Uncategorized

बड़ी खबर- CBSE के CLASS 10th के बच्चों को सीधे प्रमोट, CLASS 12th के बच्चों की परीक्षा POSTPONED…

#cancelboardexams2021 की मांग पूरी, छात्रों और उनके माता पिता ने ने खुशी का इजहार किया

-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज सीबीएसई एग्जाम की समीक्षा की, जिसमें यह निर्णय लिये गये.

Online desk, bhopal

CBSE के CLASS 10th और CLASS 12th के बच्चों के लिए 14 अप्रैल का दिन अच्छी और राहत भरी खबर लेकर आया है. इस दिन देशभर के करोड़ों बच्चों ने राहत की सांस ली होगी. अगले माह  से होने वाली सीबीएसई की परीक्षाओं को लेकर छात्र और छात्राएं तनाव में थे. बच्‍चों के साथ उनके पैरेंट को भी चिंता थी कि कोविड संक्रमण के बीच अगर परीक्षाएं हुई तो वह अपने बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य की रक्षा कैसे कर पाएंगे. चार दिन पूर्व देशभर के 8 लाख से ज्‍यादा बच्‍चों ने सीबीएसई की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की थी. जिसे कई सेलेब्स का समर्थन भी मिला था. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और एक्टर सोनू सूद ने सीबीएसई की परीक्षाओं को निरस्त कर उसे आगामी समय में लेने के लिए केंद्रीय मंत्री निशंक को पत्र लिखा था. सोनू सूद ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर कहा था कि भारत में एक लाख से ज्यादा केसेस पर किसी हाल में लाखों बच्‍चों की जान को खतरे में नहीं डाला जाना चाहिए. परीक्षाएं ऑन लाइन ली जाए या फ‍िर इंटरनल असेसमेंट के आधार पर बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट कर देना चाहिए…जब देश भर सीबीएसई की परीक्षा टालने के लिए सरकार पर दबाव बना तो प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 14 अप्रैल की सुबह सीबीएसई एग्जाम को लेकर हाई लेवल मीटिंग की. मीटिंग में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और आगामी होने वाली परीक्षाओं की समीक्षा की गई. बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पीएम के पीएस, स्‍कूल शिक्षा विभाग के कैबिनेट सेक्रेटरी, उच्‍च शिक्षा विभाग के सेक्रेटरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. पीएम ने बैठक में कहा कि बच्‍चों का स्‍वास्‍थ्‍य हमारी पहली प्राथमिकता है. उसे माइंड में रखकर ही कोई निर्णय लिया जाना चाहिए और उसका असर उनके एकेडमिक करियर पर भी नहीं पड़ना चाहिये. पीएम ने कहा कि सीबीएसई परीक्षा का कैरेक्‍टर ऑल इंडिया स्‍तर का होता है. 11 राज्यों में स्कूल बंद है. कोविड संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है. इसलिए जरूरी है कि अभी इन परीक्षाओं को होल्ड कर दिया जाए.समीक्षा कर बाद में डेट जारी की जाए.

दो बड़े निर्णय, छात्रों को जरूर पढ़ना चाहिये

-क्लास 12th की जो परीक्षाएं 4 मई से 14 जून 2021 तक होने वाली थी, उसे पोस्‍टपोन कर दिया गया है. इन परीक्षाओं को बाद में लिया जायेगा. 1 जून को बोर्ड के द्वारा स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उसकी डिटेल सब लोगों के साथ शेयर की जायेगी. 15 दिन के पहले एग्जाम के बारे में सभी को जानकारी देना होगा.

-क्लास 10th की जो परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 14 जून 2021 तक चलना थी, उनको निरस्‍त कर दिया गया है. बोर्ड के द्वारा ऑब्जेक्टिव टाइप क्राइटेरिया को तैयार किया जायेगा. इस तरह उनको अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जायेगा. यदि कोई छात्र इस व्यवस्था को नहीं चाहता है, तो वह एग्जाम दे सकता है…

महाराष्‍ट्र और मध्‍यप्रदेश ने भी टाली परीक्षाएं

महाराष्‍ट्र की शिक्षामंत्री वषा्र गायकवाड ने कहा है कि राज्‍य में कोविड संक्रमण के चलते दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को टाला गया है. जून माह में समीक्षा के बाद परीक्षा की तिथि जारी की जायेगी. वहीं मध्‍यप्रदेश के शिक्षामंत्री इंदर सिंह ने कहा कि उन्‍होंने ने भी दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाओं को टाल दिया है. संभवत: यह परीक्षाएं जून में होगी. परीक्षाओं की तिथि की सूचना छात्रों को समय से पहले दी जायेगी…

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment