〈MP Govt Jobs〉 ⇔ : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने एक साल में एक लाख नौकरी देने का भरोसा दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही भोपाल में 3 सितंबर को विशाल कार्यक्रम में लगभग 16 हजार शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किये जायेंगे। इसके अलावा पुलिस बल में भी भर्ती की जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि “मध्यप्रदेश देश का ऐसा राज्य है जहाँ बेरोजगारी की दर सबसे कम है. हमारे प्रयास है कि धीरे-धीरे प्रदेश को बेरोजगारी मुक्त बनाया जाए. मुख्यमंत्री ने इंदौर के अमरदास हॉल में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा.
Toy cluster will get employment in MP–
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 42 क्लस्टर स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से आज 2 करोड़ 84 लाख रूपये की लागत से बने टॉय क्लस्टर का शुभारंभ इंदौर में किया गया। मध्य भारत के इस पहले टॉय क्लस्टर में 20 लघु इकाइयाँ स्थापित होंगी तथा 2 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
job seekers become not givers-
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं से अपील की है कि वे रोजगार मांगने के बजाय देने वाले बने. राज्य सरकार उनके लिए हर संभव सहायता के लिए तैयार है. रोजगार देने वाली सोच से प्रदेश और देश से बेरोजगारी दूर हो सकेगी.
Leave a Comment