Bank job for 8th pass- दसवीं से कम पढ़े या अनपढ़ भी कर सकते है PNB Recruitment 2021 में आवेदन
Online desk, bhopal
पंजाब नेशनल बैंक (PNB Recruitment 2021) के विभिन्न मंडलों में 35 पदों पर स्वीपर या सफाई कर्मी की भर्ती की जा रही है. इस भर्ती में दसवीं से कम पढ़े या अनपढ़ ही आवेदन कर सकते है.इससे अधिक शिक्षा वाले आवेदन नहीं कर सकते है. इस पद पर चयनित आवेदकों को 28 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदकों को 5 वर्ष, दिव्यांग अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदकों को 15 वर्ष, दिव्यांग आवेदकों को 10 वर्ष की आयु में छूट मिलेगी. समस्त छूटों को मिलाकर अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.पीएनबी के जिन मण्डलों द्वारा स्वीपर भर्ती (bank job for 8th pass) विज्ञापन जारी किये गये हैं, उनमें गुरुग्राम (हरियाणा) और तिरुवनंतपुरम (केरल) शामिल हैं। इन सर्किल में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांचों में सफाईकर्मियों की अधीनस्थ संवर्ग में भर्ती की जानी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन जमा करा सकते हैं। गुरुग्राम सर्किल के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल है और तिरुवनंतपुरम के लिए 17 अप्रैल 2021 है। पोस्ट में आवेदक के लिये अधिसूचना की जानकारी दी गई है. आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर आवेदन कर सकता है. इस जिले में आवेदन- उत्तर प्रदेश के गुरुग्राम जिले में पीएनबी की शाखाओं में 35 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है. केवल गुरुग्राम जिले के मूल निवासी आवेदकों ही रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते है. दस्तावेजों की प्रति के साथ दिये गये पते पर आवेदन भेजे. आवेदन पत्र का लिफाफा 15 अप्रैल 2021 से पहले कार्यालय तक भेजना होगा. अभ्यर्थी का चयन बैंक की प्रक्रिया के अधीन होगा. बैंक पदों में कमी या बढ़ोतरी कर सकता है.
आवेदन के लिए योग्यता-
पंजाब नेशनल बैंक में सफाईकर्मी की भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, जो अधिकतम दसवीं पास न हो और न्यूनतम कोई शैक्षिक योग्यता न हो. आवेदन अनपढ़ हो या उसे पढ़ना लिखना नहीं आता हो, वह भी आवेदन कर सकता है.
आवेदन की प्रक्रिया-
आवेदन के लिए उम्मीदवार पीएनबी के संबंधित मंडल के कार्यालय से अप्लीकेशन फार्म प्राप्त कर सकते है. चाहे तो डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन फार्म डाउन लोड कर सकते है.अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।
Sir ji plzzzz aap hume ye Job de dijiye Sir Ji
In
Mujhe Job chahiye hai Sir Ji
I am a 8th paas Sir Ji
Mujhe es job ki sakht jarurat hai kya mujhe ye job milegi sir
May job