Uncategorized Education

शिक्षा बजट 6 हजार से ज्‍यादा घटाया, अटक सकती है मप्र में शिक्षकों की भर्ती

शिक्षा बजट 6 हजार से ज्‍यादा घटाया, अटक सकती है मप्र में शिक्षकों की भर्ती

मप्र की शिवराज सरकार गुणवत्‍ता युक्‍त शिक्षा दे पायेगी

 भोपाल। जहां एक तरफ देशभर में नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा हो रही है,  नई शिक्षा नीति में क्‍या क्‍या प्रावधान किये है, सभी उसे समझने में लगे है।

दूसरी तरफ मध्‍यप्रदेश की शिवराज  सरकार शिक्षा का कबाडा करने जा रही है। केद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के कुछ प्रयासों को लोग खूब सराह रहे है।

जबकि मप्र में शिक्षा का बजट कम किए जाने पर लोग शिवराज सरकार को काेस रहे है। दरअसल कमलनाथ सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 में शिक्षा का बजट  24,499 करोड तय किया था।

लेकिन शिवराज सरकार ने शिक्षा बजट में 6 हजार से ज्‍यादा की कटौती कर दी है। अभी 17,702 करोड रूपये मप्र का शिक्षा बजट तय किया है।

अंदाजा  लगाया जा सकता है कि मध्‍यप्रदेश में बच्‍चों को गुणवत्‍ता युक्‍त शिक्षा मिल पायेगी ? हालांकि सरकार ने इसे कोरोना का असर बताया है।

कोरोना के कारण अन्‍य  विभागों के बजट को भी  कम किया है। बजट कटौती होने से   से मप्र में शिक्षकों की भर्ती अटक सकती है।

 

मप्र में शिक्षकों की भर्ती पर ग्रहण, दूसरी तरफ केंद्र बढा रहा बजट

 

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री निशंक ने प्रेसवार्ता में बताया था कि केंद्र सरकार जीडीपी का छह प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करने जा रही है।

पहले यह करीब 4 प्रतिशत था। बच्‍यों को बेहतर गुणवत्‍ता युक्‍त शिक्षा देने के लिए और इंफ्रास्‍टक्‍चर के निर्माण के लिए बजट में बढेातरी की गई है।

 

विपक्ष की चुप्‍पी समझ से बाहर 

 

मप्र में विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस है। शिक्षा बजट को कम किए जाने के बाद  भी विपक्ष चुप है। कांग्रेस के समय शिक्षा मंत्री रहे डॉ प्रभूराम चौधरी  अब भाजपा में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री है। इनसे शिक्षा के बजट कम होने पर कोई प्रश्‍न नहीं पूछ रहा है। कोई भी शिक्षा बजट को कम होने को लेकर आवाज बुलंद नहीं कर रहा है।

 

अटकी 40 हजार शिक्षकों की भर्ती

 

मध्‍यप्रदेश में शिक्षा का बजट कम किए जाने के बाद शिक्षकों की भर्ती पर ग्रहण लग गया है। कोविड के कारण बहुत लंबे समय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को शिक्षक भर्ती का इंतजार है।

ऐसे में  बजट नहीं होने की बात कहकर भर्ती को रोकने का प्रयास हो सकता है।

इसी तरह स्‍कूलों के आधुनिकीकरण, प्रत्‍येक विकास खंड में मॉडल स्‍कूलों का निर्माण, टीचर प्रशिक्षण सहित कई कार्यों पर इसका असर पड सकता है। मुख्‍यमंत्री को शिक्षा के बजट को बढाना चाहिये।  

 

इंडियन एजुकेशन सेवा का क्‍या हुआ

 

यूपीए के शासनकाल में शिक्षा के स्‍तर को सुधारने के लिए राज्‍यों को इंडियन एजुकेशन सेवा सवंर्ग बनाने का सुझाव दिया था।

संभवत- केंद्र सरकार इंडियन एजुकेशन सेवा के अफसरों को अलग से नियुक्‍त करने का सुझाव दे रही थी।

शिक्षा के क्षेत्र में काम करते रहे अफसरों को  आईईएस बनाया जाना था। राज्‍यों ने केद्र के इस सुझाव पर अमल नहीं किया।

इससे शिक्षा का स्‍तर लगातार नीचे आया।

 

 mp में शिक्षक भर्ती कब होगी

 

 पीईबी ने Primary School Teacher Eligibility Test – 2020 की नई तिथि जारी कर दी है। पीईबी के अनुसार 26 सितंबर से 22 अक्‍टूबर के बीच होने की संभावना है।

हालांकि तिथियां लगातार बढाई जा रही है। कोविड 19 के कारण परीक्षा नहीं कराई जा सकी है। कोरोना वायरस के कारण 2020 में परीक्षा शेडयूल गया है।

पीईबी के सूत्रों का कहना है कि मुश्किल है कि पीईबी के बताए समय पर परीक्षा आयोजित हो जाये।

 

पीईबी का नया टाईम टेबिल

 

 परीक्षा का नाम संभावित परीक्षा तिथि  संभावित फीस
Jail Department – Prahari Recruitment Test – 2020 03 – 10 Nov. 2020 500 / 250
Pre- Polytechnic Test (PPT) – 2020 01 -02 सितंबर 2020 400/200
 Diploma in Animal Husbandry Entrance Test (DAHET)  – 2020 09-19 सितंबर 2020 400/200
Pre-Veterinary & Fisheries Entrance Test (PV&FT) -2020 09-19 सितंबर 2020 400/200
Pre-Agriculture Test (PAT) – 2020 15-16 सितंबर 2020 500 / 250
Primary School Teacher Eligibility Test – 2020 26 सितंबर – 22 अक्‍टुबर 2020 600 / 300

 

विभागों से अनुमति मिलने के बाद निम्‍नलिखित परीक्षाएं होगी। संभावित तिथि बताई गई है

 

परीक्षा का नाम  परीक्षा का प्रकार संभावित परीक्षा तिथि
Group-05 (Pharmacist, Lab technician and other equivalents post) Recruitment Test -2020 Combined Recruitment Test 12 – 13 दिसंबर 2020
Group-02 (Sub Group-04) Recruitment Test – 2020 Combined Recruitment Test 21 –28 नवंबर 2020
Krishi Kalyan Vibhag Recruitment Test – 2020

 

Combined Recruitment Test 5-6 दिसंबर 2020
Group-03 (Sub Engineer/Draftsman) Recruitment Test – 2020 Combined Recruitment Test जल्‍दी घोषित की जायेगी
Koushal Vikas Sanchalnalaya (ITI Training officer) Recruitment Test – 2020 Combined Recruitment Test जल्‍दी घोषित की जायेगी

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment