Mechanical Engineering Jobs

Mechanical Engineering jobs in Bhopal -मप्र के भोपाल में मैकेनिकल इंजीनियरिंग गवर्नमेंट जॉब्स

Boiler Inspector की पोस्‍ट पर इंटरव्‍यू के आधार पर सरकारी नौकरी, इंजीनियरिंग डिग्री वाले ले सकते इंटरव्‍यू में भाग…

 

boiler inspector jobs in india

मैकेनिकल/प्रोडक्‍शन/पॉवर/मैट्रॉलाजिक साइंस में बैचलर इंजीनियरिंग डिग्री वाले युवाओं को सरकारी नौकरी का ऑफर दिया जा रहा है. मप्र लोक सेवा आयोग (mppsc) के द्वारा बॉयलर निरीक्षक (Boiler Inspector jobs) ग्रेड-1 और ग्रेड-2 के पदों पर सीधी नियुक्‍ती दी जा रही है. बॉयरल निरीक्षक ग्रेड 1 के तीन पद और ग्रेड 2 के लिए एक पद निर्धारित किया गया है. ऐसे युवा जिन्‍होंने मध्‍यप्रदेश राज्‍य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 (Mppsc State Engineering Services 2020) के लिए आवेदन किया था, वह इस भर्ती के लिए होने वाली इंटरव्‍यू में भाग ले सकते है. एमपीपीएससी के द्वारा स्‍टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस के अंतर्गत बायलर निरीक्षक के पद विलोपित कर दिये है. अर्थात बायलर निरीक्षक के पद के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी. इस पद के लिए इंटरव्‍यू के आधार पर सीधे नियुक्‍ती दी जा रही है…किसी अभ्‍यर्थी के द्वारा स्‍टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस के लिए अप्‍लाई नहीं किया है, तो वह बॉयलर निरीक्षक के पद पर आवेदन कर सकता है. आर्टिकल में आवेदन करने की प्रक्रिया और नोटिफ‍िकेशन का लिंक दिया गया है…

 इस जॉब के लिए APPLY करने के लिए यहां क्लिक करे–  click here 

 

Mppsc State Engineering Services – इंजीनियरिंग स्‍नातक के लिए जॉब्‍स

 

Mppsc State Engineering Services 2020

भोपाल. MPPSC  के द्वारा मध्‍यप्रदेश राज्‍य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा  का नोटिफ‍िकेशन जारी कर दिया है. सहायक यंत्री के 36 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में सिविल, इलेक्‍ट्रीकल, मैकेनिकल, पॉवर, प्रोडक्‍शन, मैट्रॉलॉजिक साइंस, टेलीकॉम, कंप्‍यूटर साइंस और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में स्‍नातक अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते है.

इस जॉब के लिए APPLY करने के लिए यहां क्लिक करे–click here 


Mechanical Engineering jobs in Bhopal in Mp Govt -मप्र के भोपाल में मैकेनिकल इंजीनियरिंग गवर्नमेंट जॉब्स

 सरकारी नौकरी के लिए तरसे मैकेनिकल इंजीनियर, तीन साल में केवल एक पद पर मैके‍निकल इंजीनियर की भर्ती… 

– मध्‍यप्रदेश में प्रत्‍येक वर्ष 6 हजार से अधिक छात्र लाखों रूपए फीस जमा कर मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए कॉलेज, यूनिवर्सिटी में लेते है प्रवेश, सरकारी नौकरी में बीते तीन साल में चुनिंदा पदों पर हुई भर्ती…

Online desk, bhopal

मध्‍यप्रदेश में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए गवर्नमेंट जॉब्स पाना बहुत मुश्किल है. सरकारी विभागों में सैकड़ों पद मैकेनिकल इंजीनियरिंग के खाली है. राज्‍य सरकार को सरकारी भर्ती करने के बजाय संविदा नियुक्ति या आउटसोर्स पर भर्ती करना ज्‍यादा मुफीद लगता है. इस वजह से मप्र में मैकेनिकल इंजीनियरिंग वाले छात्र सरकारी के बजाय प्राइवेट जॉब्‍स करना ज्‍यादा पसंद करते है. इसकी वजह है एक तो सरकारी भर्ती कब आयेगी और कब पूरी होगी. उसमें धांधली की बात तो आम है ही. ऐसे में अगर सरकारी भर्ती के आंस में पड़े रहे, तो प्राइवेट नौकरी भी मिलना मुश्किल होगा. कभी- कभार इंजीनियरिंग में सीएस, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, सिविल, इलेक्‍ट्रीकल इंजीनियरिंग के लिए सरकारी नौकरी के नोटिफ‍िकेशन आ जाते है, लेकिन मैकेनिकल इंजीनियरिंग(mechanical engineering jobs in bhopal ) के छात्रों के नसीब में सरकारी नौकरी ही नहीं है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए मध्‍यप्रदेश में बीते तीन साल में केवल एक पद निकला है. अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि लाखों इंजीनियरों के बीच एक अकेला पद. मैकेनिकल इंजीनियरों को मप्र में सरकारी नौकरी पाना यूपीएससी से भी ज्‍यादा टफ लगता है. 

Mechanical Engineering jobs in Bhopal in Mp Govtभोपाल में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए गवर्नमेंट जॉब्स, तीन साल में एक केवल एक पोस्‍ट पर भर्ती 

 मप्र में स्‍टेट इंजीनि‍यरिंग सविसेस (MP SES) में एई के पद के लिए मैकेनिकल की एक वैकेंसी आई.  वर्ष 2018 और 2019  और 2020 जीरों ईयर साबित हुआ. इन वर्षों में एक भी पद नहीं निकला. वर्ष 2020 के आखिर में निकले एमपीएसईएस के नोटिफ‍िकेशन में 1 वैकेंसी मैकेनिकल इंजीनियरों के लिए निकाली है. अब ऐसे में हजारों मैकेनिकल इंजीनियर प्रायवेट जॉब्‍स के भरोसे ही है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए सरकारी नौकरी बस एक ख्‍वाब ही है.

  बेबस होते जा रहे मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री वाले छात्र और छात्राएं

  मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लिए छात्र और छात्राएं नौकरी के लिए यहां वहां भटक रहे है. छात्रों का कहना है कि जब सरकार तकनीकी विभागों में रिक्‍त पदों पर भर्ती नहीं कर रही है, तो कहीं ना कहीं वो छात्रों के मनोबल को भी कम कर रही है.

 देश में 16 लाख इंजीनियरिंग की सीटें-Mechanical Engineering jobs in Bhopal in Mp Govt

 आपको जानकर हैरत होगी कि देश में करीब 16 लाख इंजीनियिरिंग की सीटें उपलब्‍ध है. हालांकि सभी सीटें नहीं भरी जाती है. फ‍िर भी लाखों की संख्‍या में देशभर के कॉलेजों से इंज‍ीनियरिंग पास आउट निकलते है. ये देश में एक बड़ी वर्कफोर्स के रूप में तकनीकी स्‍थानों पर काम करते है. इसके बाद भी बड़ी संख्‍या में ऐसे इंजीनियर रह जाते है, जिनके पास डिग्री के मुताबिक जॉब नहीं होती है.

 भरते है लाखों रूपए फीस 

 जानकारी के मुताबिक इंजीनियरिंग कॉलेजों में अलग अलग फीस वसूल की जाती है. सामान्‍य इंजीनियरिंग कॉलेजों में करीब ढाई लाख, मैनिट या एनआईटी में करीब 5.5 लाख, आईआईटी में करीब 9 लाख रूपए फीस सभी सेमेस्‍टर की ली जाती है. 

 मप्र में 52 फीसदी रिक्‍त है इंजीनियरिंग की सीटें

 प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों की स्थिति बहुत ही खराब है. मप्र में कुल इंजीनियरिंग की सीटे 78 हजार 620 है. जबकि वर्ष 2020 में करीब 41 हजार छात्रों ने इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया. करीब 52 फीसदी इंजीनियरिंग की सीटें खाली है. प्रदेश में प्रति वर्ष 5980 से ज्‍यादा छात्र और छात्राएं मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश लेते है. कंप्‍यूटर साइंस में 92 प्रतिशत और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 82 प्रतिशत छात्र प्रवेश लेते है. ये दोनों ब्रांच अब भी लोकप्रिय है. वहीं पॉलीटेक्निक कॉलेजों में 20 हजार से अधिक बच्‍चे डिप्‍लोमा के लिए प्रवेश लेते है. डिप्‍लोमा कॉलेजों में भी मै‍केनिकल इंजीनियरिंग लेने वाले सबसे अधिक है.

 फैक्‍ट-फाइल-Mechanical Engineering jobs in Bhopal in Mp Govt

  1. कुल इंजीनियरिंग सीट देशभर में- 15.87 लाख
  2. मैकेनिकल इंजीनियरिंग की फीस 2.5 लाख से 9 लाख तक
  3. मप्र में कुल इंजीनियरिंग सीट- 78620
  4. मप्र में कुल इंजीनियरिंग कॉलेज-161
  5. मैकेनिकल इंजीनियरिंग की सीटें- 5986 (लगभग)
  6. कंप्‍यूटर साइंस की सीटें- 9230 (लगभग)
  7. पॉलीटेक्निक कॉलेज में सीटे- 20 हजार (लगभग)

 

People also ask

 Which government job is best for mechanical engineer?

मप्र में मैनिट सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेज है. इसके अलावा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रायवेट कॉलेजों की तूलना में अब भी अच्‍छे है.

What are the government exams for mechanical engineers?

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए ऊर्जा विभाग, जल संसाधन विभाग, पीएचई विभाग में भर्ती की जाती है. तकनीकी पदों पर भर्ती एमपीपीएससी के द्वारा की जाती है. इसके अलावा केंद्रीय विभागों में भी भर्ती निकलती है.

Which engineering is best for government jobs?

वर्तमान में सबसे अधिक जॉब सिविल इंजीनियरिंग के निकल रहे है. इसके बाद कंप्‍यूटर साइंटस या आईटी इंजीनियरिंग के.

What are the job opportunities for mechanical engineers in India?

केंन्‍द्रीय विभागों में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए भर्ती निकलती है. इसके अलावा फैक्‍ट्री, प्‍लांट, रेलवे, इंडियन आईल सहित विभागों में मैकेनिकल इंजीनियरों के लिए नौकरी के अवसर होते है.

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment