.
Assistant Professor Monthly Salary :-
इस भर्ती में ‘सहायक प्राध्यापक’ को 2,50,000/- रू का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिये पूरा पोस्ट पढे़…
Atal Bihari Vajpayee Hindi University Recruitment 2022 apply Last Date :-
इसकी ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 08 अप्रैल 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 09 मई 2022 तक इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि रखी गई है.
Atal Bihari Vajpayee Hindi University Recruitment 2022 Application Fee :-
इस भर्ती में जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 2,000/- रू का आवेदन शुल्क लगाने वाला है तथा एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1,000/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान विश्वविद्यालय के बैंक ऑफ़ बड़ोदा, के खाता नंबर 13430100012347, IFSC code BARB0SUKHIS में RTGS के माध्यम से जमा करना अनिवार्य है.
Atal Bihari Vajpayee Hindi University Recruitment 2022 qualification :-
अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंक के साथ ‘Post Graduation’ की डिग्री हासिल की हो साथ ही ‘NET’ का एग्जाम क्वालिफाइड किया हो.
Subject Wise पदों की संख्या :- Atal Bihari Vajpayee Hindi University Recruitment 2022
Subject Name |
पदों की संख्या |
Agriculture Science |
01 |
Biology |
01 |
Chemistry |
01 |
Computer |
01 |
Economic |
01 |
Engineering (Civil) |
01 |
Hindi |
01 |
History |
01 |
Indian Philosophy |
01 |
Journalism |
01 |
Law |
01 |
Management & Commerce |
01 |
Mathematics |
01 |
Physics |
01 |
Political Science |
01 |
Sociology |
01 |
Yoga & Human Consciousnes |
01 |
Zoology |
01 |
Total |
18 |
Atal Bihari Vajpayee Hindi University Recruitment 2022 Age Limit :-
अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 35 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 65 वर्ष रहने वाली है. अधिक जानकारी के लिये ऑफिशियल वेबसाइट देखें…
Atal Bihari Vajpayee Hindi University Recruitment 2022 (Selection Process) :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया ‘दो चरणों’ में की जाने वाली है. आवेदन पत्र के माध्यम से पहले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को ‘Interview’ के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू पास करने के बाद चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाने वाला है.
Atal Bihari Vajpayee Hindi University Recruitment 2022 apply process:- Assistant Professor Jobs in MP
-
अभ्यार्थी सबसे पहले ‘Application Form’ का प्रिंट आउट नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर लें।
-
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी personal details जैसे कि – नाम, पिता का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, कैटेगरी, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी को fill कर दें।
-
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म के लेफ्ट साइड में अपने नवीनतम फोटो को पेस्ट करें।
-
इसके बाद अपने एड्रेस डिटेल्स को एवं क्वालिफिकेशन संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर दें।
-
अब इस एप्लीकेशन फॉर्म का हार्ड कॉपी निकाल कर और इसके साथ डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, कैटिगरी सर्टिफिकेट, क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट एवं आवेदन शुल्क भुगतान का रसीद की एक-एक कॉपी अटैच करके इनके आधारिक पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दें।
आधारिक पता (Official Address) :-Assistant Professor Jobs in MP
कुलसचिव, अटल बिहारी बाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, ग्राम मुगालिया कोट, सूखी सेवनिया, विदिशा रोड़, भोपाल-462038.
Official Website | Website |
Official Notification | Notification |
Application Form
|
Application Form |
Muje Job requirements hai please suggest me
6264642453