MPPSC MP News

Mppsc Age Limit : Increase in age limit in direct recruitment examination in MP

Deputy Collector Mppsc Age Limit -एमपीपीएससी की परीक्षा के लिए 21 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु (Mppsc Age Limit)  के लोग आवेदन कर सकते है, आरक्षित श्रेणी और शासकीय सेवकों को आयुसीमा में 5 साल की छूट मिलती है, कोविड-19 के कारण परीक्षाएं नही होने के कारण राज्‍य सरकार ने पीएससी, व्‍यापंम सहित सीधी भर्ती की परीक्षाओं में 3 साल की छूट दी गई है. अब पीएससी की परीक्षाओं में सामान्‍य वर्ग के आवेदक  43 वर्ष और आरक्षित वर्ग के आवेदक 48 वर्ष तक भाग ले सकते है. इसी तरह व्‍यापंम की परीक्षाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा अभी 28 से 33 साल तक है, इसमें भी 3 साल की छूट  दी गई है.  इस छूट का फायदा दिसंबर 2023 तक सिर्फ एक बार ही मिलेगा. 


Post Name –  Pay Scale

  • उप जिला अध्‍यक्ष- 15600 से 39100+5400 ग्रेड पे
  • उप पुलिस अधीक्षक-15600 से 39100+5400 ग्रेड पे
  • वाणिज्‍य कर अधिकारी-15600 से 39100+5400 ग्रेड पे
  • जिला पंजीयक-15600 से 39100+5400 ग्रेड पे
  • सहायक संचालक स्‍कूल शिक्षा-15600 से 39100+5400 ग्रेड पे
  • सहायक आयुक्‍त सहकारिता-56100 से 177500
  • लेबर ऑफ‍िसर-कुल पद- 15600 से 39100+5400 ग्रेड पे
  • सीएमओ, नगरीय प्रशासन-56100 से 177500
  • सीईओ जनपद- 9300-34800+4200 ग्रेड पे
  • विकास खंड अधिकारी-9300-34800+3600 ग्रेड पे
  • नायब तहसीलदार-9300-34800+3600 ग्रेड पे
  • सहायक श्रम अधिकारी-9300-34800+3600 ग्रेड पे
  • मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी-36200-114800
  • वाणिज्‍य कर निरीक्षक-9300-34800+3600 ग्रेड पे
  • उपपंजीयक-9300-34800+3600 ग्रेड पे
  • सहकारिता निरीक्षक- 36200-114800
  • लेखा सेवा- 9300-34800+3600 ग्रेड पे

MPPSC Exam Selection Scheme- 

एमपीपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में संपूर्ण होती है. मुख्‍य परीक्षा के लिए राज्‍य प्रारंभिक परीक्षा होती है. सेवा तथा विभिन्‍न पदों के संवर्गो के लिए मुख्‍य परीक्षा होती है. साक्षात्‍कार और व्‍यक्तित्‍व परीक्षण के बाद अंतिम चयन सूची जारी होती है. इस तरह चयन होता है.

Minimum Educational Qualification-

मप्र राज्‍य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भाग लेने के लिए किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍व विदयालय से स्‍नातक की डिग्री होना चाहिये. वहीं ऐसे अभ्‍यर्थी जो स्‍नातक की परीक्षा अंतिम वर्ष में है, वह भी आवेदन कर सकते है. मुख्‍य परीक्षा के समय स्‍नातक की डिग्री होना आवश्‍यक हैं.

age limit for mppsc

गैर वर्दीधारी पदों के लिए 21 वर्ष पूर्ण, किन्‍तु 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये. वहीं वर्दीधारी पदों के लिए न्‍यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये. वहीं शासकीय कार्यालयों में कार्य कर रहे शासकीय सेवक 45 वर्ष तक की आयु तक आवेदन कर सकते है. एससी/एसटी के आवेदक को आयु में 5 साल की छूट दी गई है. ओबीसी के आवेदकों को 3 साल की आयु में छूट दी गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जायेगी. अधिवार्षिकी आयु 62 वर्ष निर्धारित है.

Physical Standards for Uniformed Posts-

गृह विभाग, आबकारी विभाग, वाणिज्‍य कर विभाग, परिवहन विभाग के लिए शारीरिक मापदंड इस प्रकार रहेगा. पुरूषों की उंचाई 168 सेमी, सीना 84 बिना फुलाए और फुलाकर 89 सेमी. मांगा गया है. महिला आवेदकों के लिए उंचाई 155 सेमी. मांगी गई है.

Eligibility For mppsc Exam

राज्‍य सेवा परीक्षा 2021 के लिए स्‍नातक या स्‍नातक परीक्षा के अंतिम वर्ष वाले अभ्‍यर्थी पात्र है. अभ्‍यर्थियों को मप्र के रोजगार पंजीयन कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्‍यक है.

Assistant Forest Guard Salary

राज्‍य शासन के द्वारा सहायक वनसंरक्षक के पद के लिए सातवें वेतनमान के अनुसार 56100-177500 वेतनमान दिया जायेगा.

Educational Qualification for Assistant Forest Conservator

राज्‍य वन सेवा परीक्षा (State Forest Service Exam 2021) के लिए विज्ञान विषय से स्‍नातक या इंजीनियरिंग में स्‍नातक आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्‍यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन का अध्‍यन अवश्‍य करें.

Age Limit for Assistant Forest Conservator

सहायक वन संरक्षक के पद के लिए आयु सीमा न्‍यूनतम 21 वर्ष और अधिकत‍म 40 वर्ष निर्धारित है.

Forest Guard/Project Areakeeper Salary

राज्‍य शासन के द्वारा वनक्षेत्रपाल के पद के लिए 36200-11800  वेतनमान दिया जायेगा.

Educational Qualification for Forest Guard/Project Zonekeeper-

इस पद के लिए विज्ञान/यांत्रिकी/कृषि में स्‍नातक होना आवश्‍यक है. अर्हता के लिए एक बार नोटिफ‍िकेशन का अध्‍यन अवश्‍य करे. 

age limit for forest guard-

वन क्षेत्रपाल के लिए आयु सीमा न्‍यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये. 

Physical Standards for State Forest Service

पुरूष आवेदक (अनारक्षित/अनुसुचित जाति/ओबीसी) के लिए उंचाई 163 से.मी. और महिला आवेदक के लिए उंचाई 150 से.मी. होना चाहिये. वहीं एसटी के पुरूष आवेदक के लिए उंचाई 152 और महिला आवेदक के लिए उंचाई 145 से.मी. होना चाहिये.पुरूष आवेदक के लिए सीने की परिधि 79 से.मी. और महिला आवेदक के लिए 74 से.मी. होना चाहिये. 

>>How many attempts are there for mppsc -MPPSC attempt limit-MPPSC attempts for general category 2022

एमपीपीएससी में अटैम्‍प्‍टस की कोई लिमिटस नहीं है. 21 वर्ष से 40 वर्ष तक आप एमपीपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं. यूपीएससी की तरह एमपीपीएससी में अटैम्‍प्‍टस की कोई लिमिट नहीं हैं. 

>>Who is eligible for Mppsc exam? MPPSC eligibility;MPPSC eligibility criteria 2022

जो भी भारत का नागरिक है और वह 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो और 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं हो, कम से कम स्‍नातक की परीक्षा पास हो, वह एमपीपीएससी की परीक्षा देने के लिए पात्रता रखता हैं.

>>Can 20 year old apply for Mppsc?

एमपीपीएससी की परीक्षा में आवेदन के लिए 21 वर्ष की आयु मांगी जाती है. अगर आप 21 वे वर्ष में प्रवेश कर गए हैं, तो आप आवेदन कर सकते हैं. आयु के संबंध में पात्रता के लिए आप एमपीपीएससी की ऑफ‍िशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

>>mppsc ke liye age limit

एमपीपीएससी के लिए एज लिमिट 21 वर्ष न्‍यूनतम और अधिकत‍म 40 वर्ष

>>MPPSC age limit 40 years

40 वर्ष तक की आयु के लोग एमपीपीएससी की परीक्षा दे सकते है. इससे अधिक आयु के लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं. महिलाएं 43 वर्ष तक आवेदन कर सकती है, इसके अलावा मप्र में शासकीय सेवाओं में नियुक्‍त कर्मचारी भी 45 वर्ष तक आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन जरूर पढे…

>>MPPSC age limit 2022

एमपीपीएससी के लिए एज लिमिट 21 वर्ष न्‍यूनतम और अधिकत‍म 40 वर्ष

>>MPPSC age limit General-age limit for mppsc for female-

एमपीपीएससी के लिए एज लिमिट सामान्‍य श्रेणी के लिए-  21 वर्ष न्‍यूनतम और अधिकत‍म 40 वर्ष, वर्दीधारी पदों के लिए सामान्‍य श्रेणी के आवेदकों के लिए- 21 वर्ष न्‍यूनतम और अधिकत‍म 40 वर्ष

>>MPPSC age limit 2022

एमपीपीएससी के लिए एज लिमिट 21 वर्ष न्‍यूनतम और अधिकत‍म 40 वर्ष

>>MPPSC age limit for SC

एमपीपीएससी में एससी कैटेगरी के युवाओं को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाती है, वह 45 वर्ष तक की आयु तक आवेदन कर सकते हैं.

>>MPPSC age limit for DSP;MPPSC DSP age limit 2022

डीएसपी का पद वर्दीधारी के अंतर्गत आता है. न्‍यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 33 वर्ष तक युवा ही डीएसपी बन सकते हैं. एससी/एसटी के आवेदकों को 5 वर्ष, ओबीसी के युवाओं के लिए 3 वर्ष और महिला आवेदकों को 3 वर्ष आयु में छूट मिलती है. आयु में छूट के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन का अध्‍यन कर सकते हैं.

>>MPPSC age limit for OBC

एमपीपीएससी में ओबीसी कैटेगरी के युवा न्‍यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं. ओबीसी में क्रीमीलियर के आवेदक को आयु में छूट नहीं मिलती है.वर्दीधारी पदों में अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित है.

>>MPPSC DSP height

पुरूषों की उंचाई 168 सेमी, सीना 84 बिना फुलाए और फुलाकर 89 सेमी. मांगा गया है. महिला आवेदकों के लिए उंचाई 155 सेमी. मांगी गई है. एससी/एसटी और महिला आवेदक को उंचाई में छूट मिलती है, नोटिफ‍िकेशन देखें…

>>mppsc age limit for deputy collector-

सामान्‍य श्रेणी के युवा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष की आयु तक  डिप्टी कलेक्टर बन सकते है. एससी/एसटी/ओबीसी/विकलांंग आवेदकों को आयु में नियमानुसार छूट मिलती है.  

>>Non uniformed posts in MPPSC

  • डिप्‍टी कलेक्‍टर
  • जिला पंजीयक
  • सहायक संचालक स्‍कूल शिक्षा
  • सहायक आयुक्‍त सहकारिता
  • श्रम अधिकारी, श्रम विभाग
  • सीएमओ नगर पालिका
  • सीईओ जनपद
  • विकास खंड अधिकारी
  • तहसीलदार
  • नायब तहसीलदार
  • लेखा सेवा अधिकारी
  • सहायक संचालक , जनसंपर्क

>>MPPSC age limit for female

मप्र की मूल निवासी महिला आवेदक 43 वर्ष तक की आयु तक आवेदन कर सकती हैं. महिला आवेदक की न्‍यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है.

 

About the author

Bhaskar Jobs

2 Comments

    • वर्ष 2023 के लिए केवल एक बार आयुसीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है. सभी वर्गों को 3 वर्ष की छूट दी गई है.

Leave a Comment