BY AVNISH TIWARI
2021-09-27, 00:24:55
-कृषि विभाग में नई भर्ती की चर्चा तेज है, एग्रीकल्चर सब्जेक्ट में स्नातक छात्र सरकारी नौकरी का बेसब्री से कर रहे इंतजार
मध्यप्रदेश में कृषि को लेकर बहत दावें होते है, खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात की जाती रही है, लेकिन ये कितनी सहीं है? इसका कोई आंकड़ा नहीं है, ये अलग बात है कि राज्य सरकार इसके संबंध में ये तर्क देती है कि उसे कई बार कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त हुआ है…हांलाकि अवार्ड से इतर आम किसानों से अगर पूछा जाता है, तो वह इसका मिला जुला जवाब देते है. वैसे ऐसे युवा जो एग्रीकल्चर कॉलेजों से पढे़ है और किसानों के बच्चे है, उनको कृषि विभाग में नई भर्ती का बेसब्री से इंतजार है. मध्यप्रदेश में कृषि विभाग में 40 प्रतिशत से ज्यादा पद अब भी रिक्त पड़े हुए है. करीब 31 वर्षों से कृषि विभाग में सीधी भर्ती नहीं हुई है. मप्र कृषि विभाग में करीब 14 हजार पांच सौ पद स्वीकृत है, जबकि केवल 8132 पद ही भरे गए है. अभी 6 हजार से ज्यादा पद विभिन्न कैटेगरी में खाली पड़े हुए है. छात्रों के लंबे संघर्ष के बाद हाल में कृषि विस्तार अधिकारी के पदों पर भर्ती हुई थी, लेकिन उसमें भी धांधली हुई. जिसके बाद भर्ती परीक्षा को निरस्त करना पड़ा है.
कृषि विभाग में नौकरी का बड़ा मौका 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हाल ही में कहा गया है कि वह प्रदेश में रिक्त एक लाख पदों पर जल्द सीधी भर्ती शुरू करने जा रहे है. इसमें बड़ी संख्या में कृषि विभागों में रिक्त पदों को भी भरा जायेगा. कृवि विषय में स्नातक छात्रों के पास सरकारी भर्ती में आने के बेहतर चांस दिख रहे है, उनको अपनी तैयारी को और तेज करने की आवश्यकता है..MP में कृषि विभाग में 2021 में जॉब निकलने के पूरे चांस है.
एग्रीकल्चर जॉब्स सैलरी
एग्रीकल्चर में सरकारी भर्ती में नियुक्त होने वाले अधिकारियों की सैलरी 50 हजार से अधिक होती है. सैलरी वरिष्ठता के आधार पर अधिक होती है. क्लास वन ऑफिसर को शुरूआत में 70 हजार से 90 हजार तक सैलरी मिलती है…
कृषि विभाग में स्वीकृत पद-
अपर संचालक-
मंजूर पद- 11
भरे है-5
रिक्त पद- 6
संयुक्त संचालक
मंजूर पद -22
भरे है- 5
रिक्त पद- 17
उपसंचालक
मंजूर पद- 143
भरे है-90
रिक्त पद- 53
सहायक संचालक
मंजूर पद- 736
भरे है- 474
रिक्त पद- 262
वरिष्ठ कृषि विभाग अधिकारी
मंजूर पद- 759
भरे है- 456
रिक्त पद- 303
एडीओ
मंजूर पद- 1253
भरे है- 432
रिक्त पद- 821
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी
मंजूर पद- 6371
भरे है- 712
रिक्त पद- 5659
JOBS की लेटेस्ट इंर्फोमेशन के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो करे-
Fb page से जुड़े | Click here |
टेलीग्राम पर जुड़े | Click here |
ट्विटर पर फॉलो करे | Click here |
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं | Click here |
Usually I never comment on blogs but your article is so convincing that I never stop myself to say something about it. You’re doing a great job Man,Keep it up.
आपका बहुत धन्यवाद, आपके सुझाव आमंत्रित है.
Nagar nigmo,palikayo or parisad me pahle se kaam kar rahe karamchariyo ko pahle niymit karna chahiye fir bad me mppeb ke madhyam se bharti karni chahiye…..