Government Jobs

JSSC Clerk Recruitment Notification 2022 : Total Post 991, Apply Soon … 

JSSC Clerk Recruitment 2022 : The candidate should have passed Intermediate (10+2) class from a recognized board or institute, as well as having a speed of 25 wpm in Computer Hindi Typing. He is eligible to apply for JSSC Recruitment…

BY HITESH KUSHWAHA


JSSC Clerk Recruitment Notification 2022 : झारखंड स्‍टॉफ सिलेक्‍शन कमिशन (JSSC) ने Regular एवं Backlog Type के अंतर्गत “Junior Clerk” एवं “Stenographer” के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 991 पदों पर की जाने वाली है. 20 मई 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 19 जून 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर कर सकते हैं…

JSSC Clerk Monthly Salary :- 

इस भर्ती के तहत ‘Junior Clerk’ को 19,900/- रू से 63,200/- रू तक का एंव ‘Stenographer’ को 25,500/- से 81,100/- रू तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

JSSC Clerk Recruitment 2022 apply Last Date :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 20 मई 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 19 जून 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

JSSC Clerk Recruitment Notification 2022 Online Application Fee :- 

जनरल, बीसी, इबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100/- रू तथा एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों  को 50/- रू आवेदन शुल्क लगाने वाला है.

JSSC Clerk Recruitment Notification 2022 qualification :- 

  • Junior Clerk पद- अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट (10+2) की कक्षा पास की हो, साथ ही उसके Computer Hindi Typing में 25 wpm की स्पीड होनी चाहिए.

  • Stenographer पद- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की कक्षा पास की हो, साथ ही उसके Hindi Shorthand में 80 wpm एवं Computer Hindi Typing में 30 wpm की स्पीड होनी चाहिए.

Post Wise पदों की संख्या :- JSSC Clerk Recruitment Notification 2022

Category

Clerk

Stenographer

General

  400

      12

    SC

  93

      03

    ST

  255

      07

  OBC-1

  68

      02

  OBC-2

  52

      01

  EWS

  96

      02

  Total

  964

       27

JSSC Clerk Recruitment Age Limit :- 

अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 35 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 01 अगस्त 2021 के आधार पर की जाएगी. ओबीसी को 3 वर्ष एवं एससी-एसटी को 5 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाने वाली है.

JSSC Clerk Recruitment Notification 2022 (Selection Process) :- 

भर्ती की चयन दो स्टेज में पूरी प्रक्रिया की जाने वाली है. जिसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों का ‘Written Examination’ लिया जाएगा. यह रिटन एग्जाम में कुल 340 प्रश्न होंगे और इसमें सभी प्रश्न आपके ऑब्जेक्टिव टाइप में रहने वाले है. इस एग्जाम को पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में अभ्यर्थी के ‘Skills Test’ की परीक्षा ली जाएगी. इसमें Hindi Shorthand / Computer Hindi Typing की स्पीड की टेस्ट होगी. अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही तैयार की जाने वाली हैं.

JSSC Clerk Recruitment Notification 2022 Written Exam Syllabus :- 

‘Written Exam’ की परीक्षा में कुल 3 पेपर में लिये जाएंगे. इसके पेपर-1 में Hindi Language एवं English Language से 60-60 प्रश्न, पेपर-2 में Tribal & Regional Language Knowledge से 100 प्रश्न तथा पेपर-3 में General Studies से 30 प्रश्न, Computer Knowledge से 50 प्रश्न एवं Jharkhand General Knowledge से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक पेपर के प्रश्न को हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

JSSC Clerk Recruitment Notification 2022 online apply process :- 
  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट www.jssc.nic.in पे जाएं.

  • यहां आने के बाद ‘Application Forms’ के लिंक पे क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद ‘Online Application for Junior Clerk & Stenographer JIS-2022’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद ‘Apply Online’ के लिंक पे क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे- नाम, पोस्ट का नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर दें.

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड आ जाएंगा.

  • इस Registration ID एवं Password से लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स एवं एड्रेस डिटेल को फील कर सेव एंड कंटिन्यू  पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद Qualifications से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सर्टिफिकेट को upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड कर दें.

  • इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिव्यू कर फाइनल submit button पर क्लिक कर दें.

  • यह आपको Payment Page पर ले जाएगा। यहां अपने पेमेंट मेथड को सिलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- JSSC Clerk Recruitment 2022 Notification
Official Website  Website
Official Notification Official Notification Regular
Official Notification Backlog Official Notification Backlog

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment