फ्लिपकार्ट, अमेजन कंपनी में वैंडर और डिलेवरी बॉय की जॉब, जल्दी करे अप्लाय, सीमित समय तक आवेदनए , Mp ke Indore me flipkart delivery boy ki job
Online desk, bhopal
अगर आप बेरोजगार है, आप खुद का स्वरोजगार करना चाह रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका आया है. आप फ्लिपकार्ट और अमेजन कंपनी के साथ जुड़कर अपना करियर बना सकते है. इसके लिए कोई खास योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है. कोई भी युवा अपनी एक टीम बनाकर फ्लिपकार्ट और अमेजॉन कंपनी के सर्विस पार्टनर या डिलीवरी बॉय बन सकते है. आप चाहे तो Indore me flipkart delivery boy ki job कर सकते है, या फिर मध्यप्रदेश में वैंडर/एसोसिएट बनकर डिलीवरी बॉय को नियुक्त कर अपना खुद का स्वरोजगार शुरू कर सकते है. मध्यप्रदेश में फ्लिपकार्ट और अमेजन कंपनी डिलीवरी सर्विस पार्टनर और डिलीवरी बॉय नियुक्त करना चाहती है. कंपनी ने मप्र में सर्विस पार्टनर/वैंडर/एसोसिएट/डिलीवरी बॉय की पोस्ट के लिए इच्छुक युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए है. डिलेवरी बॉय की जॉब पार्ट टाइम/फुल टाइम कर सकते है. अमेजन, फ्लिपकार्ट कंपनी के साथ जुडकर डिलीवरी बॉय दिन का 500 से 1 हजार रुपये कमा सकते है. वहीं सर्विस पार्टनर की तो कमाई लाखों में हो सकती है.
क्या करना होगा वैंडर/एसोसिएट पार्टनर को-amazon delivery boy jobs in indore
अमेजन और फ्लिपकार्ट के प्रत्येक जिलों और तहसील में हजारों की संख्या में पार्सल आते है. इन पार्सल को सीधे उपभोक्ता के घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डिलीवरी बॉय की होती है. जबकि जिले में कई डिलीवरी बॉय होते है. इन डिलीवरी बॉय को हैंडल करने के लिए ई कॉमर्स कंपनियां एसोसिएट पार्टनर नियुक्त करती है. इन एसोसिएट पार्टनर के पास उपभोक्ता तक सुरक्षित रूप से पार्सल पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है. एसोसिएट पार्टनर डिलीवरी बॉय को हैंडल करता है. एसोसिएट पार्टनर को कंपनी प्रति पार्सल एक निश्चित राशि पे करती है. वैंडर को मिलने वाली राशि से उसे पार्सल को पहुंचाने की जिम्मेंदारी को निभाना होता है. उदाहरण के तौर पर अगर किसी कंपनी का एक जिले में रोजाना 10 हजार पार्सल डिलीवरी के ऑर्डर होते है, और वैंडर/एसोसिएट पार्टनर को प्रति पार्सल 15 रुपये मिलते है. तो प्रति दिन उसे उसे 1 लाख 50 हजार रुपये की कमाई होती है. इस हिसाब से 45 लाख रुपए महीने तक कमाई की जा सकती है.
योग्यता एवं आयु-Indore me flipkart delivery boy ki job-डिलेवरी बॉय की जॉब
मप्र का कोई भी युवा जो 18 से 40 वर्ष की आयु का है, वह सर्विस पार्टनर/वैंडर/एसोसिएट पार्टनर और डिलीवरी बॉय (delivery boy vacancy in indore) बन सकता है. इसके लिए शैक्षिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित की गयी है. तत्काल में 20 सर्विस पार्टनर/वैंडर/एसोसिएट पार्टनर नियुक्त करना है…
ऐसे करें आवेदन-Indore me flipkart delivery boy ki job-डिलेवरी बॉय की जॉब
सर्विस पार्टनर/वैंडर/एसोसिएट पार्टनर और डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको नीचे दिये गये गूगल फॉर्म को भरना होगा. साधारण जानकारी को भरकर आवेदन करना होगा. एक बार आवेदन के बाद कंपनी के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और अन्य प्रक्रियाओं के बारे में आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे…
APPLY– https://forms.gle/zinfD4fSSV5ZbsJQ9
I am betch students
Computer services ..
I am bsc(bio)
And 2 years experience in marketing job