Mp Naukari 2022 : Prime Minister’s National Apprentice Mela is being organized on 17 November in Bhopal Government ITI campus. All ITI passout youth of MP can come for job in this fair.
〈MP Apprenticeship fair〉 ⇔ : कौशल विकास विभाग द्वारा भोपाल शासकीय आईटीआई संस्थान में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला अयोजित किया जा रहा है. इस मेले में प्रतिष्ठित कंपनियों के द्वारा अप्रेन्टिस के पदों पर भर्ती की जाएगी. अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रदेश के समस्त आईटीआई संस्थान से पासआउट युवा अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। आवेदक का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा. सफल अभ्यर्थियों को अप्रेन्टिस एक्ट 1961 अनुसार स्टाइपेंड, अन्य सुविधाएँ प्राप्त होगी। पूरी डिटेल इस पोस्ट में दी गई है…
These companies will have apprentices
- Krisoul Enterprises Bhopal
- Surana Motors Bhopal
- Jio Fiber Bhopal
- L & T Construction Mumbai
- Green Energy Bhopal
- Pukhraj Industry Bhopal
- Rntu Bhopal
- AAI Bhopal
कंपनी का नाम |
|
एलिजेबल ट्रेड | आईटीआई पास (ऑल ट्रेड) |
जेंडर | पुरूष/महिला उम्मीदवार |
पद | अप्रेंटिस ट्रेनी/265 |
वेतन | शासन के नियमानुसार |
आयुसीमा | 18 से 27 वर्ष |
पासआउट ईयर |
Educational Qualifications :
कंपनियों के द्वारा अभ्यर्थियों से न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं मांगी है. उम्मीदवार का आईटीआई होना अनिवार्य है, जिनका परीक्षा परिणाम अभी नही आया है, वह भी आवेदन कर सकते है.
Job Location :
म्मीदवारों की अप्रेंटिस ट्रेनिंग भोपाल, मुंबई में होगी. कंपनी के द्वारा युवाओं को अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.
Campus Date & Location :
शासकीय संभागीय आईटीआई, गोविंदपुरा, भोपाल, 17 नंवबर 2022 सुबह 10.30 बजे