Jaipur jobs for fresher : The notification for the recruitment of UCA has been issued by LIC. Such youth who is at least a graduate or its equivalent are eligible to apply for LIC UCA…
〈jaipur jobs for freshers〉 ⇔ : अगर आप जयपुर शहर में निवास करते है, और इसी शहर में स्वयं का व्यवसाय करने के इच्छुक है, तो एलआईसी अर्बन करियर एजेंट के लिए आवेदन कर सकते है. LIC के द्वारा स्वतंत्र करियर बनाने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. एलआईसी के द्वारा नगरीय वृतिक अभिकर्ता (UCA) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है. कोई भी युवा जो 18 से 35 वर्ष की आयु का है, वह एलआईसी यूसीए बन सकता है. यूसीए के लिए आवेदन 21 अक्टूबर 2022 तक कर सकते है…
Benefits to LIC UCA –
- प्रथम वर्ष 10 हजार रूपये प्रतिमाह, द्वितीय वर्ष 9 हजार रूपये प्रतिमाह एवं तृतीय वर्ष 8 हजार रूपये प्रतिमाह प्राप्त होगा.
- 75 प्रतिशत स्टाइपेंड प्रतिमाह के अंत में देय होगा. बकाया 25 प्रतिशत स्टाइपेंड एक मुश्त राशि के रूप में वैतनिक वर्ष के अंत में दिया जायेगा.
- अधिप्राप्त नवव्यवसाय पर आकर्षक कमीशन प्राप्त करें.
- उत्पादकता आधारित अतिरिक्त इंसेटिव प्राप्त करें.
- दो पहिया वाहन अग्रिम का लाभ उठाये (शर्ते लागू)
- तीन वर्ष उपरांत मुख्य जीवन बीमा सलाहकार हेतु योग्य (शर्ते लागू)
Educational Qualifications–
आवेदक को कम से कम स्नातक या इसके समकक्ष शिक्षित होना चाहिये. आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी एलआईसी के जयपुर स्थित कार्यालय से प्राप्त कर सकते है.
Age Range–
एलआईसी यूसीए बनने के लिए आवेदक की कम से कम 18 वर्ष की आयु हो, तथा 35 वर्ष से अधिक की आयु न हो वह आवेदन कर सकता है. एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक और सेल्स मार्केटिंग का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट रहेगी.
Last date of application-
एलआईसी यूसीए के लिए आवेदन प्रारंभ हो गए है. आवेदन करने की लास्ट डेट 21 अक्टूबर 2022 निर्धारित है, इससे पहले आवेदन करना होगा.
lic uca exam date–
एलआईसी यूसीए की एग्जाम डेट 28 अक्टूबर 2022 है. परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए एलआईसी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है.
Conditions of Application–
- आवेदक नगरीय शाखा के कार्य क्षेत्र में कम से कम 1 वर्ष पूर्व का मूल निवासी होना आवश्यक है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी, केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारी और निगम के अभिकर्ता व इनके पति/पत्नि आवेदन के योग्य नही है.
- रिटायर कर्मचारी/एक्स एजेंट भी आवेदन के लिए पात्र नही है.
- आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए पते पर संपर्क करे-
कैरियर एजेंट शाखा: प्रथम जयपुर शाखा प्रभारी, अनिल सिंह बिष्ट
पता-नेहरू प्लेस, टोंक रोड, जयपुर फोन: 0141-2747065 मो : 9829613939 |
कैरियर एजेंट शाखा: द्वितीय जयपुर
शाखा प्रभारी: श्री ओम प्रकाश गुर्जर पता: सूट नं 5-6, थर्ड फ्लोर, आर्केट इंटरनेशनल कॉम्प्लेक्स, अजमेर रोड, जयुपर, राजस्थान फोन: 041-2223311 मो: 9694270122 |