BHOPAL JOBS

IGRMS Recruitment Notification 2022 डाउनलोड कर आवेदन करे… 

Bhopal Government Jobs-इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय’ (IGRMS) ने सीधी भर्ती और प्रतिनियुक्‍ती के पदों पर भर्ती निकाली है, पात्रता की जांच कर आवेदन कर सकते है…

BY HARISH BABU


  • IGRMS Recruitment Notification 2022 : भारत सरकार की संस्कृति मंत्रालय की संस्था ‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय’ (IGRMS) ने लेखा अधिकारी, संरक्षण एसोसिएट, संग्रहालय एसोसिएट, जूनियर इंजीनियर, वरिष्ठ लिपिक एवं बागवानी सहायक के अस्थाई रिक्त पदों पर भर्ती का notification निकाला है. इसके अंतर्गत प्रतिनियुक्ति एवं सीधी भर्ती के आधार पर कुल 6 पदों पर भर्ती होने वाली है. आवेदन फॉर्म भरने प्रक्रिया 16 फरवरी 2022 से शुरू हो दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म ऑफिशल वेबसाइट www.igrms.gov.in से डाउनलोड कर तथा इसे भरकर आधिकारिक पते- Shamla Hills, Bhopal-462013 पे भेज सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता तथा उम्र सीमा सहित जानकारी पोस्‍ट में दी गई है…

 Monthly Salary :- Bhopal Government Jobs-igrms recruitment

  • लेखा अधिकारी / संरक्षण / संग्रहालय एसोसिएट / जूनियर इंजीनियर को इस भर्ती में 9,300 रू से 34,800 तक का मासिक वेतन प्राप्‍त होगा.
  • वरिष्ठ लिपिक / बागवानी सहायक को 5,200 रू से 20,200 रू तक की मासिक वेतन प्राप्‍त होगा.

आवेदन की Last Date :- Bhopal Government Jobs-igrms recruitment

आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 16 फरवरी 2022 से स्टार्ट हो गई है. फॉर्म भरने के लिए सीधी भर्ती वाले पद के लिए 21 दिन एवं प्रतिनियुक्ति वाले पद के लिए 45 दिन का समय दिया गया है.

Application Fee :- Bhopal Government Jobs-igrms recruitment

जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 100 रू आवेदन शुल्क रखा गया है, एससी-एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

IGRMS Recruitment Notification 2022-शैक्षणिक योग्यता

  • लेखा अधिकारी (प्रतिनियुक्ति) पद – इसके लिए उम्मीदवार केंद्र सरकार की संगठित लेखा सेवा संस्थान में कार्यरत हो. 
  • संरक्षण एसोसिएट (सीधी भर्ती) पद – इसके लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से रसायन शास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की हो.
  • संग्रहालय एसोसिएट (सीधी भर्ती) पद – अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सामाजिक /  फिजिकल / प्री हिस्ट्री में विशेषज्ञता हासिल की हो साथ ही संग्रहालय कार्य में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
  • जूनियर इंजीनियर (प्रतिनियुक्ति या सीधी भर्ती) पद – इसके लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Civil Engineering में डिप्लोमा डिग्री हासिल की हो.
  • वरिष्ठ लिपिक (प्रतिनियुक्ति या सीधी भर्ती) पद – इसके लिए उम्मीदवार के पास 3 वर्ष का केंद्र सरकार की शासित संस्था में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए, साथ ही Typing से संबंधित समक्ष सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
  • बागवानी सहायक (सीधी भर्ती) पद – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अभ्यार्थी ने एग्रीकल्चर में M.Sc की डिग्री हासिल की हो. अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़े।

Post Wise पदों की संख्या :- Bhopal Government Jobs

 

      Post Name     पद 
      लेखा अधिकारी     01
    संरक्षण एसोसिएट      01
    संग्रहालय एसोसिएट     01
    जूनियर इंजीनियर     01
      वरिष्ठ लिपिक     01
    बागवानी सहायक     01
          Total     06

 

अभ्यार्थियों की अधिकतम उम्र :- Bhopal Government Jobs

 

            Post  अधिकतम

     उम्र 

      लेखा अधिकारी     56
    संरक्षण एसोसिएट      30
    संग्रहालय एसोसिएट     30
    जूनियर इंजीनियर   56 / 25
      वरिष्ठ लिपिक   56 / 26
    बागवानी सहायक     25

 

IGRMS Recruitment Notification 2022 Selection Process :-

भर्ती की चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की सबसे पहले ‘लिखित परीक्षा’ ली जाएगी. इसे पास करने के बाद ‘कौशल परीक्षा’ (Skills Test) लिया जाएगा.

 फॉर्म भरने की प्रक्रिया :- IGRMS Recruitment Notification 2022

  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट www.igrms.gov.in पर जाएं.
  •  यहां आने के बाद ‘Application Form’ डाउनलोड करने के लिए ‘IGRMS Post Vacancy 2022 के option पे क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर आपका फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा.
  • अब अपने फॉर्म को भरें, इसमें सबसे पहले अपना नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, एज, जेंडर, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी को फील कर दें.
  • इसके बाद अपनी address details, qualifications details एवं experience details को भी fill कर दें.
  • इसके बाद अपनी नवीनतम कलर फोटो को एप्लीकेशन फॉर्म के पहले पेज पर पेस्ट कर दें.
  • इसके बाद आवेदन शुल्क के लिए बैंक का नाम, पोस्ट ऑर्डर / डिमांड ड्राफ्ट क्रमांक एंव दिनांक आदि को भी भर दें.
  • अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म के साथ शैक्षणिक योग्‍यता, अनुभव, आयु, जाति प्रमाण पत्र से संबंधित सभी सर्टिफिकेट्स की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करके इनके आधारिक पते पर भेज दें.

Important Links :- Bhopal Government Jobs-www.igrms.gov.in recruitment

 

Official Website Website
Official Notification  Notification
Application Form  Form

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment