je recruitment 2022 -अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से 60% मार्क्स के साथ Engineering’ में 3 वर्ष का Diploma किया हो, वह आवेदन करने के पात्र है…
BY HARISH BABU
je vacancy in nbcc: Ministry of Housing & Urban Affairs के तहत आने वाली कंपनी ‘National Building Construction Corporation Limited’ (NBCC) ने “Junior Engineer” (Civil / Electrical) एवं “DY.General Manager” के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत भर्ती कुल 81 पदों पर की जाने वाली है. 15 मार्च 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. आवेदन की लास्ट डेट 14 अप्रैल 2022 है. आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.nbccindia.in. पर जाकर कर सकते हैं. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए पूरा पोस्ट पढे़…
Junior Engineer Monthly Salary :-
इस भर्ती में ‘Junior Engineer’ को 27,270/- रू का एवं ‘DY.General Manager’ को 70,000/- रू से 2,00,000/- रू तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.
आवेदन की Last Date :-civil je job
je vacancy nbcc Online Application Fee :-
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 500/- रू आवेदन शुल्क के रूप में लगेंगे तथा एससी-एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला है.
Qualification for je vacancy in nbcc :-
- Junior Engineer (Civil) पद के लिए- अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से 60% मार्क्स के साथ ‘Civil Engineering’ में 3 वर्ष का Diploma किया हो.
- Junior Engineer (Electrical) पद के लिए- इसके लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60% मार्क्स के साथ ‘Electrical Engineering’ में 3 वर्ष का Diploma किया हो.
- DY. General Manager पद के लिए- अभ्यार्थी ने 60% मार्क्स के साथ ‘Civil Engineering’ की डिग्री हासिल की हो साथी उनके पास 9 वर्ष का Experience भी होना चाहिए.
Category Wise पदों की संख्या :- je vacancy in nbcc
Category | J.E
(Civil) |
J.E
(Electrical) |
D.Y
(General Manager) |
General | 29 | 09 | – |
SC | 09 | 03 | – |
ST | 06 | – | 01 |
OBC | 08 | 06 | – |
EWS | 08 | 02 | – |
Total | 80 | 20 | 01 |
junior engineer jobs Age Limit :-
‘जूनियर इंजीनियर’ पद के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 28 वर्ष तथा ‘डीवाई जनरल मैनेजर’ पद के लिए अधिकतम उम्र 46 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 14 अप्रैल 2022 के आधार पर की जाएगी.
je vacancy in nbcc (Selection Process) :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया में “जूनियर इंजीनियर” पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन केवल ‘Written Test’ के आधार पर किया जाएगा. यह written टेस्ट कुल 100 मार्क्स की होगी और इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में रहने वाले हैं. इस टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. “डीवाइ जनरल मैनेजर” पद की चयन प्रक्रिया में अभ्यार्थियों को केवल एक ‘Personal Interview’ देना है। इसी के आधार पर उनको शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
je vacancy nbcc Written Test Syllabus :-
‘Written Test’ की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें Civil Engineering से 35 प्रश्न, Electrical Engineering से 35 प्रश्न एवं Finance से 30 प्रश्न रहने वाले हैं. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक रखा गया है.
je vacancy in nbcc online apply process :-
- अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.nbccindia.in पर जाएं।
- यहां आने के बाद three dot वाले line पे क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद ‘Human Resources’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
- सेलेक्ट करने पर वहां ‘Career’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद Career @ NBCC का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें.
- अब Recruitment for the Post of Junior Engineer & DY. General Manager के Apply के लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करने पर आपके सामने एक Registrations Form खुल जाएगा। इसमें अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे- ईमेल आईडी, क्रिएट पासवर्ड एवं मोबाइल नंबर को फील कर Register बटन पर क्लिक कर दें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन का मैसेज आ जाएगा.
- अब अपने Email I’d एवं जो Password create किया था उससे लॉगिन कर लें.
- Login करने के बाद personal details एवं address details को फील कर save & next बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद अपनी Qualification डीटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सभी सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट को अपलोड कर दें.
- इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर को भी स्कैन कर upload कर दें.
- ऐसा करने पर यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा। यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
- अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :-je vacancy in nbcc
Official Website | Website |
Official Notification | Notification |