In UP government job-15 लाख मजदूरों को मिलेगा रोजगार
-उत्तर प्रदेश सरकार ने कराई प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग
In UP government job- उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों के रोजगार का इंतजाम उत्तर प्रदेश में ही कराने जा रही है। संभवतः ऐसा पहला राज्य है, जिसके इतनी बड़ी तादात में रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। इससे प्रवासी मजदूर और उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी का भाव साफ देखा जा सकता है।
Jobs in mechanical engineering
दरअसल उत्तर प्रदेश में नौकरी (In UP government job) देने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य राज्यों से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग (skill maping) कराई है।
क्वारंटीन (quarantine) के समय अन्य राज्यों से लौटे मजदूरों से पूछा गया था कि आप उस राज्य में क्या काम करते थे, आपकी किस काम में विशेषज्ञता है। इन सवालों के आधार पर योगी सरकार ने स्किल मैपिंग (skill maping) कराई है। इस तरह योगी सरकार के पास अब तक लगभग 15 लाख स्किल लोगों सूचना है।
श्रमिक कल्याण आयोग देगा ट्रेनिंग-
(In UP government job) श्रमिक कल्याण आयोग के अंतर्गत इन प्रवासी मजदूरों को योगी सरकार विशेष ट्रेनिंग देगी। यहां से ट्रेनिंग करने के बाद मजदूरो को राज्य सरकार के अंतर्गत होने वाले कार्यों में रोजगार दिया जायेगा। करीब एक लाख लोग रियल इस्टेट में काम करते रहे है, उनको इसी क्षेत्र में काम दिया जायेगा।
यूपी सरकार की अनुमती के बाहर जायेंगे मजदूर-
यूपी सरकार ने निर्णय लिया है कि लॉक डाउन के बाद जो भी मजदूर दूसरे राज्य जायेगा, उसे सरकार से अनुमती लेना होगा। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार दूसरे राज्य जाने वाले श्रमिकों का बीमा करायेगी। जिस राज्य में जा रहे है, उस राज्य में रहने के लिये जगह दिलायेगी। इसके लिये संबंधित राज्य सरकार से भी मदद ली जायेगी। कुल मिलाकर अब मजदूर की जिम्मेंदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।
प्रियंका इफेक्ट तो नहीं-
जिस तरह से प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने को लेकर राजनीति हुई थी, उसके बाद मजदूरों पर फोकस आ गया था। 1000 हजार बसें आकर और वापस बिना मजदूरों के चले जाने से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के प्रति मजदूरों के मन में सहानुभूति का भाव देखा जा रहा था। इसके लिये योगी सरकार ने मजदूरों के लिये नई नई योजनायें प्रस्तुत कर दी। कुल मिलाकर इससे मजदूरों का भला हो जायेगा।
श्रमिक और मजदूर इस योजना के बारे में और भी जानकारी पाना चाहते है, तो यहां click करे।
We arе a group of voⅼunteers and opening a new schemе іn our communitу.
Your web site offered us with useful information to work on. You һave performed
a formidаƄle job
and our entire neighborhood will be thankful to you.