UP JOBS

आईटीआई में 8 हजार से ज्‍यादा पदों पर भर्ती, डिग्री व डिप्‍लोमा की धूल हटाकर तैयारी में जोर लगा दीजिये…

आईटीआई में 8 हजार से ज्‍यादा पदों पर भर्ती, डिग्री व डिप्‍लोमा की धूल हटाकर तैयारी में जोर लगा दीजिये…

 

भोपाल. उत्‍तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी सुखद खबर है. ये खबर उनके सपनों को उड़ान लगाने वाली साबित हो सकती है. 

दरअसल उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री आदित्‍य नाथ योगी ने आईटीआई में रिक्‍त पदों की जानकारी मांगी थी, इसके बाद व्‍यवसायिक परीक्षा विभाग ने खाली पदों की जानकारी तैयार कर मुख्‍यमं‍त्री सचिवालय को भेज दी है. मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ से अनुमोदन मिलने के बाद इन रिक्‍त पदों पर भर्ती यूपीपीएससी और अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग द्वारा की जाएगी. 

गौरतलब है कि प्रदेश के राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्‍थानों (आईटीआई) में अनुदेशक (Instructor) और कार्यादेशक (director) समेत सभी संवर्गो में 8 हजार से अधिक पद खाली है. इसमें सबसे अधिक पद अनुदेशक (तकनीकी) के रिक्‍त है. इस संवर्ग के लिए करीब 7 हजार पद स्‍वीकृत है. जबकि इसमें 4 हजार से अधिक पद रिक्‍त पड़े हुए है. 

 

कार्यवाहक प्रधानाचार्य के भरोसे आईटीआई 

 

सूत्रों के मुताबिक 305 राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्‍थानों में से 169 में नियमित प्राधानाचार्य है. शेष 136 आईटीआई का काम कार्यवाहक प्राधानाचार्य के भरोसे चल रहे है. 

सीधी भर्ती के अलावा प्रोन्‍नति से भरे जाने वाले तमाम पद भी खाली है. जब तक सीधी भर्ती वाले पद नहीं भरे जायेंगे, तब तक उपर वाले पद खाली ही रहेंगे…

 

 रिक्‍त पदों का विववरण 

 

पद  स्‍वीकृत पद  भरे पद रिक्‍त पद 
उपनिदेशक/प्राधानाचार्य श्रेणी-1 54 48 06
सहायक निदेशक/प्राधानाचार्य श्रेणी-2 269 139 139
कार्यादेशक (तकनीकी) 868 569 299
अनुदेशक (तकनीकी) 7768 3029 4739
ज्‍येष्‍ठ भंडारी 44 05 39
भंडारी  135 56 79
सहायक भंडारी  109 07 102
प्रशासनिक अधिकारी 03 01 02
प्रधान सहायक 81 39 42
वरिष्‍ठ सहायक  456 410 46
कनिष्‍ठ सहायक  495 236 259
कार्यशाला/भंडार परिवार  930 358 572
चतुर्थ  2452 944 1508

साभार- अमर उजाला

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment