Delhi Govt Jobs

Dsssb JE Recruitment 2022 || डीएसएसएसबी जूनियर इंजीनियर एवं सेक्शन ऑफिसर भर्ती 2022

जूनियर इंजीनियर एवं सेक्‍शन इंजीनियर के पद पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, कुल 151 पदों पर भर्ती हो रही है..

BY HARISH BABU

01/28/2022, 11:21:37 PM


Dsssb JE Recruitment 2022: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (Dsssb) ने junior engineer (civil / electrical) एवं section officer (civil / electrical) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर इंजीनियर / सेक्शन ऑफिसर (सिविल) के 151 पदों पर तथा जूनियर इंजीनियर / सेक्शन ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल) के 10 पदों पर भर्ती होने वाली है. 10 जनवरी 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 9 फरवरी 2022 से पहले official website https://dsssbonline.nic.in पर आवेदन कर सकते है. भर्ती की आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता तथा उम्र सीमा सहित जानकारी पोस्‍ट में दी गई है.

 वेतनमान : monthly pay scale for Dsssb JE Recruitment 2022-

दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा निकाली गई भर्ती में जूनियर इंजीनियर एवं सेक्शन ऑफिसर को 9,300 रू से 34,800 रू तक की मासिक वेतन दिया जाएगा और ग्रेड पे 4,200 रू से 4,800 रू दिए जाएंगे.

 आवेदन की लास्ट डेट : Last date for online application for Dsssb JE Recruitment 2022

 10 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, आवेदन की लास्ट डेट 9 फरवरी 2022 तक निर्धारित है।

 ऑनलाइन आवेदन शुल्क :online application fee

 100 रू आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को लगेंगे और एससी, एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड श्रेणी के अभ्यर्थियों कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला है.

 शैक्षणिक योग्यता : Educational Qualification of the Candidates for Dsssb JE Recruitment 2022

   जूनियर इंजीनियर / सेक्शन ऑफिसर (सिविल) –

  •   अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्था से सिविल में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की हो.
  •    साथ ही अभ्यर्थी के पास 2 साल का प्रोफेशनल एक्सपीरियंस होना चाहिए.

   जूनियर इंजीनियर / सेक्शन ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल) –

  •    अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्था से इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की हो.
  •    साथ ही अभ्यर्थी के पास 2 साल का प्रोफेशनल एक्सपीरियंस होना चाहिए.

 Category Wise पदों की संख्या :

 

Category Junior Engineer / Section Officer(Civil) Junior Engineer / Section Officer (Electrical)
UR     64 09
  EWS     17 00
  OBC     43 01
SC     18 00
ST     09 00
  Total 151 10

 अभ्यर्थियों की उम्र सीमा : Candidates Age Limit:

 अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है, अधिकतम उम्र 30 वर्ष रखी गई है. आयु की गणना 09.02.2022 के आधार पर की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें.

 भर्ती की चयन प्रक्रिया : Recruitment Selection Process

 भर्ती की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी. इसमें दो परीक्षा टियर वन और टियर टू होगी. टियर वन परीक्षा क्वालीफाई नेचर की होगी. इस परीक्षा में केवल क्वालीफाई करना होगा. इसके बाद टियर टू की परीक्षा होगी. इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

 लिखित परीक्षा का सिलेबस : Written Exam Syllabus

 टियर वन की लिखित परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, हिंदी एवं इंग्लिश से 100 प्रश्न तथा जिस पोस्ट के लिए आपने अप्लाई किया है, उससे संबंधित सब्जेक्ट से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और इसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. टियर टू की परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और इसमें 150 प्रश्न जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पद वालों के लिए एवं 100 प्रश्न जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद वालों के लिए पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे तथा इनको हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा.

 आवेदन करने की प्रक्रिया : Application Process for Dsssb JE Recruitment 2022
  •  उम्मीदवार सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in पे जाएं।
  •  यहां आने के बाद ‘क्लिक फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  •  क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें अपने बेसिक डीटेल्स जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर आदि को फिल कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  •  अब आपके मोबाइल पर एक आईडी और पासवर्ड SMS के थ्रू आ जाएगा।
  •  इस आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लें।
  •  लॉग इन करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स, क्वालीफिकेशन डीटेल्स से संबंधित सर्टिफिकेट आदि को अपलोड करके सबमिट कर दें।
  •  इसके बाद अपने नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर को अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  •  यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा। यहां आप अपनी पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
  •  अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें।

 

Important Links : 

Official Website Website
Junior Engineer (Civil) Junior Engineer (Civil)
Junior Engineer (Electrical)

 

Junior Engineer (Electrical)

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment