Job & Carrier

Haryana Jobs- कर्मचारी राज्य बीमा निगम के हरियाणा रीजन में UDC एवं Steno की भर्ती 2022

पर डिविजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर एवंल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर स्थाई तौर पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन 15 जनवरी 2022 से शुरू होंगे, वहीं आवेदन की लास्‍ट डेट 15 फरवरी निर्धारित है, समय सीमा में आवेदन करें… 

BY HITESH KUSHWAHA

2022-01-02, 1:58:43 PM


Haryana Jobs-श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अपने ‘कर्मचारी राज्य बीमा निगम’ (Esic Recruitment 2022) के हरियाणा रीजन (haryana sarkari jobs) में आने वाले क्षेत्रीय कार्यालय ‘फरीदाबाद’ के लिए (Haryana Clerk Jobs) अपर डिविजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर स्थाई तौर पर सीधी भर्ती का विज्ञापन निकाला है। ये भर्ती कुल 185 पदों पर स्थाई रूप से होने वाली है। ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने अपना 10th/12th पास किया है और उन्‍होंने  ग्रेजुएट की डिग्री ली हुई है, वह इस भर्ती में भाग ले सकते हैं. उम्‍मीदवारों के पास हरियाणा में सरकारी जॉब पाने का अच्‍छा मौका आया है. इस भर्ती का लाभ उठाने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इनके ऑफिशियल वेबसाइट www.esic.nic.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी हमारे पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि इस पोस्ट में हमने भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे कि – शैक्षणिक योग्यता क्या होगी? , उम्र सीमा क्या रखी गई है?, किस-किस कैटेगरी में कितने पद हैं?, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया?  और आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है? इसकी जानकारी पोस्‍ट में दी गई है…

 haryana jobs govt-ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ एवं अंतिम तिथि :-Esic Recruitment 2022 Last Date 

 अभ्यर्थी इस भर्ती का आवेदन ’15 जनवरी 2022′ से कर सकते हैं, और इसकी अंतिम तिथि ’15 फरवरी 2022′ तक रखी गई है।

 आवेदन शुल्क :-jobs for haryana

General / OBC / EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रू का आवेदन शुल्क लगने वाला है। वही SC / ST/ PWD उम्मीदवारों को 250 रू का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करना है।

 अभ्यर्थियों की उम्र सीमा :-Haryana Jobs

  •  अपर डिविजन क्लर्क एवं स्टेनोग्राफर पद के लिए  अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  •    मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए अभ्यार्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

 नोट :- अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र आवेदन की अंतिम तिथि तक पूरी हो जानी चाहिए। SC / ST / OBC / PWD / Ex-servicemen संबंधित कैटेगरी से बिलॉन्ग करने वाले अभ्यर्थियों को भारत सरकार के नियम अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

 

पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता :-Haryana Govt Jobs 12th Pass-Haryana Jobs 12th Pass

Upper Division Clerk –

अभ्यर्थी के द्वारा किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की परीक्षा पास की हो, तथा उसे कंप्यूटर पर काम करने की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए।

Stenographer –

स्‍टेनोग्राफर के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12th की परीक्षा पास होना चाहिये। स्किल टेस्ट के लिए Dictation में 80 words प्रति मिनट और Transcription (केवल कंप्यूटर में) 50 मिनट English के लिए एवं 60 मिनट Hindi के लिए दी जाएगी और इससे पास करना अनिवार्य हैं।

 Multitasking Staff –

 इस पद के लिए अभ्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th की परीक्षा पास किए होने चाहिए।

 Post Wise पदों की संख्या :-

 

  Post No.of Post
      UDC   96
  Stenographer   13
    Multitasking

         Staff

  76
    Total   185

 

अभ्यर्थियों की भर्ती की प्रक्रिया :-Haryana Jobs Vacancy 2022

  अपर डिवीजन पोस्ट के लिए:-

इस पोस्ट के लिए अभ्यर्थियों की सबसे पहले Pre Exam ली जाएगी, इसमें पास करने के बाद Mains का Exam  लिया जाएगा और अंत में कंप्यूटर स्किल टेस्ट की जांच की जाएगी।

  स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए:-

इसमें अभ्यर्थियों को दो चरणों से गुजरना होता है। लिखित परीक्षा इसकी पहली चरण होती है, इसमें पास करने के बाद दूसरे चरण में स्किल टेस्ट की जांच की जाएगी।

  मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए:-

इस पोस्ट के लिए अभ्यर्थियों की सबसे पहले Pre Exam की परीक्षा ली जाती है, इसमें पास करने के बाद Mains का Exam लिया जाएगा।

UDC  Stenographer Multitasking  Staff salary-

कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम के द्वारा अपर क्‍लर्क (UDC) को पे लेवल 4 (रू. 25500-81100) 7 वें वेतन के मुताबिक दिया जायेगा। वहीं स्‍टेनोग्राफर ( Stenographer) को लेवल 1  (रू. 18000-56900) 7वें वेतन के मुताबिक दिया जायेगा।

 आवेदन करने की प्रक्रिया :-Haryana Jobs

 भर्ती का लिंक अभी एक्टिव नहीं किया गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती का ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2022 से कर सकते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि भर्ती का ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी 2022 तक या उससे पहले करने की कोशिश करें। इस भर्ती का आवेदन करने के लिए आपको इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं है। हमने आप सभी की सुविधा के लिए नीचे इनके ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक दे दिया है। आप वहां से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 15 जनवरी 2022 को आवेदन का लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

 haryana job alert –Important Links :-

Official Website :- Website
Official Notification :- Notification

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment